CTET SST Mock Test Paper 05

11

CTET SST MOCK TEST PAPER 005

03-02-2023 SST Question Paper (Evening Shift)

1 / 30

The architectural style of intersecting arches in high ceiling roof is common between:
ऊँची भीतरी छत में प्रतिच्छेदी मेहराबों वाली वास्तुकला की यह शेली ______ के बीच समान हैं:

2 / 30

Which of the following statements on Jyotirao Phule are correct?
(A) Phule studied in Christian missionary schools.
(B) He countered Brahman's claims of superiority.
(C) He said that Aryans were foreigners.

(D) He was critical of anti-colonial nationalisın of his times.

(E) He dedicated his book Gulamgiri to anti- apartheid struggle of South Africa.
Choose the correct option.

निम्नलिखित में से ज्योतिराव फूले पर कोन से कथन सही हैं?
(A) फूले ने ईसाई मिशनरी स्कूलों में पढ़ाई की थी।
(B) उन्होंने ब्राह्मणों के श्रेष्ठ होने के दावों पर खुलकर हमला किया था।

(C) उन्होंने कहा कि आर्य विदेशी थे।
(D) वह अपने समय के उपनिवेशवाद-विरोधी राष्ट्रवाद के आलोचक थे।
(E) उन्होंने अपनी किताब 'गुलामगीरी' दक्षिण- अफ्रीका के रंगभेद विरोधी संघर्ष को समर्पित किया।
सही विकल्प का चयन कीजिएः

3 / 30

If you are at 0º latitude, you would be standing on the _____

अगर आप 0º अक्षांश पर हैं तो आप _____ पर खड़े होंगे।

4 / 30

Which of the following statements is correct about Rajya Sabha?
( A) Twelve (12) members of Rajya Sabha are nominated by the Prime Minister.
(B) The Rajya Sabha members are elected by the members of legilative assembiles of various states.
(C) It funcitons primarily as the representative of the states in the Parliament.
(D) It plays a role in reviewing and altering laws initiated by the Lok Sabha.
राज्यसभा के विषय में निम्नलिखित में से कोन से कथन सही हैं?
(A) राज्यसभा के 12 सदस्य प्रधानमंत्री द्वारा नामांकित किए जाते हैं।
(B) राज्यसभा के सदस्य का चुनाव विभिन्न राज्यों के विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य करते हैं।
(C) यह मुख्यतः संसद में राज्यों के प्रतिनिधियों के रूप में कार्य करती है।
(D) इसकी लोकसभा द्वारा प्रवर्तित नियमों की पुनरावृत्ति एवं परिवर्तन में भूमिका है।

5 / 30

Consider the following statements about air pressure and choose the appropriate option.
(A) Air above us presses us with a great force on our bodies, however we don't even feel it.
(B) Air presses us forın all directions and out body exerts a counter pressure.
वायु दाब के बारे में दिए गए कथनों को पढ़िए तथा उपयुक्त विकल्प का चुनाव कीजिए।
(A) वायु हमारे शरीर पर उच्च दाब के साथ बल लगाती है किन्तु हम इसका अनुभव नहीं करते हैं।
(B) वायु का दाब हमारे ऊपर सभी दिशाओं से लगता हे, ओर हमारा शरीर विपरीत बल लगाता है।

6 / 30

There are four domains of the natural environment. Two are Atmosphere and Biosphere. The other two are:

प्राकृतिक पर्यावरण के चार क्षेत्र हैं। इनमें से दो वायुमंडल ओर जेवमंडल हैं। बाकि दोनों हैं:

7 / 30

"Widows, young women who are differently abled, nuns, mothers of courtesans, retired women servants of the king, women who have retired from service in temples, any be used for processing wool, bark, cotton, hemp and flax". This guideline on spinning and weaving workshops is described in which of the following texts?

"ऊन, पेड़ों की छाल, कपास, पटुआ तथा सन को तैयार करने के काम में विधवाओं, सक्षम अक्षम महिलाओं, भिक्षुणियों, वृद्धों, वेश्याओं, राजा की अवकाश प्राप्त दासियों, सेविकाओं, और अवकाश प्राप्त देवदासियों को लगाया जा सकता है" यह कताई-बुनाई कारखानों पर दिये गए निर्देश, निम्नलिखित में से किस ग्रंथ में वर्णित है?

8 / 30

In the context of Permanent settlement of Colonial  India, which of the following statements is correct?

ओपनिवेशिक भारत के स्थायी बंदोबस्त के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कोन से कथन सही हैं?

(A) In 1793, Thomas Munro introduced the Permanent Settlements in Bengal.

1793 में थॉमस मुनरों ने बंगाल प्रांत में स्थायी बंदोबस्त की शुरूआत की।

(B) Under Permanent settlement, the rajas and taluqdars were recognized as Zamindars.

इसके है। तहत राजाओं और तालुकादारों को जमींदार के रूप में मान्यता दी गई।

(C) Zamindars were given the rights to collect rent from the peasants.

जमींदारों को किसानों से लगान वसूल करने का अधिकार दिया गया।

9 / 30

Which of the following statement is/are true?
(A) Panch is also known as ward member under a panchayat area.
(B) All the members of Gram Sabha elect a Panchayat President.
(C) The Gram Sabha is a meeting of all adults who live in a an area covered by a Panchayat.
Choose the correct option.
निम्न में से कोन सा/से कथन सही हैं?
(A) पंच को पंचायत क्षेत्र के वार्ड सदस्य के नाम से भी जाना जाता है।
(B) ग्राम सभा के सभी सदस्य मिलकर पंचायत मुखिया को चुनते हैं।
(C) ग्राम सभा एक पंचायत के क्षेत्र में रहने वाले सभी वयस्कों की सभा होती है।
सही विकल्प का चुनाव कीजिए।

10 / 30

Consider the following statements and choose the correct option.
(A) In 1950 the Indian governennt set up a planning commission to help design and execute suitable policies for economic development.
(B) In 1956, the Second five year plan was formulated which strongly focused on agriculture and put emphasis on consumer goods industries.

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें ओर सही विकल्प का चयन करें।

(A) 1950 में भारत सरकार ने आर्थिक विकास के लिए नीतियाँ बनाने ओर उनको लागू करने के लिए एक 'योजना आयोग' का गठन किया।
(B) 1956 में दूसरी पंचवर्षीय योजना तैयार की गई जिसमे कृषि तथा उपभोक्ता वस्तु उद्योगों पर पर्याप्त जोर दिया गया।

11 / 30

Fill in the blank with the correct option.
The Prairies are ___
रिक्त स्थान को सही विकल्प से भरें।
प्रेअरी हे _______ |

12 / 30

Consider the following Assertion (A) and Reason (R) and choose the correct option.
Assertion (A): 'Hanters and gatherers, moved from place to place'.

Reason (R): 'Depletion of plant and animal resources in an area is possible'.
Choose the correct option.
निम्नलिखित में कथन (A) और कारण (R) पर विचार करें: ओर सही विकल्प का चयन करें-
कथन (A) : आखेटक और खाद्य संग्राहक लोक एक जगह से दूसरी जगह पर घूमते रहते थे।
कारण (R) : किसी इलाके में पोधों और जानवरों जैसे संसाधनों का खत्म होना संभव है।
सही विकल्प का चयन करें।

13 / 30

Which of the following is/are true about William Adam?
( i) William Adam was a Scottish Missionary.
(ii) He was a British administrator.
( iii) He had been asked by the company to report on the progress of education in verncular schools.
(iv) He toured the districts of Bengal and Bihar to report on vernacular schools.
Choose the correct option:
विलियम एडम के संदर्भ में निम्नलिखित में से कोन सा/से सही है/हैं?
(i) विलियम एडम एक स्कॉटिश प्रचारक थे।

(ii) वह एक अंग्रेजी शासक थे।
(iii) कंपनी ने उन्हें देशी स्कूलों में शिक्षा की प्रगति पर रिपोर्ट तैयार करने का जिम्मा सौंपा था।
( iv) उन्होंने बंगाल ओर बिहार के जिलों के देशी स्कूलों पर रिपोर्ट बनाने के लिये भ्रमण किया।
सही विकल्प का चयन करें।

14 / 30

The strategy adopted by Ishwarchandra Vidyasagar to challenge a social evil was the following:
(A) referring to western ideas
(B) looking for supportive superstitions
(C) finding a verse or sentence in ancient texts.

Choose the correct option.

किसी भी सामाजिक बुराई को चुनोती देने के लिए ईश्वरचंद्र विद्यासागर द्वारा अपनाई गई रणनीति निम्न प्रकार से थीः
(A) पश्चिमी विचारों का हवाला देना
(B) समर्थन देने वाले अन्धविश्वास को खोजना
(C) प्राचीन ग्रंथों मे श्लोक या वाक्यों को ढूँढना।
सही विकल्प का चयन करें।

15 / 30

Which of the following movements/agitation was/were the part of Gandhi's Non-Cooperation movement?
(i) Patidar peasants movement in Kheda,Guajarat.
(ii) Akali agitation in Punjab against corrupt mahants
(iii) Salt - Satyagraha in Gujarat
(iv) Forest Satytagraha by tribals and poor peasants of Guntur district of Andhra Pradesh
Choose the correct answer.

निम्नलिखित में से कोन से आन्दोलन गांधी जी के असहयोग आन्दोलन के हिस्सा थे?
(i ) खेड़ा, गुजरात के पाटीदार किसान आन्दोलन
(ii) पंजाब के घूसखोर महन्तों के खिलाफ अकाली आन्दोलन
(iii) गुजरात में नमक सात्याग्रह
(iv) आन्ध्र प्रदेश में गुंटूर जिले के गरीब किसान ओर जनजातियों द्वारा 'वन सात्याग्रह' निम्नलिखित में से सही उत्तर को चुनें।

16 / 30

By the seventh century, the following political developments emerged in the Indian subcontinent:
(A) Big landlords and warrior chiefs could become kings.
(B) Brahmanas gave up their traditional
professions and took up arins. Choose the correct option.
सातवीं सदी के आते-आते, भारतीय उपमहाद्वीप में निम्नलिखित राजनीतिक बदलाव अस्तित्व में आ चुके थे।
(A) बड़े भूस्वामी ओर योद्धा-सरदार राजा बन सकते थे।

(B) ब्राह्मणों ने अपने परंपरागत पेशे को छोड़कर शस्त्र उठा लिए।

सही विकल्प का चयन करें-

17 / 30

Fixing someone into an image is called _______.
किसी को एक छवि में बाँधने का अर्थ हे _____|

18 / 30

Which of the following is true about Tropical Rain forest?

(A) These forest are called evergreen forests.
(B) The trees in these forests shed their leaves at different times of the year.
( C) Sal, Teak and Shisham are important trees of these forests. (D) These forests are called monsoon forests.

Choose the correct option.
निम्नलिखित में से कोन उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन के बारे में सही है?
(A) इन्हें सदाबहार वन कहा जाता है।
(B) इन वनों में वृक्ष अलग-अलग समय में अपनी पत्तियाँ गिराते हैं।
(C) इन वनों में पाए जाने वाले महत्वपूर्ण वृक्ष साल, सागोन ओर शीशम हैं।
(D) इन वनों को मानसून वन भी कहते हैं।
सही विकल्प का चयन करें।

19 / 30

Consider the following statements on 18th century India and choose the correct option.

Statement (A): Craft and commerce underwent major changes as merchants and artisans were moved to 'black towns' by the European companies in the 18th century. The 'black' referred to native
Statement (B): traders and craft persons, who lived in places like Fort St. George and Fort St. William.

शताब्दी भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों18वीं पर विचार करें ओर सही विकल्प का चयन करें।
कथन (A) : अठारहवीं शताब्दी में शिल्प और वाणिज्य में बड़े-बड़े परिवर्तन आए, जब व्यापारी और कारीगर यूरोपीय कंपनियों द्वारा स्थापित "ब्लैक टाउन्स" में स्थानांतरित हो गए।

कथन (B) : 'ब्लैक' देसी व्यापारियों और शिल्पकारों को कहा गया है जो फोर्ट सेंट जॉर्ज और फोर्ट सेंट विलियम जैसी जगहों पर रहते थे।

20 / 30

Consider the following Assertion (A) and Reason (R) about equality:
(A) People's struggle and positive actions by the government are necessary to make equality a reality.
(R) Equality is a value that we have to keep striving for and not something that will happen automatically.
Choose the correct option.
समानता के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों (A) एवं कारणों (R) को पढ़ें।
कथन (A) : समानता एक वास्तविकता बने, इसके लिए लोगों के संघर्ष और सरकार द्वारा सकारात्मक कदम उठाए जाने की बहुत आवश्यकता है।
कारण (R) : समानता वह मूल्य है जिसके लिए हमें निरंतर संघर्ष करते रहना होगा, यह स्वतः नहीं होगा।
सही विकल्प का चयन कीजिए।

21 / 30

Which of the following is/are true about Amazon basin?
(A) The river Nile flows through this region.
(B) Both days and nights weather alınost equally hot and humid here.
(C) At night the temperature goes down but the humidity remains high.
Choose the correct option.
अमेजन बेसिन के बारे में निम्न में से कोन सा/से सही हैं?
(A) नील नदी इस प्रदेश से होकर बहती है।
(B) यहाँ का मोसम दिन एवं रात दोनों में ही समान रूप से गर्म एवं आर्द्र होता है।
(C) रात के समय तापमान थोड़ा कम हो जाता है लेकिन आर्द्रता उच्च बनी रहती है।
सही विकल्प का चयन करें।

22 / 30

If it is 10:00 am at 60° West longitude, what will be the time at Greenwich?

यदि 60° पश्चिम देशांतर पर 10:00 पूर्वाह्न हैं, तो ग्रीन विच पर क्या समय होगा?

23 / 30

Consider the following statements about international date line and choose the correct option.

(A) International date line is an imaginary line.

(B) International date line passes through Pacific Ocean.
अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा सही विकल्प का चुनाव कीजिए:
(A) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा एक काल्पनिक रेखा है।

(B) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा प्रशांत महासागर से होकर गुजरती है।

24 / 30

Which of the following is/are factors that cause veriation in amount of insolation on earth?
(A) the rotatioin of the earth on its axis.
(B) the angle of inclination of the Sun's rays.
(C) the length of the day.
Choose the correct option.
पृथ्वी पर आतपन की मात्रा में भिन्नता का/के, निम्नलिखित में से क्या कारण हैं?
(A) पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूमना
(B) सूर्य की किरणों का नति कोण
(C) दिन की अवधि
सही विकल्प का चयन करें।

25 / 30

To depict planet sizes correstly in a role play on the solar system a teacher selects two students of the same height and weight. Which of the following two planets could they be enacting?

एक 'रोल प्ले' (नाटक) में सोर मंडल के ग्रहों को सही आकार में दर्शाने के लिये, एक शिक्षक दो समान कद ओर वजन के छात्रों को चुनता हैं। निम्नलिखित में से कोन से दो ग्रहों का अभिनव वे कर सकते हैं?

26 / 30

The 'Swadeshi Movement' after the division of Bengal in 1905, was also known as 'Vandemataram Movement' in which part of India?

1905 के बंगाल विभाजन के बाद के 'स्वदेशी आन्दोलन' को भारत के किस क्षेत्र में 'वन्दे मातरम्' आन्दोलन के नाम से जाना गया?

27 / 30

Consider the following statement and choose the correct option.

Statement I: 7th century onwards rulers often tried to demonstrate their power and resources by building large temples.
Statement II: During 10th and 11th centuary when rulers attacked one another's kingdoms, they chose to larget temples.

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सही विकल्प का चयन करें।
कथन (I) : सातवीं शताब्दी से शासकों ने बड़े मंदिरों का निर्माण करवा कर भी अपनी सत्ता और संसाधनों का प्रदर्शन करने का प्रयास किया।

कथन (II) :दसवीं और ग्यारहवीं शताब्दी के दौरान शासक एक-दूसरे के राज्यों पर आक्रमण करते थे तो मंदिरों को अपना निशाना बनाते थे।

28 / 30

Choose the most appropriate option.
Change in the land use pattern leads to cultural changes i.e society because it _____.
सबसे उचित विकल्प का चयन करें :
भूमि उपयोग में परिवर्तन हमारे समाज में सांस्कृतिक परिवर्तनों के बढ़ावा देती हैं क्योंकिः

29 / 30

Consider the following statements.
(A) Rock is an aggregate of one or more minerals with definite composition of constituent minerals.
(B) Minerals are created by natural process without any human interference.
Choose the correct option.
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
(A) शेल खनिज अवयवों के निश्चित संघटन वाले एक या एक से अधिक खनिजों का एक समूहन है।
(B) खनिज बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के, प्राकृतिक प्रक्रियाओं द्वारा निर्मित होते हैं।

30 / 30

Which of the following factors leads to shortness in supply of fresh water?
(A) Increasing urbanization
(B) Rising standards of living
(C) Generating electricity through reservoir of dams
(D) Rising demands of food and cash crops
Choose the correct options:
निम्नलिखित में से अलवणीय जल की आपूर्ति की कमी के मुख्य कारक हैं:
(A) बढ़ता नगरीकरण
(B) बेहतर होता जीवन स्तर
(C) बाँधों के जलाशयों के माध्यम से विद्युत उत्पादन
(D) भोजन ओर नकदी फसलों की बढ़ती माँग
सही विकल्प का चयन करें:

Your score is

The average score is 34%

0%

CTET SST Mock Test Paper

SST Mock TEST Paper 03Click Here
Science Mock Test Paper 002Click here
CDP Mock test PaperClick here
English Mock test PaperClick here
Hindi language Mock test PaperClick here
EVS Mock Test PaperClick here
Math Mock TestClick here

Previous all subject mock testClick here

Join CTET WhatsApp GroupClick here
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment