Ctet CDP Mock Test Paper 002

CTET CDP Mock Test पेपर स्टेट परीक्ष 29 -01-2023 के दूसरी पाली में पूछे गए प्रश्न के आधार पर तैयार्ज किया गया है । जिसमे CDP के 30 प्रश पूछे गए थे ।

330
Created on By careerzone

CTET CDP Test Paper 002

1 / 30

कथन (A) : छात्रों को अपने स्वयं के अधिगम को स्व-नियमित करने के लिए कक्षा में उचित स्वायत्तता दी जानी चाहिए ।

तर्क (R) :  अधिगम प्रभावी होता है जब शिक्षार्थी स्वामित्व करते हैं ।

सही विकल्प चुनें ।

2 / 30

माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक विभिन्न घटनाओं के छात्रों द्वारा रखे गए वैकल्पिक सिद्धांतों के संदर्भ में क्या करना चाहिए  ?

3 / 30

एक शिक्षक अपने छात्रों में आलोचनात्मक सोच को कैसे बढ़ावा दे सकता है  ?

4 / 30

_____ और _____ एक कक्षा में विद्यार्थियों को सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देता है ।

5 / 30

कथन (A) : मध्य विद्यालयी कक्षाओं में केवल शिक्षकों को प्रश्न पूछने चाहिए , विद्यार्थियों को नहीं ।

तर्क (R) : निष्क्रिय रूप से श्रवण अर्थपूर्ण ढंग से सीखने का सबसे अच्छा तरीका हैं ।

सही विकल्प चुनें ।

6 / 30

शिक्षकों को विद्यार्थियों को _______ प्रेरित शिक्षार्थी बनने के लिए और _______ लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए ।

7 / 30

विद्यार्थियों का सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भ -

8 / 30

सामाजिक व रचनात्मक कक्षा में बच्चों के सीखने के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

9 / 30

समस्या समाधान की प्रक्रिया किससे बाधित होती है ?

10 / 30

माध्यमिक  स्कूल की कक्षाओं में सीखने को किस प्रकार समझा जाना चाहिए ?

11 / 30

कथन (A) :  प्रतिभाशाली बच्चों को उनकी क्षमता को प्राप्त करने में मदद करने वाले कार्य देकर कक्षा में प्रतिभाशाली बच्चों की सीखने की जरूरतों पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है ।

तर्क (R ): प्रतिभाशाली बच्चों की सीखने की विशिष्ट आवश्यकताएं होती है और इन्हें अक्सर कक्षा में नजरअंदाज कर दिया जाता है ।

सही विकल्प चुनें ।

12 / 30

निम्नलिखित में से कौन सी 'अधिगम अशक्तता ' वाले छात्र की विशिष्ट विशेषताएँ हैं ?

  1. पढ़ने में शब्दों या पंक्तियों को छोड़ देना है ।
  2. वर्तनी में गलती करता है
  3. ठीक से नहीं पढ़ता
  4. एक ही गतिक क्रिया को बार -बार करता हैं

13 / 30

बच्चों की विविध जरुरतों को पूरा करने के लिए प्रतिपादित अधिगम हेतु सार्वभौमिक डिज़ाइन निम्नलिखित के किसके कई करिके प्रस्तावित नहीं करते हैं ?

14 / 30

श्रवण अक्षमता से जूझते विद्यार्थियों की मदद के लिए निम्न में से कौन सी समायोजन तकनीक मददगार है ?

15 / 30

समावेश के सिद्धांत क्या प्रस्तावित करते हैं ?

16 / 30

कक्षा में खुले प्रश्नों का उपयोग और बच्चों को कई दृष्टिकोण के बारे में सोचने के लिए प्रोत्साहित करना किस को बढ़ावा देता है ?

17 / 30

' सीखने के लिए आकलन ' को किस पर ध्यान देना चाहिए ?

18 / 30

कक्षा के विविधता के अनुकूल वातावरण बनाने के लिए किस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए  ?

19 / 30

लेव वाइगोत्सकी ने प्रतिपादित किया की भाषा  -

20 / 30

एक कवि, एक लेखक और एक कहानीकार के पास कौन सी बुद्धि अधिक मात्रा में होने की संभावना है ?

21 / 30

एक प्रगतिशील कक्षा में. -

22 / 30

लेव व्यगोत्सकी के अनुसार विशेषज्ञों को बच्चों को समीपस्थ विकास के क्षेत्र में उच्चतर स्तर पर ले जाने के लिए क्या करना चाहिए  ?

23 / 30

लेव वाइगोत्सकी ने प्रस्तावित किया कि सीखना  -

24 / 30

कोहलबर्ग के किस स्तर के अनुसार नैतिक विकास में व्यक्ति अपने कार्यों के परिणामों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाएं दूसरों की अपेक्षाओं को बनाए रखने का प्रयास करता है  ?

25 / 30

जीन पियाजे के अनुसार निम्नलिखित में से अनुकूलन के भाग कौन से हैं  ?

  1. समायोजन
  2. समावेशन
  3. पाड़
  4. अनुबंधन

26 / 30

जीन पियाजे के अनुसार बच्चों की सोच वयस्कों से किस प्रकार भिन्न है ?

27 / 30

जीन पियाजे के सिद्धांत के अनुसार किस चरण में बच्चे प्रतीकात्मक खेल करने में सक्षम हो जाते हैं , परंतु उनकी सोच मूर्त वस्तुओं तक ही सीमित होती है बजाय अमूर्तता के ?

28 / 30

शिक्षकों को स्वीकारना चाहिए कि ______ समाजीकरण की प्राथमिकता संस्था है जिसकी माध्यमिक बचपन में भी भूमिका है ।

29 / 30

कथन ( A) : एक बच्चा कुछ तांत्रिक गतिक परपक्वता प्राप्त करने से पहले पेंसिल पकड़ना और लिखना नहीं सीख सकता है ।

तर्क (R ) :  सीखना विकास पर निर्भर हैं ।

सही विकल्प चुनें ।

 

30 / 30

बच्चों के शारीरिक विकास का सीधा संबंध किससे है  ?

  1. वृद्धि दर
  2. संवेदी प्रकार्य
  3. सूक्ष्म और सकल मोटर कौशल
  4. अन्तरवैयक्तिक संबंध

Your score is

The average score is 58%

0%

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment