RRB NTPC syllabus 2024 pdf download in Hindi

RRB NTPC Syllabus 2024 : रेलवे NTPC Exam 2024 के CBT 1 और CBT 2 एग्जाम के Math , Reasoning और GS के सिलेबस का Pdf यहाँ से Download कर सकते हैं ।

RRB NTPC (Non Technical Popular Category ) परीक्षा की तैयरी करने वाले छात्रों को RRB NTPC Syllabus 2024 को समझना और सही तरीके से तैयारी करने बेहद जरूरी है । सिलेबस विद्यार्थियों के लिए एक गाइड की तरह काम करता हैं , जिससे परीक्षा की हर सेक्शन की तैयरी कर सकें ।

RRB NTPC notification 2024 syllabus

आवेदन करने की अंतिम तिथि14 अक्टूबर 2024
आयु सीमा18 – 36 वर्ष
कुल पदों की संख्या8113
परीक्षाऑनलाइन
प्रश्न के प्रकारवस्तुनिष्ठ

railway RRB NTPC syllabus 2024 : Topic wise Details

RRB NTPC 2024 के सिलेबस के विभिन्न विषयों को विस्तार से बताया गया है। इसे तीन मुख्य हिस्सों में बांटा गया है:

गणित (Mathematics): इसमें निम्नलिखित टॉपिक्स शामिल हैं:

  • संख्या पद्धति (Number System)
  • दशमलव (Decimals)
  • भिन्न (Fractions)
  • एल.सी.एम. (LCM) और एच.सी.एफ. (HCF)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • समय और कार्य (Time and Work)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and Compound Interest)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • प्रारंभिक बीजगणित (Elementary Algebra)
  • ज्यामिति और त्रिकोणमिति (Geometry and Trigonometry)
  • प्रारंभिक सांख्यिकी (Elementary Statistics)

सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति (General Intelligence and Reasoning):

  • सादृश्य (Analogies)
  • संख्या और वर्णमाला श्रृंखला (Completion of Number and Alphabetical Series)
  • कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and Decoding)
  • गणितीय संचालन (Mathematical Operations)
  • समानताएँ और भिन्नताएँ (Similarities and Differences)
  • संबंध (Relationships)
  • विश्लेषणात्मक तर्क (Analytical Reasoning)
  • अनुमेय (Syllogism)
  • वाक्य पुनर्व्यवस्था (Jumbling)
  • वेन आरेख (Venn Diagrams)
  • पहेली (Puzzle)
  • डाटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
  • निष्कर्ष पर कथन (Statement-Conclusion)
  • कार्य की दिशा का कथन (Statement-Courses of Action)
  • निर्णय लेना (Decision Making)
  • नक्शे और ग्राफ्स का व्याख्या (Interpretation of Graphs, Maps)

सामान्य जागरूकता (General Awareness):

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाएं (Current Events of National and International Importance)
  • खेल और खेलकूद (Games and Sports)
  • भारतीय कला और संस्कृति (Art and Culture of India)
  • भारतीय साहित्य (Indian Literature)
  • भारत के स्मारक और स्थान (Monuments and Places of India)
  • सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान (General Science and Life Science, up to 10th CBSE)
  • भारतीय इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम (History of India and Freedom Struggle)
  • भौतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल (Physical, Social, and Economic Geography of India and World)
  • भारतीय राजनीति और शासन (Indian Polity and Governance)
  • सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास (General Scientific and Technological Developments)
  • अंतरिक्ष और परमाणु कार्यक्रम (Space and Nuclear Program of India)
  • भारत और विश्व की अर्थव्यवस्था (Indian Economy and World)
  • प्रमुख सरकारी कार्यक्रम (Flagship Government Programs)
  • भारतीय वन्यजीवन और वनस्पतियाँ (Flora and Fauna of India)

यह सिलेबस बहुत विस्तृत है और परीक्षा की तैयारी के लिए एक मजबूत रणनीति की आवश्यकता होती है।

RRB NTPC CBT 1 Syllabus 2024

RRB NTPC CBT 1 Exam में 3 विषयों से प्रश्न पूछे जाते है । अकसर देखा गया है कि विद्यार्थी सिलेबस को लेकर असमंजस में रहते है । परीक्षा की तैयरी करने का पहला कदम सिलेबस को अच्छी तरह से समझना ।

विषयप्रश्नों की संख्या
गणित30
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति30
सामान्य जागरूकता40
कुल प्रश्नों की संख्या100

RRB NTPC CBT 1 Syllabus Pdf Download

MathClick Here
General Intelligence and ReasoningClick Here
General AwarenessClick Here

RRB NTPC CBT 2 Syllabus 2024

RRB NTPC Syllabus CBT 2 में CBT 1 के विषय ही होते है । इसमें अन्तर सिर्फ इतना होता है कि प्रश्न का लेवल cbt 1 से हाई होता है और प्रश्नों की संख्या में भी अन्तर होता है ।

विषयप्रश्नों की संख्या
गणित35
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति35
सामान्य जागरूकता50
कुल प्रश्नों की संख्या120

RRB NTPC CBT 2 Syllabus 2024 Pdf Download

Math Click Here
General Intelligence and ReasoningClick Here
General AwarenessClick Here
ntpc syllabus 2024 in hindi

निष्कर्ष
RRB NTPC 2024 की परीक्षा के लिए तैयारी करना कोई मुश्किल काम नहीं है, अगर आप सही दिशा में मेहनत करें। उपरोक्त चरणों का पालन करें और धैर्य के साथ अपनी तैयारी जारी रखें। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आत्मविश्वास बनाए रखें और मॉक टेस्ट के जरिए खुद को लगातार चुनौती दें। All the best!

rrb ntpc syllabus 2024 pdf download | rrb ntpc syllabus pdf download in hindi | rrb ntpc syllabus in hindi | rrb ntpc exam syllabus pdf download | rrb ntpc notification 2024 syllabus | rrb ntpc 2024 syllabus | railway ntpc syllabus 2024

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment