CTET CDP Mock Test Paper 001यह टेस्ट पेपर दिसंबर 2022 में हुए एग्जाम के प्रश्न पत्र से लिया गया है । इसमें CDP के प्रश्न को शामिल किया गया है । 322 Created on April 30, 2023 By careerzoneCTET CPD TEST 001 1 / 25विद्यार्थियों ने समस्या समाधान का श्लोक को प्रोत्साहित करने के लिए एक अध्यापक को क्या करना चाहिए ? विद्यार्थियों को अनुमान /स्वतः शोध प्रणाली के इस्तेमाल पर हतोत्साहित करें । विद्यार्थियों को विभिन्न संभावित समाधान ओं को खोजने के लिए प्रोत्साहित करें । जरूरती स्किमओ को सक्रिय करने के लिए पाड़ प्रदान ना करें । विद्यार्थियों को अपनी चिंतन प्रक्रिया पर प्रतिबिंबत करने के अवसर मिलना प्रदान करें 2 / 25निम्न में से कौन सी युक्ति अधिगम को सुसाधित नहीं करती है ? अनुमान लगाना संप्रत्यय प्रति चित्रण प्रकार्यात्मक स्थिरता गैर-उदाहरण निर्मित करना 3 / 25निम्न में से किस उपागम का मानना है कि अधिगमकर्ता सक्रिय प्राणी है अन्वेषण और अपने आस-पास से अंतः क्रियाओं द्वारा नए ज्ञान के सर्जन में सक्षम होते हैं ? संरचनावादी मनोविश्लेषणवादी व्यवहारवादी प्रकार्यवादी 4 / 25विद्यार्थियों की अधिगम में सनलग्रता को बढ़ावा देने हेतु , निम्न में से किसे महत्त्व नहीं देना चाहिए ? विषयवस्तु की प्रासंगिकता विद्यार्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा सहपाली सहभागिता जानकारी का सन्दर्भिकरण 5 / 25प्राथमिक कक्षाओं में एक संप्रत्यय को बढ़ाते हुए , अध्यापक को अध्यापन अधिगम सामग्री को प्रस्तुत करने के लिए किस क्रम का चुनाव करना चाहिए ? पहले वस्तुओं के चित्र और फिर मूर्त वस्तुएं प्रस्तुत करना पहले चिन्ह और फिर वस्तुओं के चित्र प्रस्तुत करना पहले मूर्त वस्तुएं और फिर वस्तुओं के चित्र प्रस्तुत करना पहले चिन्ह और फिर मूर्त वस्तुएं प्रस्तुत करना 6 / 25निम्नलिखित में से कौन सी एक प्रतिभावान विद्यार्थी की विशेषता है ? आसान कार्यों को चुनने की प्रवृत्ति धीमी समझ सोच में सटीकता की ओर झुकाव जिज्ञासा की कमी 7 / 25स्वलिनलता ( Autism ) से जूझते विद्यार्थियों के बारे में कौन सा कथन सही है ? उनके संप्रेषण कौशल अग्रिम स्तर के होते हैं । उनके सामाजिक रिश्ते अद्भुत रूप से अच्छे होते हैं । उनमें अपनी दिनचर्या में नियंत्रण बदलाव की इच्छा होती है । उनमें संवेदिक सूचना के प्रति उच्च स्तरीय संवेदनशीलता होती है । 8 / 25एक समावेशी कक्षा में दृष्टिबाधिता से जूझते विद्यार्थियों के समावेशन को बढ़ावा देने के लिए किस से बचना चाहिए ? फर्नीचर तथा अन्य भौतिक वस्तुओं के स्थानों में और कक्षा व्यवस्था में जल्दी-जल्दी परिवर्तन करना । स्वर की स्पष्टता के लिए माइक्रोफोन का प्रयोग करना मल्टीमीडिया शिक्षण का प्रयोग करना स्पर्शनीय सहायक सामग्री का प्रयोग करना 9 / 25गतिसमन्वयवैकल्य ( Dyspraxia ) रूप से किस क्षेत्र को प्रभावित करता है ? सामाजिक पारस्परिकता शारीरिक सामंजस्य भावनात्मक नियमन सूचना संग्रहण 10 / 25एक ऐसा समावेशी वातावरण बनाने के लिए जिसमें विविध सामाजिक -आर्थिक परिवेश से आने वाले विद्यार्थियों को सफल रूप से समावेशित किया जा सके ,निम निम्न में से किसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए ?विविधता के प्रति सम्मानव्यक्तिगत विभिन्नताओं के प्रति उदासीनताप्रदर्शन-उन्मुखी लक्ष्यों पर केंद्रितलचीला पाठ्यक्रम 1 , 2 1 ,3 2 , 3 1, 2 , 3 11 / 25विद्यार्थियों में समालोचनात्मक चिंतन को बढ़ावा देने के लिए एक अध्यापिका को ऐसा अधिगम माहौल बनाना चाहिए जहां : विद्यार्थी संभावा परिकल्पनाए निरूपित कर सके । अभिसारी चिंतन को बढ़ावा मिले । प्रश्न पूछने की प्रक्रिया को नकारात्मक रूप से पूनर्बलित वाली किया जाए । कंठस्थ स्मरण को प्रयोग कार्य से ज्यादा अधिमानित किया जाए । 12 / 25इरम एक प्राथमिक स्कूल में अध्यापिका है। वह विद्यार्थियों की प्रगति को जांचने के लिए पूरे सत्र के दौरान प्रोजेक्ट , समूह कार्यपत्रक , लिखित कार्यपत्रक और खुली किताब परीक्षाओं का प्रयोग करती है । इस तरह से इरम ________मूल्यांकन का अभ्यास करती है । संकलनात्मक /योगात्मक संरचनात्मक अनम्य अनिरन्तर 13 / 25अधिगम वरीयताऔ में व्यक्तिगत विभिन्नताओं के बारे में निम्न में से क्या सही है ? सभी अधिगमकर्ता एक ही तरह से कौशल ग्रहण करना पसंद करते हैं । अधिगम वरीयता एस सामाजिक सांस्कृतिक कारकों से प्रभावित नहीं होती है । मानव कृत पाठ्यचर्या अधिगम वार्ताओं में व्यक्तिगत देवताओं को व्यापक रूप से शामिल करता है । अध्यापक-केंद्रित शिक्षाशास्त्र विद्यार्थियों की अधिगम वरीयताओं की व्यक्तिगत विभिन्नताओं की पूर्ति नहीं करता है । 14 / 25' लड़के हमेशा यंत्रविज्ञान में अच्छे होते हैं और लड़कियाँ कढ़ाई करने में ', यह कथन क्या दर्शाता है । जेंडर समानता जेंडर समता जेंडर अनुरूपता जेंडर रूढ़िवादिता 15 / 25जीन पियाजे के अनुसार विवेकालय जिन्हें मानसिक स्तर पर निष्पादित और प्रतिलोमित ( reverse ) किया जाता है _______ कहलाती है । प्रकार्य संतुलनिकरण आत्म-केंद्रीयता संक्रियाएँ 16 / 25एक विद्यार्थी अपने सहपाठियों के इरादों , प्रेरणा स्थर तथा मनोदशा को उचित प्रकार से समझने में सक्षम है जाट नरके बहु बुद्धि सिद्धांत के अनुसार, विद्यार्थी में किस प्रकार की बुद्धि है ? प्राकृतिक आध्यात्मिक अन्तरवैयक्तिक तार्किक 17 / 25आपने आज स्कूल की प्रथाओं को व्यवहारवादी विचारधारा से बदलकर संरचना वादी विचारधारा पर आधारित करने के लिए आप निम्न में से कौन सा बदलाव चुनेंगे ? लचीले पाठ्यक्रम की बजाय मानकीकृत पाठ्यक्रम अपनाएंगे । अध्यापक केंद्रित शिक्षा शास्त्र की बजाय परीक्षा केंद्रीय शिक्षा शास्त्र अपनाएंगे । रचनात्मक आकलन के बजाय योगात्मक आकलन की अपनाएंगे । कंठस्थ स्मरण की बजाए खोजी अधिगम को अपनाएंगे । 18 / 25निम्न में से कौन सा कथन लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत के अनुसार सही नहीं है । चर्चा और वैचारिक बहस अधिगम में बाधक है । संकेत और इस सारे अधिगम को बढ़ावा देते हैं । नीति वाक् बच्चों की आत्म केंद्रित का प्रतीक है । अधिगम एक व्यक्तिगत निष्क्रिय प्रक्रिया है । 19 / 25लेव वायागोत्त्स्की ने बच्चों के विचारों के विकास में निम्न में से किसकी भूमिका को महत्वपूर्ण माना है ? सामाजिक अंतः क्रियाऍ अनुवांशिक परिपक्वता व्यवहार का शास्त्रीय अनुकूलन पुनरावृति एवं अभ्यास 20 / 25अनिल अपनी गतिविधियों को इस तरह निर्देशित करता है जिससे कि वह अपने माता-पिता से पुरस्कार पा सके । लॉरेंस कोहलबर्ग के सिद्धांत के अनुसार वह नैतिक तर्क के किस स्तर पर है ? पूर्व - पंरपरागत परंपरागत उत्तर-परंपरागत औपचारिक परंपरागत 21 / 25जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के अनुसार निम्न में से कौन सा कथन सही है ? भाषा संजना आत्मक विकास को सुसाधित करती है । जैविक परिपक्वता का विकास पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता । पूर्व संक्रियात्मक चरण में बच्चे परिकल्पनात्मक निगमनात्मक तर्क करने में सक्षम होते हैं । मूर्त संक्रियात्मक चरण में बच्चे वर्गीकरण और क्रमबद्धता समझ पाते हैं । 22 / 25जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के अनुसार विकास का पहला चरण क्या है ? पूर्व -संक्रियात्मक औपचारिक संक्रियात्मक संवेदी-गामक मूर्त संक्रियात्मक 23 / 25अनुवांशिकता और वातावरण के विकास पर प्रभाव के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही है ? अनुवांशिकता और वातावरण का विकास पर प्रभाव निश्चित है और उसे बदला नहीं जा सकता केवल वातावरण विकास को प्रभावित करते हैं अनुवांशिकता नहीं । केवल आनुवंशिकता ही विकास को प्रभावित करते हैं वातावरण नहीं । अनुवांशिकता और वातावरण दोनों ही एक जटिल रूप से विकास को प्रभावित करते हैं । 24 / 25निम्नलिखित में से कौन सा कथन विकास के बारे में सही है ? विकास बुरी तरह से और निश्चित है । विकास अत्यधिक अनिरंतर हैं । व्यक्तियों की विकास दर में विभिन्नता पाई जाती है । विकास पैर से सिर की तरफ होती है । 25 / 25विकास का कौन सा क्षेत्र स्व-नियमन प्रदर्शन , भावनाओं को समझने और दर्शाने से संबंधित पहलुओं को बात करता है ? संवेगात्मक नैतिक शारीरिक गत्यात्मक Your score isThe average score is 48% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz Join Our WhatsApp ChannelJoin NowJoin Our Telegram GroupJoin Now