Bihar krishi Vishwavidyalaya Vacancy 2023

Bihar Krishi Vishwavidyalaya Vacancy 2023 online form , Syllabus , और last date जारी कर दिया गया है ।

बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि पहले लिखित परीक्षा उसके बाद कौशल परीक्षा ( skill test ) ली जायेगी ।

Education Career Zone के इस लेख में सभी पोस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है । जैसे आयु सीमा , शैक्षणिक योग्यता और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आदि की जानकरी दिया गया है । फॉर्म ऑफलाइन भरा जाएगा ।

Bihar Krishi Vishwavidyalaya Vacancy 2023 details

Application begins28-04-2023
Last Date 19-05-2023
Application received05-06-2023
Exam Date

Bihar Krishi Vishwavidyalaya Application Form Fee

आवेदन शुल्क :-
👉 अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , महिला (आरक्षित या अनुचित वर्ग ) और दिव्यांग भर्यों के लिए :- ₹200 /-
👉 उन सभी वर्गों के लिए एवं दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों के लिए :- 800/-
आयु सीमा :-
👉सभी वर्ग के लिए न्यूनतम आयु 19-05-2023 तक :- 18 वर्ष
👉अनारक्षित पुरुषों के लिए अधिकतम आयु :- 37 वर्ष

👉 पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा के परुष और महिलाओं के साथ साथ अनारक्षित वर्ग के महिलाओं के लिए :- 40 वर्ष
👉 अन्य सभी वर्गों के लिए :- 42 वर्ष

Post wise Bihar Krishi Vishwavidyalaya Vacancy

Post NameNo of Seat
सहायक36
लेखपाल15
कंप्यूटर ओपरेटर10
प्रयोगशाला अनुचर
ड्राइवर15
गार्डनर05

शैक्षणिक योग्यता

  • सहायक पोस्ट के लिए :- ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और कंप्यूटर में DCA
  • कंप्यूटर ओपरेटर के लिए :- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक एवं कम से कम DCA की डिग्री होनी चाहिए । टाइपिंग स्पीड हिंदी या अंग्रेजी की गति 40 या 30 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए ।
  • लेखपाल के लिए :- स्नातक और न्यूनतम 1 साल का कंप्यूटर डिप्लोमा
  • प्रयोगशाला अनुचर के लिए :- कम से कम 10 वीं पास एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं साइकिल चलाने की योग्यता अनिवार्य है तथा महिला को साइकिल चलाने से छूट होगी ।
  • चालक के लिए :- 10वी पास और LMV ( ड्राइविंग लाइसेंस ) होना जरूरी है ।
  • गार्डनर के लिए :- दसवीं उत्तीर्ण एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं साइकिल चलाने की योग्यता अनिवार्य है तथा महिला को साइकिल चलाने में छूट ।

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए टाइपिंग टेस्ट भी देना अनिवार्य होगा ।

फॉर्म भरने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अभ्यर्थियों को डीडी बनवाना है ।
  • Comptroller , Bihar Agricultural University , Savoir के नाम स्टेट बैंक सबौर (कोड संख्या 11805 ) देय होगा ।
  • आवेदन के साथ अभियर्थियों को शैक्षणिक प्रमाण पत्र , अंक पत्र , एवं अन्य प्रमाण के फोटो कॉपी पर खुद का sign करके आपको प्रभारी पदाधिकारी (नियुक्ति ) , नियुक्ति शाखा , बिहार कृषि विश्वविद्यालय , सबौर – 813210 पर निर्धारित समय के अंदर भेज देना है ।

Bihar krishi vishwavidyalaya online Form 2023

Download formClick here
Notification DownloadClick here
Join WhatsApp Group Click here
Join Telegram GroupClick here
Official websiteClick here

FAQ :- Bihar Krishi Vishwavidyalaya Online Form

बिहार कृषि विश्वविद्यालय का फॉर्म कैसे भरा जाएगा ?

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के सहायक , लेखापाल , कंप्यूटर ऑपरेटर , ड्राइवर आदि के लिए फॉर्म ऑफलाइन भरा जाएगा ।

बिहार कृषि विश्वविद्यालय एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस क्या है ?

इसमे रीजनिंग , गणित , सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर से कुल 80 प्रश्न होंगे ।

क्या नेगेटिव मार्किट बिहार कृषि विश्वविद्यालय भर्ती परीक्षा में होती है ?

जारी नोटिफिकेशन में इस बारे कोई सूचना नही दी गई है । यैसा अनुमान है कि नेगटिव मार्किंग नहीं किया जाएगा ।

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment