CTET Math Mock Test Paper 006

80

CTET Math Mock Test Paper 006

12/01/2023 CTET Math Question Paper (Evening Shift)

1 / 20

A teacher tells the students that two cups of water, three-quarter (3/4) cup of milk, two teaspoons of sugar and powdered tea are needed to make two cups of tea. Then, he asks the students how many cups of milk are needed to make four cups of tea?

This example demostrates the concept of........

एक शिक्षक विद्यार्थियों को बताता है कि दो कप चाय बनाने के लिए दो कप पानी, तीन-चौथाई (3/4) कप दूध, दो छोटी चम्मच चीनी और चाय के पाउडर (चूर्ण) की आवश्यकता होती है। तब, वह विद्यार्थियों से पूछता है कि चार कप चाय बनाने के लिए कितने कप दूध चाहिए?

यह उदाहरण प्रदर्शित करता है.......की अवधारणा।

2 / 20

In ∆ABC , point O, is the mid-point of BC and OA=OB. If angle OBA=54°, then angle OCA is:

∆ABC में बिन्दु O, BC का मध्य-बिन्दु है तथा OA= OB है। यदि  कोण  OBA=54° है, तो कौन OCA है

3 / 20

Discussion in a mathematics class as teaching- learning methods:

गणित की एक कक्षा में शिक्षण अधिगम प्रणालियों के रूप में चर्चा

4 / 20

The statement "All right angles are equal" is a:

'सभी समकोण बराबर होते हैं' यह कथन है एक

5 / 20

A person takes  3 hours  30 minutes to cover a distance of 140 km. If he reduces his speed by 5 km/h, then how much more time (in minutes) will that person take to cover the same distance?

एक व्यक्ति को 140 किमी. की दूरी तय करने में 3 घण्टे 30 मिनट लगते हैं। यदि वह अपनी चाल 5 किमी/घण्टा कम कर लेता है तो उसी दूरी को तय करने में उस व्यक्ति को कितना समय (मिनट में) अधिक लगेगा?

6 / 20

If F , E and V are the numbers of faces, edges and vertices respectively of a polyhedron. Then which of the following statement is correct?

F, E और v क्रमशः किसी बहुफलकों के फलकों, किनारों और शीर्षों की संख्याएँ हैं। तब, निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?

7 / 20

The length of the diagonals of a rhombus are 10 cm and 24 cm respectively. What will be it's perimeter (in cm)?

एक समचतुर्भुज के विकर्णों की लम्बाई क्रमशः 10 सेमी. तथा 24 सेमी. है। इसका परिमाप (सेमी. में) कितना होगा?

8 / 20

Given below are two statements, marked with Assertion (A) and Reason (R).

Assertion (A): Mathematics curriculum should be ambitious.

Reason (R): It helps in developing the child's internal resources to think mathematically and serves the purpose of developing reasoning. Code:

नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिन्हें अभिकथन (A) और कारण (R) से चिह्नित किया गया है।

अभिकथन (A) गणित पाठ्यचर्या महत्वाकांक्षी होनी चाहिए।

कारण (R) यह बच्चे के आन्तरिक संसाधनों का गणितीय रूप से चिन्तन करने और तर्क के विकास के उद्देश्य को पूर्ण करने में सहायता करता है।

9 / 20

Which of the following is not a characteristic of portfolio as a means to assessment in  mathematics? 

निम्नलिखित में से कौन-सा गणित में आकलन के एक साधन रूप में पोर्टफोलियो का अभिलक्षण नहीं है?

10 / 20

Numbers from 25 to 50 are written on different slips (one number on each slip) and they are kept in a box. At random, a slip is drawn from the box. What is the probability that a prime number will not appear on this slip?

विभिन्न पर्चियों पर 25 से 50 तक की संख्याएँ लिखी है (एक पर्ची पर एक संख्या) और उन्हें एक डिब्बे में रख दिया गया है। यादृच्छया, डिब्बे में से एक पर्ची निकाली गई। इस पर्ची पर एक अभाज्य संख्या न आने की प्रायिकता क्या होगी?

11 / 20

A solid cylindrical metal rod of radius 1.2 cm and length 22 cm is melted to form a cylindrical wire of radius 2 mm. What will be length (in cm) of the wire?

त्रिज्या 1.2 सेमी. तथा लम्बाई 22 सेमी. की धातु की एक ठोस बेलनाकार छड़ को पिघलाकर 2 मिमी त्रिज्या का एक बेलनाकार तार बनाया गया है। तार की लम्बाई (सेमी. में) क्या होगी?

12 / 20

If the measure of one exterior angle of a regular polygon is 45°, then the number of sides will be :

यदि एक सम बहुभुज के एक बाह्य कोण की माप 45° है, तो उसकी भुजाओं की संख्या होगी

13 / 20

A sum of money doubles itself in 8 years at some rate of simple interest. In how many years does it become four times of itself at the same rate of simple interest?

कोई राशि साधारण ब्याज की किसी दर पर 8 वर्ष में अपने आप की दोगुनी हो जाती है। उसी साधारण ब्याज की दर पर वह कितने वर्षों में स्वयं की चार गुनी हो जाएगी?

14 / 20

When Renu was born, her mother was 30 years old. 5 years from now. If her mother's age was four times her age, then what is the present age (in years) of Renu?

जब रेनू पैदा हुई, तब उसकी माँ 30 वर्ष की थी। अब से 5 वर्ष पहले, यदि उसकी माँ की आयु उसकी आयु की चार गुनी थी, तो रेनू की वर्तमान आयु (वर्षों में) क्या है?

15 / 20

Teacher often face a problem while teaching word problems. Sometimes the students solve the problem when the teacher explains to them the operations to be used. What is the reason for such problems?

ईबारती सवाल का शिक्षण करते हुए प्रायः शिक्षक एक समस्या का सामना करता है। कई बार विद्यार्थी प्रश्न हल कर लेते हैं जब शिक्षक उन्हें उपयोग की जाने वाली संक्रिया समझाते हैं। ऐसी समस्या का क्या कारण है?

16 / 20

Janet is a primary school teacher. While introducing pertagonal shapes to her students, she gave examples of pentagonal shapes as well as other shapes such as trapeziums, rhombuses and open shapes. The teaching method used by Janet would probibaly:

जेनेट प्राथमिक विद्यालय की गणित की शिक्षिका है। अपनी छात्राओं को पंचकोणीय आकृतियों का परिचय देते हुए उसने पंचकोणीय आकृतियों के साथ-साथ अन्य आकृतियों जैसे समलम्ब, समचतुर्भुज और खुली आकृतियों के उदाहरण भी दिए।

जैनेट द्वारा प्रयुक्त शिक्षा प्रणाली सम्भवत  :

17 / 20

If the mean of 10, 4, 5, 1, 2, 6, 7, 3 is m and that of 2, 3, 3, 11, m, 10 is p. Then what is the value of (m+p)?

यदि 10, 4, 5, 3, 2, 6, 7, 3 का माध्य m है और 2,5, 3, 11, 8, 10 का माध्य p है , तो (m+p ) का मान क्या होगा?

18 / 20

Which concept can be most aptly explained by the example of the size of a dress very readily available in clothing stores and factories?

कौन-सी अवधारणा को कपड़ों की दुकानों या फैक्ट्रियों (कारखानों) में किसी पोशाक के अति सरलता से उपलब्ध आकार (साईज) होने के उदाहरण द्वारा सबसे उपयुक्त रूप से समझाया जा सकता है?

19 / 20

A small increase in providing opportunities for experimentation and exploration in the mathematics classroom through........... Can be done .

गणित की कक्षा में प्रयोग करने और अन्वेषण के अवसर प्रदान करने में कम वृद्धि _____ के माध्यम से की जा सकती है।

20 / 20

5 cuboidal wooden blocks each of side 10 cm are joined in a row by joining them end to end. What will be the cost (in ₹) of painting the surface of the solid thus obtained, at the rate of 10 paise/cm square ?

प्रत्येक 10 सेमी. भुजा वाले लकड़ी के 5 घनाकार ब्लॉकों को सिरे से मिलाकर एक पंक्ति में जोड़ा गया। इस प्रकार प्राप्त बोस की पूछ को 10 पैसे प्रति वर्ग सेंटीमीटर  की दर से पेंट करने का खर्च (₹ में) क्या होगा?

Your score is

The average score is 32%

0%

CTET Previous Mock test Paper

CTET Math Mock Test PaperClick here
CTET Hindi Mock test Paper 005Click here
Science Mock Test Paper 002Click here
CTET CDP Mock test PaperClick here
English Mock test PaperClick here
EVS Mock Test PaperClick here

Join WhatsApp ChannelCkick here
Join Telegram GroupClick here
Join WhatsApp GroupClick here
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment