SSC Stenographer Syllabus in hindi [ Download PDF ]

अगर आप ssc stenographer Syllabus in hindi या English का Pdf Download कर सकते है ।

Staff Selection Commision द्वारा SSC Stenographer के लिये आवेदन मांगे गए है । इसकी तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस 2023 की जानकारी अच्छे से होनी चाहिए ।

EducationCareerZone.com की ओर से इस लेख में SSC Stenographer Syllabus 2023 को विस्तार से समझाया है । साथ ही इस लेख में SSC Exam Pattern और Selection Process के बारे में भी जानेंगे ।

SSC Stenographer Syllabus Details in hindi 2023

संस्थास्टाफ सिलेक्शन कमीशन
फॉर्म अप्लाई मोडऑनलाइन
परीक्षा का मोडऑनलाइन
चयन प्रक्रिया3 चरणों मे
शैक्षिक योग्यताकम से कम 12th पास
SSC Steno Syllabus 2023

अब SSC Stenographer exam syllabus में मुख्यतः तीन विषयों को शामिल किया गया है । आइये एक एक करके सभी को विस्तार से समझते है ।

SSC Stenographer General intelligence and Reasoning

  • Analogies
  • similarities and differences
  • Problem solving
  • Analysis
  • Judgement
  • disiusion making
  • Discriminating
  • Observation
  • Relationship Concepts
  • Arithmetical reasoning
  • Verbal and figure Classification
  • Arithmetical number series
  • Non verbal series

SSC Stenographer General Awareness Syllabus

  • खेल
  • भारत का इतिहास , भूगोल
  • भारत की अर्थव्यवस्था
  • भारत का सांविधान
  • भारत के पड़ोसी देशों से राजनीतिक संबंध , इतिहास और भूगोलिक जानकरी
  • पड़ोसी देशो से सभ्यता संस्कृति
  • वैज्ञानिक खोज
  • प्रतिदिन घटित घटनाओं के प्रश्न

SSC Stenographer English Syllabus

  • Vocabulary
  • Sentence Structure
  • Synonyms & antonyms

SSC Stenographer Syllabus 2023 PDF Download in Hindi

एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस 2022 पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दिया गया उस पर क्लिक करके डाउनलोड करें सकते हैं ।

Download pdf SSC stenographer Syllabus in hindiClick here

अब हम ssc stenographer के चयन प्रक्रिया और एग्जाम पैटर्न के बारे में जान लेते है ।

SSC Stenographer Selection process

ssc steno 2023 की चयन प्रक्रिया तीन चरणों मे पूरी की जाती है ।

  1. CBT (Computer based test )
  2. Skill Test
  3. Document verification

#1 Ssc steno exam में minimum qualification marks लाना होता है । UR के लिए 30% OBC/EWS के लिए 25% और SC / ST के लिए 20% रखा गया है ।

#2 SSC Stenographer Skill test ले लिये अभ्यर्थियों के चयन मार्क्स के स्कोर के आधार पर Category wise किया जाता है ।

#3 किसी अभ्यर्थी का चयन उसके द्वारा पहले चॉइस के लिये किया गया है तो उससे दूसरे के लिये चयन नहीं किया जाता ।

#4 Ssc steno Skill test सिर्फ qualify nature होता है लेकिन टेस्ट देना जरूरी है । Category wise qualifying standard निर्धारित किया जाता है ।

#5 मेरिट लिस्ट SSC Stenographer written exam यानि ssc stenographer CBT के आधार पर ही बनाया जाता है ।

#6 SSC Stenographer merit list बनाने के बाद दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया होती है । इसके बाद पोस्ट के अनुसार ट्रेडिंग दिया जाता है ।

SSC Stenographer Exam Pattern in hindi

General Intelligence
&
Reasoning
50
General Awareness50
General English
And
Comprehension
100
SSC Stenographer question paper pattern
  • Ssc stenographer written exam में सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं जो बहु वैकल्पिक होते हैं ।
  • प्रत्येक एक प्रश्न के लिये एक अंक दीये जाते है । अगर प्रश्न का गलत जबाब देने पर प्राप्त अंक में से एक अंक काट लिये जाते है ।
  • सभी प्रश्न हिंदी और अग्रेजी भाषा मे होते है ।
  • प्रश्न पत्र 2 घंटा में हल करना होता है ।

SSC Stenographer Skill Test

PostSkill Test LanguageTime Duration
( in min )
Grade DEnglish50
Grade CEnglish40
Grade DHindi65
Grade CHindi55
SSC Stenographer skill test Syllabus in hindi

कौशल परीक्षा ( Skill Test ) Grade C के लिये प्रत्येक एक मिनट में 100 शब्दो में लिखना होता है । जबकि ssc steno Grade D के लिये प्रत्येक एक मिनट में 80 शब्दों में लिखी जाती है ।

क्या SSC Stenographer Syllabus pdf को hindi या English में download कर सकते है ?

हां इस लेख में आप एसएससी स्टेनोग्राफर का सिलेबस डाउनलोड कर सकते है ।

एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस में कितने विषय से प्रश्न पूछे जाते है ?

एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस में शामिल विषय जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग , जनरल अवेयरनेस और अंग्रेजी शामिल है ।

क्या एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा में गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग है?

हां , इसमे एक गलत जबाब के लिए .25 अंक प्राप्त अंको में से काट लिये जाते है ।

SSC Stenographer Tier-1 का परीक्षा कितने नंबर का होता है

SSC Stenographer tier-1 में 200 अंको का प्रश्न पूछे जाते है ।

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now