CTET CDP MOCK TEST PAPER 018

129

CTET CDP MOCK TEST PAPER 018

02/02/2023 Evening Shift CDP Question Paper

1 / 30

कथन (A) : शिक्षकों को बच्चों को चर्चा व संवाद करने के बहुत से मौके देने चाहिए।

तर्क (R) : अर्थपूर्ण अधिगम की प्रक्रिया में दूसरों से अंतः क्रिया करना शामिल है। सही विकल्प चुनें।

2 / 30

प्रत्येक बच्चे के विकास की दरः

3 / 30

माध्यमिक स्कूल में, बच्चों के सामाजीकरण में परिवार
की भूमिकाः

4 / 30

शिक्षार्थी-केंद्रित दृष्टिकोण में क्या शामिल है?

5 / 30

कौन सा उदाहरण सहायकी तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए विद्यार्थियों को गतिशीलता में मदद करेगा?

6 / 30

समकालीन शिक्षा की नीतियां जैसे नई शिक्षा नीति 2020 का प्रस्ताव है कि सीखना___ होना चाहिए।

7 / 30

जिन व्यक्तियों में लय, स्वर, माधुर्य के प्रति संवेदनशीलता होती है उनमें कौनसी बुद्धि अधिक मात्रा में होती है?

8 / 30

महारत-उन्मुख शिक्षार्थियों की क्या विशेषता है?

9 / 30

शिक्षकों को इस विश्वास को बढ़ावा देना चाहिए कि अधिगम-

10 / 30

एक बच्चा तर्क देता है कि यदि कानून लोगों की जरूरतों को पूरा नहीं कर रहे हैं तो उन्हें आपसी सहमति और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के माध्यम से बदला जा सकता है। यह बच्चा कोलबर्ग के नैतिक विकास की कौन सी अवस्था में आता है?

11 / 30

निम्न में से कौन सी प्रणाली विद्यार्थियों जिन्हें दृष्टिबाधिता है के लिए प्रभावी नहीं है?

12 / 30

पियाजे के अनुसार इनमें से कौन सा कारक संज्ञानात्मक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है?

13 / 30

Assessment:/आकलनः

14 / 30

बच्चों को नई अवधारणाओं से परिचित करवाने का क्या क्रम होना चाहिए?

15 / 30

प्रगतिशील कक्षा की विशेषता है कि

16 / 30

कक्षा में मौलिक रूप से खोज एवं रूप चिंतन को बढ़ावा देना:

17 / 30

समावेशन के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है?

18 / 30

समाज की संस्कृति पुरुषों और महिलाओं की भूमिका निर्धारित करती है। इसका मतलबः

19 / 30

शिक्षकों को छात्रों को अपने विश्वास से अवगत कराना चाहिए कि क्षमताः

20 / 30

निम्न में से कौन से युग्म का मिलान सही है?

21 / 30

कथन (A): जीन पियाजे के सिद्धांत की एक प्रमुख आलोचना उनके द्वारा दिया गया विचार है कि बच्चे सक्रिय प्राणी हैं।

तर्क (R): बच्चे सूचना को निष्क्रिय रूप से ग्रहण करके सीखते हैं।
सही विकल्प चुनें।

22 / 30

शिक्षक बच्चों को आंतरिक रूप से अभिप्रेरित शिक्षार्थी बनने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं?

23 / 30

सतत और व्यापक मूल्यांकन सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों को चाहिए कि वेः

24 / 30

निम्नलिखित में से कौन-सी एक प्रभावी समस्या- समाधान रणनीति है?

(i) Analogical thinking/अनुरूपी सोच

(ii) Functional fixedness प्रकार्यात्मक स्थिरता

(iii) Convergent thinking/ अभिमारी सोच

(iv) Algorithms/कलन विधि

25 / 30

रचनात्मकता क्या है?

26 / 30

कथन (A) : विविध विद्यार्थियों की कक्षा में शिक्षकों को यथोचित स्वायत्तता देनी चाहिए और पाठ्यचर्या और आकलन प्रणाली को लचीला बनाना चाहिए।
तर्क (R) : बच्चे बेहतर सीखते हैं जब वह प्रभुत्व लेते हैं उनके सीखने की जरूरतों का समायोजन होता है।

सही विकल्प चुनें।

27 / 30

स्नेहा का कद बहुत तेजी से बढ़ रही है और अब उसका हाथ उसकी लंबी अलमारी के हैंडल तक आसानी से पहुँच सकता है जिससे वह बहुत आसानी से अलमारी खोल सकती है। स्नेहा की कद में बदलाव को कहा___ जाता है?

28 / 30

सामाजिक-रचनात्मक परिप्रेक्ष्य के अनुसार, भाषाः

29 / 30

लेव वायगोत्स्की के अनुसार अर्थपूर्ण सीखने के लिए 'शिक्षिका को बच्चों-

30 / 30

कथन (A): शिक्षकों को बच्चों की बुद्धिलब्धि (IQ) मापने के लिए बुद्धिलब्धि की मानकीकृत परीक्षाओं का इस्तेमाल करना चाहिए।

तर्क (R): बुद्धिलब्धि को मापने वाली मानकीकृत परीक्षाएं बुद्धि की सटीकता से भविष्यवाणी कर सकती हैं। सही विकल्प चुनें।

Your score is

The average score is 67%

0%

Previous CTET CDP Mock Test Paper

Science Mock Test Paper 002Click here
CDP Mock test PaperClick here
English Mock test PaperClick here
Hindi language Mock test PaperClick here
EVS Mock Test PaperClick here
Math Mock TestClick here
Previous all subject mock testClick here

Join WhatApp Group

Join WhatsApp ChannelCkick here
Join Telegram GroupClick here
Join CTET WhatsApp GroupClick here
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment