[2024] SSC CPO SI Syllabus in hindi and English pdf Download

आप SSC CPO SI Syllabus in hindi या English में pdf Download कर सकते है ।

SSC CPO SI की भर्ती प्रक्रिया कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जाती है । SSC CPO SI 2024 के लिये आवेदन मांगे गए है । इसके लिये अधिसूचना जारी कर दिया गया है । अतः अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

EducationCareerZone.com की ओर से इस लेख में SSC CPO SI Syllabus 2024 के बारे में विस्तार से समझाया है । साथ ही SSC CPO Exam Pattern और SSC CPO Selection Process के बारे में भी बताया गया है ।

SSC CPO SI Syllabus Details in hindi

परीक्षा कराने वाली संस्थाकर्मचारी चयन आयोग
आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन
परीक्षा का मोडऑनलाइन
चयन प्रक्रिया5 चरणों मे
शैक्षणिक योग्यताबैचलरडिग्री

एसएससी सीपीओ एसआई सिलेबस को विस्तार से समझने से पहले इसके ssc cpi si exam pattern और Selection process के बारे में जान लेते है ।

SSC CPO SI Selection Process in hindi

अगर आप एसएससी सीपीओ ऐसा के लिए आवेदन किया है तो आपको बताता चलूं की इसकी चयन प्रक्रिया 5 चरणों मे पूरी होती है । जो निम्लिखित है ।

  1. लिखित परीक्षा
  2. शारिरिक मानक परीक्षण
  3. लिखित परीक्षा पेपर 2
  4. चिकित्सा जाँच
  5. दस्तावेज सत्यापन

#SSC CPO SI Merit list बनाने से पहले Minimum qualification Marks लाना होता है दोनों पेपर में ।

#2 UR के लिए 30 % , OBC / EWS के लिए 25% और अन्य के लिए 20% लाना अनिवार्य है । इसमे बोनस के अंक नहीं होंगे शामिल ।

#3 Ex -servicemen को PET / PST देनी होती है ।

#4 SSC CPO SI paper 2 में उन्हीं उम्मीदवार को सहमिल किया जाता है जो PET/PST पास करते है ।

#5 किसी अभ्यर्थी का टाई होता है तो उस समय सबसे पहले उसके एसएससी सीपीओ एसआई पेपर 2 के अंक के आधार पर वरीयता तेरा दी जाएगी उसके बाद उसके जन्म तिथि के आधार पर उसके बाद अल्फाबेट के आधार पर किया जाता है ।

SSC CPO SI 2024 Exam Pattern In hindi

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि इसमें दो पेपर की परीक्षा होती है । अब हम जानते है कि किसमे एग्जाम का पैटर्न कैसा होता है ।

SSC CPO SI Exam Paper 1

विषयप्रश्नों की संख्या
सामान्य इंटेलिजेंस और रिजनिंग50
जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस50
क्वानटेटिव एप्टिट्यूड50
इंग्लिश कंप्रीहेंशन50
SSC CPO paper 1 Syllabus in hindi

SSC CPO SI Paper 2 Exam Pattern

SSC CPO SI Paper 2 एग्जाम में केवल एक ही विषय से 200 प्रश्न 200 अंको के मुझे जाते है । जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है । यह पेपर उन्ही अभ्यर्थियों दे सके है जो पेपर 1 क्वालीफाई किया हो ।

SSC CPO SI 2024 Syllabus in hindi

SSC CPO SI Written Exam Syllabus 2024 को बिस्तर से नीचे समझाया गया है । SSC CPO SI Syllabus pdf को hindi और English में Download करने का लिंक नीचे दिया गया है ।

SSC CPO SI General Intelligence Syllabus in hindi

इसमे मौखिक और गैर मौखिक दोनो प्रकार के प्रश्न सहमिल होंगे ।

  • संबध वर्गीकरण
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • भेदभाव
  • संबध
  • अवलोकन
  • समस्या समाधान
  • विश्लेषण
  • निर्णय
  • निर्णय लेना
  • दृश्य स्मृति
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • स्थानिक अभिविन्यास
  • अंकगणितीय तर्क और आलंकारिक वर्गीकरण

SSC CPO SI 2024 Reasoning Syllabus in hindi

  • किवड़िंग और डिकोडिंग
  • वेंन डायग्राम
  • कथन निष्कर्ष
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग
  • वोर्डबिल्डिं

SSC CPO SI 2024 General Knowledge and General Awareness in hindi

  • Daily Current affairs
  • भारत और उसके पड़ोसी देश के
    • इतिहास
    • संस्कृति
    • भौगोलिक स्थिति
    • राजनीतिक गतिविधियों आदि के बारे में
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक खोज / अनुसंधान

SSC CPO SI Quantitative Aptitude Syllabus in hindi

SSC CPO Syllabus 2024 Pdf Download

एसएससी सीपीओ सिलेबस 2024 को पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है ।

SSC CPO Syllabus 2024 Pdf download in hindiClick Here
SSC CPO Syllabus 2024 pdf download in EnglishClick here
SSC CPO SI Syllabus 2023 in hindi

SSC CPO SI 2024 book pdf download

आपको SSC सीपीओअस आई 2024 कि तैयरी के लिए नोटिस चाहिए तो हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ सकते है।

SSC CPO SI 2024 Online form
Join WhatsApp Group
Join Telegram Group
SSC CPO SI Official website

SSC Other Exam Syllabus Pdf Download

SSC CGL Syllabus 2024
SSC CHSL Syllabus 2024
SSC Selected Post Syllabus 2024
SSC GD Syllabus 2024
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment