CTET SST Mock Test Paper 03

20

CTET SST MOCK TEST PAPER 003

06-02-2023 SST Question Paper (Evening Shift)

1 / 29

Main objective of using project method in social science class is __________.  सामाजिक विज्ञान की कक्षा में परियोजना विधि का प्रयोग करने का मुख्य उद्देश्य_______

2 / 29

A well designed portfolio should be ___________
एक अच्छी तरह से डिजाइन किया गया पोर्टफोलियो ________ होना चाहिए।
(A) Purposeful and systematic./उदश्यपूर्ण और व्यवस्थित
(B) Reflect assignment and activities of student./विद्यार्थी के प्रदत्त कार्यों और गतिविधियों को प्रतिबिंबित करने वाला

(c) Accumulation of a students work over a long period of time./विद्यार्थी के एक लंबी समय अवधि के काम का संचयन
Choose the correct option: सही विकल्प का चयन कीजिए:

3 / 29

Consider the following statements (A), (B) and (C) : निम्नलिखित कथनां (A), (B) तथा (C) पर विचार कीजिए:

(A) Tawa Matsya Sangh was formed against building the Tawa Dam./तवा मत्स्य संघ का गठन तवा बाँध के निर्माण के खिलाफ हुआ था।

(B) Tawa matsya Sangh was formed for protecting the rights of forest dwellers of Madhya Pradesh to continue fishing at dam for their livelihood./तवा मत्स्य संघ का गठन मध्य प्रदेश के जंगल निवासियों के जीवन निर्वहन के लिए बाँध पर मछलियों पकड़ने के काम को जारी रखने के अधिकार की रक्षा के लिए हुआ था।

(C)Tawa Matsya Sangh provides loan to the fish workers. /  तवा मत्स्य संघ मछुवारों को ऋण भी देन की व्यवस्था करता है।

Choose the correct option: सही विकल्प का चुनाव कीजिए।

4 / 29

Before introducing the topic 'Democracy', a teachers asks questions related to it. What kind of assessment is she making? 'लोकतंत्र' विषय को शुरू करने से पहले एक अध्यापिका कक्षा में इससे संबंधित प्रश्न पूछती है। वा किस तरह का आंकलन कर रही है?

5 / 29

In discussing coastal landforms in India, a teacher in Rajasthan could face pedagogical issue of:
भारत के तटीय स्थलरूप पढ़ाते हुए, राजस्थान के शिक्षक किस शैक्षणिक समस्या का सामना कर सकते हैं?

6 / 29

A seventh grade social science teacher took her students for a visit to a village Panchayat office. What are the benefits of using this pedagogical strategy ? एक सातवी कक्षा की सामाजिक विज्ञान अध्यापिका अपने विद्यार्थियों को ग्राम पंचायत के दफ्तर के दौर पर ले जाती हैं। इस शिक्षण विधि क क्या फायदे हैं ?

(A) Furnishes first hand information about the topic./विषय के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी जुटाना।

(B) Effective means of supplementing topic./विषय के बारे में अतिरिक्त जानकारी देने का प्रभावी तरीका।
(C) Links school life with the life of the community./स्कूली जीवन का समुदायिक जीवन स संपर्क स्थापित करना।
(D) Provides a framework to record events and developments./घटनाओं और घटनाक्रम का दर्ज करने की रूपरेखा प्रदान करना।

7 / 29

Consider the following statements about putting out system: दादन व्यवस्था के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें |

(A) It is prevalent in most of the big industries in India. यह व्यवस्था भारत में बड़े उद्योगों म प्रचलित है।
(B) In this system merchant supplies the raw material and receives the finished product./ इसमें व्यापारी कच्चा माल देता है और उसे तैयार माल प्राप्त होता है।
(C) In this system craftsman mostly work at their home or at workshop. इसमें बुनकर अधिकतर अपने घर या कार्यशाला में कार्य करते है।
Choose the correct option: सही विकल्प का चयन कीजिए।

8 / 29

Documentaries to teach about 'diversity' is relevant, if the teacher uses it for _____ 'विविधता' के बारे में पढ़ाने के लिए वृत्तचित्र प्रासंगिक है अगर शिक्षक इसका प्रयोग ______ के लिए करता है।

9 / 29

Which of the following is the correct explanation of the term 'site' in history? निम्नलिखित में से कोन सा शब्द इतिहास में 'पुरास्थल'
की सही व्याख्या प्रस्तुत करता है ?

10 / 29

अभिकथन (A) और कारण (R) को पढ़िए तथा उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
(A): The decisions made by higher courts are binding on the lower courts. /ऊपरी न्यायालय के फैसले नीचे की सारी न्यायालयों को मानने होते हैं।
(R): India has an integrated judicial system./भारत के पास एकीकृत न्यायिक व्यवस्था है।

11 / 29

A history teacher wants to teach 'Rise of Mauraya Empire' to her students. Whihc of the following teaching aid should she use?
एक इतिहास की अध्यापिका 'मोर्य राजवंश का उदय' विषय को अपने विद्यार्थियों को पढ़ाना चाहती है। निम्नलिखित में से कौन सी शिक्षण सहायक सामग्री की इस्तेमाल उन्हें करना चाहिए?

12 / 29

Which of the following strategy is not part of group assessment?
निम्न में से कौन-सी कार्यनीति समूह आकलन का हिस्सा नहीं है?

13 / 29

Which of the following methods of teaching social develop learners ability to propose, argue, counter argue and present facts and or view points.
निम्नलिखित में से कौन-सी सामाजिक विज्ञान शिक्षण विधि, विद्यार्थियों की प्रस्ताव करने की, तार्किक बहस करने की,जवाबी तर्क देने की और तथ्यों या विचारों का प्रस्तुत करने की क्षमता को विकसित करती है?

14 / 29

Which of the following are existing hindrances in social science curriculum ? / सामाजिक विज्ञान पाठ्यचर्चा में निम्नलिखित में से कोन सी विद्यमान बाधाएँ हैं?
(A) Existing pedagogical practices in schools./विद्यालयों में विद्यमान शिक्षण शास्त्रीय प्रथाएँ।
(B) Pressure to perform and score high marks./अच्छा प्रदर्शन तथा उच्च अंक प्राप्त करने का दबाव।
(C) Lack of scientific inquiry and skill building./वैज्ञानिक अन्वेषण तथा कोशल निर्माण का अभाव

15 / 29

Ramya working as a support staff in a bakery has been falsely accused of stealing her employer's costly mobile phone but she cannot hire a lawyer to defend her case due to poor economic conditions. According to which Article of the Indian constitution will she be provided a lawyer by the state to represent her case?
राम्या एक बेकरी में सहयोगी कर्मी के रूप में काम करती है। उसे उसके मालिक का महंगा मोबाईल फोन चुराने के झूठे आरोप में अभियुक्त बनाया जाता है परन्तु वह 'अपनी खराब आर्थिक स्थिति' के चलते अपने बचाव केलिए वकील नहीं कर पाती है। उसके केस का प्रतिनिधित्व करने के लिए भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य द्वारा वकील दिया जाएगा ?

16 / 29

Consider the following statements about Tribal languages./जनजातीय भाषाओं के बारे में दिए गए निम्न कथनों को पढ़ें :
(A) Santhali has significant body of publication including magazines an the internet./संथाली भाषा का अपना बड़ी मात्रा में प्रकाशन होता है जिनमें इंटरनेट पर पत्रिकाएँ भी शामिल हैं।
(B) Tribal languages are radically different from and possibly as old as Sanskrit./जनजातीय भाषाएँ संस्कृत से बिल्कुल अलग हैं और संभवतः उतनी ही पुरानी हैं।
Choose the correct option: /सही विकल्प का चुनाव कीजिए :

17 / 29

A teacher wants to discuss about the lived experiences of a minority community with her students. What would be the most appropriate teaching strategy?
एक शिक्षिका अपने विद्यार्थियों के साथ अल्पसंख्यक समुदाय के जीवन्त अनुभवों के बारे में चर्चा करना चाहती है। कोन सी अति उपयुक्त शिक्षण रणनीति होगी?

18 / 29

To introduce elementary school students to issues of caste based discrimination, which of the following resource can be used? प्रारम्भिक शिक्षा के विद्यार्थियों को जाति आधारित भेदभाव के मुद्दे से परिचित कराने के लिये, निम्नलिखित में से कोन से संसाधन का प्रयोग कर सकते हैं ?

19 / 29

Indians celebrate Republic day in order to mark भारतीय के दिन को याद करने के लिए गणतंत्र दिवस मनाते हैं।

20 / 29

Which of the following teaching strategy is best suited to teach "gender sensitisation"? निम्नलिखित में से कौन-सी शिक्षण-विधि "जंडर संवेदीकरण' को पढ़ाने के लिए सर्वोत्तम है?

21 / 29

A discussion on National Movement in India, with elementary school students, could refer to sources like
प्रारंभिक विद्यालय के छात्रों के समक्ष भारत के राष्ट्रीय आंदोलन की चर्चा के लिए निम्न स्त्रोतों का उल्लेखित किया जा सकता है

22 / 29

Which of the following statement is not true about continuous and comprehensive evaluation (CCE)?

निम्न में से कौन-सा कथन सतत् और व्यापक मूल्यांकन के बारे में सही नहीं है?

23 / 29

'Our Constitution ensures that Government system doesn't involve only a few privileged people making decision for everyone. There are different levels of government. Which derive their authority from the Constitution'./ हमारा संविधान यह सुनिश्चित करता है कि शासन की व्यवस्था केवल कुछ विशेषाधिकृत लोगों को सम्मिलित नहीं करती जो सभी के लिए निर्णय लें। यहाँ सरकार के विभिन्न स्तर हैं जो संविधान से ही अपनी ताकत और अधिकार प्राप्त करते हैं।'
This explains the following feature of the Indian Constitution. यह भारतीय संविधान के निम्नलिखित विशेषता की व्याख्या करता है:

24 / 29

A social science teacher in elementary classroom want to introduce features of different types of rocks in her class. Which of the following activity will best suit her objective? सामाजिक विज्ञान की एक शिक्षिका अपनी कक्षा में 'शेला की विशेषताएँ' विषय शुरू कर रही है। निम्न में से कौन सी गतिविधि उसके उद्देश्य हेतु सबसे अधिक महत्व रखती है?

25 / 29

Which cognitive process is assessed in the question, "What are the salient features of the Indian Constitution"?
निम्नलिखित प्रश्न में कोन-सी ज्ञानात्मक प्रक्रिया का आकलन होता है? भारतीय संविधान की मुख्य विशेषताएँ क्या हैं?

26 / 29

The Hindu Succession Amendment Act 2005 is a step towards gender equality for which of the following reason?
हिंदु उत्तराधिकार अधिनियम धारा 2005, निम्नलिखित में से किस कारण हेतु लैंगिग समानता की ओर एक कदम है?

27 / 29

The killing of Hector Peterson by the police in the wake of a protest, is an episode associated with which of the following historical struggle? एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा हेक्टर पीटरसन की हत्या की घटना, किस ऐतिहासिक संघर्ष से जुड़ी हुई है ?

28 / 29

Which of the following strategy is appropriate in promoting critical thinking in students?
निम्न में से कोन सी रणनीति विद्यार्थिया में आलोचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करने में सबसे उपयुक्त है?

29 / 29

Which of the following situations most likely represents the condition of migrant workers to an Indian city?

इनमें से कौन सी स्थिति भारत के एक शहर में आए प्रवासी मजदूर की अवस्था को सबसे करीब से दर्शाती है?

Your score is

The average score is 45%

0%

CTET SST Mock Test Paper

Science Mock Test Paper 002Click here
CDP Mock test PaperClick here
English Mock test PaperClick here
Hindi language Mock test PaperClick here
EVS Mock Test PaperClick here
Math Mock TestClick here

Previous all subject mock testClick here

Join CTET WhatsApp GroupClick here
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment