CTET CDP Mock Test Paper 001

यह टेस्ट पेपर दिसंबर 2022 में हुए एग्जाम के प्रश्न पत्र से लिया गया है । इसमें CDP के प्रश्न को शामिल किया गया है ।

322
Created on By careerzone

CTET CPD TEST 001

1 / 25

विद्यार्थियों ने समस्या समाधान का श्लोक को प्रोत्साहित करने के लिए एक अध्यापक को क्या करना चाहिए ?

2 / 25

निम्न में से कौन सी युक्ति अधिगम को सुसाधित नहीं करती है ?

3 / 25

निम्न में से किस उपागम का मानना है कि अधिगमकर्ता सक्रिय प्राणी है अन्वेषण और अपने आस-पास से अंतः क्रियाओं द्वारा नए ज्ञान के सर्जन में सक्षम होते हैं ?

4 / 25

विद्यार्थियों की अधिगम में सनलग्रता को बढ़ावा देने हेतु , निम्न में से किसे महत्त्व नहीं देना चाहिए ?

5 / 25

प्राथमिक कक्षाओं में एक संप्रत्यय को बढ़ाते हुए , अध्यापक को अध्यापन अधिगम सामग्री को प्रस्तुत करने के लिए किस क्रम का चुनाव करना चाहिए  ?

6 / 25

निम्नलिखित में से कौन सी एक प्रतिभावान विद्यार्थी की विशेषता है  ?

7 / 25

स्वलिनलता ( Autism ) से जूझते विद्यार्थियों के बारे में कौन सा कथन सही है ?

8 / 25

एक समावेशी कक्षा में दृष्टिबाधिता से जूझते विद्यार्थियों के समावेशन को बढ़ावा देने के लिए किस से बचना चाहिए ?

9 / 25

गतिसमन्वयवैकल्य ( Dyspraxia ) रूप से किस क्षेत्र को प्रभावित करता है  ?

10 / 25

एक ऐसा समावेशी वातावरण बनाने के लिए जिसमें विविध सामाजिक -आर्थिक परिवेश से आने वाले विद्यार्थियों को सफल रूप से समावेशित किया जा सके ,निम निम्न में से किसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए ?

  1. विविधता के प्रति सम्मान
  2. व्यक्तिगत विभिन्नताओं के प्रति उदासीनता
  3. प्रदर्शन-उन्मुखी लक्ष्यों पर केंद्रित
  4. लचीला पाठ्यक्रम

11 / 25

विद्यार्थियों में समालोचनात्मक चिंतन को बढ़ावा देने के लिए एक अध्यापिका को ऐसा अधिगम माहौल बनाना चाहिए जहां :

12 / 25

इरम एक प्राथमिक स्कूल में अध्यापिका है। वह विद्यार्थियों की प्रगति को जांचने के लिए पूरे सत्र के दौरान प्रोजेक्ट , समूह कार्यपत्रक , लिखित कार्यपत्रक और खुली किताब परीक्षाओं का प्रयोग करती है । इस तरह से इरम ________मूल्यांकन का अभ्यास करती है ।

13 / 25

अधिगम वरीयताऔ में व्यक्तिगत विभिन्नताओं के बारे में निम्न में से क्या सही है ?

14 / 25

' लड़के हमेशा यंत्रविज्ञान में अच्छे होते हैं और  लड़कियाँ कढ़ाई करने में ', यह कथन क्या दर्शाता है ।

15 / 25

जीन पियाजे के अनुसार विवेकालय जिन्हें मानसिक स्तर पर निष्पादित और प्रतिलोमित ( reverse ) किया जाता है _______ कहलाती है ।

16 / 25

एक विद्यार्थी अपने सहपाठियों के इरादों , प्रेरणा स्थर तथा मनोदशा को उचित प्रकार से समझने में सक्षम है जाट नरके बहु बुद्धि सिद्धांत के अनुसार,  विद्यार्थी में किस प्रकार की बुद्धि है  ?

17 / 25

आपने आज स्कूल की प्रथाओं को व्यवहारवादी विचारधारा से बदलकर संरचना वादी विचारधारा पर आधारित करने के लिए आप निम्न में से कौन सा बदलाव चुनेंगे ?

18 / 25

निम्न में से कौन सा कथन लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत के अनुसार सही नहीं है ।

19 / 25

लेव वायागोत्त्स्की ने बच्चों के विचारों के विकास में निम्न में से किसकी भूमिका को महत्वपूर्ण माना है ?

20 / 25

अनिल अपनी गतिविधियों को इस तरह निर्देशित करता है जिससे कि वह अपने माता-पिता से पुरस्कार पा सके । लॉरेंस कोहलबर्ग के सिद्धांत के अनुसार वह नैतिक तर्क के किस स्तर पर है ?

21 / 25

जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के अनुसार निम्न में से कौन सा कथन सही है ?

22 / 25

जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के अनुसार विकास का पहला चरण क्या है ?

23 / 25

अनुवांशिकता और वातावरण के विकास पर प्रभाव के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही है ?

24 / 25

निम्नलिखित में से कौन सा कथन विकास के बारे में सही है ?

25 / 25

विकास का कौन सा क्षेत्र स्व-नियमन प्रदर्शन , भावनाओं को समझने और दर्शाने से संबंधित पहलुओं को बात करता है ?

Your score is

The average score is 48%

0%

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment