CTET EVS MOCK TEST PAPER 010

111

CTET EVS Mock Test Paper 010

06/01/2022 CTET EVS Question Paper (Morning Shift)

1 / 29

22. संज्ञानात्मक बाधित विद्यार्थियों को पर्यावरण अध्ययन पढ़ाने की कौन-सी युक्ति सर्वाधिक उपयुक्त है

2 / 29

सतत् एवं समग्र मूल्याँकन में 'समग्र' शब्द संबंधित हैः

3 / 29

हमारे देश में ऐसे गाँव हैं जहाँ के ग्रामवासी अत्यधिक वर्षा होने के कारण अपने घरों को बांस के खंभों पर ज़मीन से 10 से 12 फीट (3 से 3.5 मीटर) ऊँचाई पर बनाते हैं। इन घरों को अंदर से लकड़ी का ही बनाया जाता है। ये गाँव कहाँ होने चाहिए?

4 / 29

प्रसिद्ध भारतीय त्योहारों- होली और दीपावली के विषय में नीचे दिए गए कथनों में से सही कथन को चुनिए-

5 / 29

एक ऐसा नाच है जिसमें जमीन पर बांस की डंडी लेकर दो-दो लोगों की जोड़ी आमने-सामने बैठती है। ढोल की ताल पर डंडियों को ज़मीन पर पीटते हैं तथा ताल के अनुसार डंडियों के बीच लोग एक कतार में खड़े होकर कूदते हैं और नाचते हैं। इस नाच का नाम तथा उस राज्य का नाम जहाँ के लोग इसे नाचते हैं क्रमशः क्या हैं?

6 / 29

पर्यावरण अध्ययन की संकल्पनाओं को प्राथमिक स्तर पर प्रस्तुत करने का उपागम ऐसा है कि विद्यार्थियों को भोजन, आश्रय इत्यादि के विषय में ज्ञात करने के लिए अपने परिवार और समुदाय के सदस्यों से परामर्श लेना पड़ता है। इसका कारण है-

7 / 29

उस खेत की मृदा के विषय में विचार कीजिए जिसमें कोई किसान रासायनिक उर्वरकों और पीड़क नाशियों (कीटनाशकों) का अधिकाधिक उपयोग करके अपने खेतों में बार-बार धान की फसल उगा रहा है। आपके विचार से उसके इस व्यवहार से उसके खेतों की मृदा-

8 / 29

कक्षा V की पाठ्यपुस्तक में छपे गोलकोण्डा किले के मानचित्र में 1 cm ज़मीन पर 110m की दूरी को दर्शाता है। इस मानचित्र में फ़तेह दरवाज़े और बंजारा दरवाजे के बीच की दूरी 14.2 cm है। ज़मीन पर इन दोनों दरवाज़ों के बीच कम-से-कम दूरी होगी-

9 / 29

शीला ने कक्षा-III के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए उपप्रकरण 'पशु' लिया। निम्न में से कौन-से प्रकरण उनके अधिगम के विस्तार के लिए लाभदायी होंगे:

10 / 29

'रेगिस्तानी' ओक के विषय में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए:

  1. यह वृक्ष लगभग किसी सामान्य कक्षा के कमरे की जम दीवार की ऊँचाई तक बढ़ता है।
  2. यह वृक्ष अबू धाबी में पाया जाता है।
  3. इस वृक्ष के तने में जल एकत्र होता है। स्थानीय लोगों को जब आवश्यकता होती है तो पाइप से जल निकालकर पीते हैं।
  4. इस वृक्ष की जड़ें वृक्ष की ऊँचाई की लगभग 30 गुनी गहराई तक नीचे ज़मीन में भीतर जाती हैं, जब तक जल तक न पहुँच जाएँ।
  5. इस वृक्ष की बहुत सी शाखाएँ होती हैं जिन पर घने पत्ते लगे होते हैं।

11 / 29

जल से संबंधित त्योहारों को समुदायों द्वारा मनाने को ज्ञात करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त युक्ति कौन-सी है?

12 / 29

कक्षा । तथा II में पर्यावरण अध्ययन की कोई पाठ्यपुस्तकें क्यों नहीं हैं।

13 / 29

नीचे दिए गए हमारे देश के किस राज्य केंद्र शासित प्रदेश के अधिकांश सामान्य लोगों को नारियल डली हुई किसी भी करी के साथ उबला हुआ टैपिओका खाना सबसे अच्छा लगता है?

14 / 29

तीनों राज्यों का ऐसा समूह, जिनके किसी किनारे पर अरब सागर है, कौन-सा है?

15 / 29

पर्यावरण अध्ययन के सीखने के आकलन का एक उदाहरण कौन-सा है?

16 / 29

संसार की पाँचवी और भारत की पहली ऐसी महिला जिन्होनें माउंट एवरेस्ट की चोटी पर कदम रखा, का नाम है-

17 / 29

एक प्राणी उद्यान में जाने पर, पर्यावरण अध्ययन की शिक्षिका ने अपने विद्यार्थियों से प्राणी उद्यान के जानवरों की खाने की आदतों, उनके देश, बाहरी लक्षणों जैसे- आकार, रंग, बाल इत्यादि को खोजने के लिए कहा। इस क्रियाकलाप के द्वारा वह किन प्रक्रिया कौशलों को विकसित कर रही है?

18 / 29

पर्यावरण अध्ययन (एन.ई.पी. 2020) में अनुभवात्मक सीखने में वृद्धि के लिए शिक्षणशास्त्रीय अभ्यासों का चुनाव कीजिए।

  1. पर्यावरण अध्ययन की चुनिंदा अवधारणाओं पर ध्यान केन्द्रित करना.
  2. पर्यावरण अध्ययन के शिक्षण में कला का एकीकरण करना
  3. पर्यावरण अध्ययन के शिक्षण में कहानी कहने का एकीकरण करना

19 / 29

कोई छात्र A पर है और B पर पहुँचना चाहता है। इसके लिए वह पहले O पर जाता है जो A के ठीक उत्तर में 90m दूरी पर है और फिर वह O से B पर ठीक पश्चिम दिशा में 120m दूरी तय करने पहुँचता है। A की B से कम-से-कम दूरी और B के सापेक्ष A की दिशा क्रमशः क्या है?

20 / 29

निम्नलिखित में से स्लॉथ के बारे में सही कथन चुनिए|

21 / 29

पर्यावरण अध्ययन में गृह अधिविन्यास का उद्देश्य है-

22 / 29

पर्यावरण अध्ययन के आकलन में एक शिक्षक कौन- से उच्च स्तरीय चिंतन वाले प्रश्न का चुनाव करेंगे?

23 / 29

सर्दियों में ऊनी वस्त्र हमें गरम रखते हैं। ऊन के ऊष्मा रोधी होने का कारण है-

24 / 29

निम्न में से कौन सामाजिक-सांस्कृतिक वातावरण का उदाहरण है?

25 / 29

मडगाँव से नागरकोइल के बीच की दूरी लगभग 1134 किलोमीटर है। यदि इस दूरी को कोई रेलगाड़ी 21 घंटे में तय करती है, तो इन दोनों शहरों के रेलवे स्टेशनों के बीच रेलगाड़ी की औसत चाल मीटर प्रति सेकण्ड में है-

26 / 29

बिहार राज्य के लोगों के लिये मधुमक्खी पालन की प्रक्रिया शुरू करने का सर्वोत्तम समय कौन-सा होता है?

27 / 29

मानव पोषण के सन्दर्भ में स्वांगीकरण का अर्थ है-

28 / 29

पाठ योजना में ई.वी.एस. की विषय-वस्तु के विश्लेषण हेतु निम्न में से कौन-सा आवश्यक चरण है?

29 / 29

आठ (8) विद्यार्थियों के 5 समूह में से प्रत्येक समूह ने वन्य जीवों के संरक्षण के लिए लघुनाटिका प्रस्तुत की। उनके पर्यावरण अध्ययन की अवधारणाओं की समझ और सृजनात्मक अभिव्यक्ति का सर्वाधिक उपयुक्त आकलन किया जा सकता है-

Your score is

The average score is 46%

0%

Previous CTET EVS Mock Test Paper 2024

Previous mock test Paper (All subject )Click here

Join WhatApp Group

Join WhatsApp ChannelCkick here
Join Telegram GroupClick here
Join CTET WhatsApp GroupClick here
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment