CTET SST Mock Test Paper 04

28

CTET SST MOCK TEST PAPER 004

20-08-2023 SST Question Paper (Evening Shift)

1 / 29

Read the following statements and choose the correct option: / निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए:
Assertion (A): A scrapbook is an effective way of making students learn about the different types of vegetation present in various regions of the world through pictures.
अभिकथन (A): विद्यार्थियों को चित्रों के द्वारा दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों की भिन्न-भिन्न प्रकार की वनस्पतियों के बारे में समझाने हेतु कतरन रजिस्टर (स्क्रैपबुक) एक कारगर तरीका है।
Reason (R): A scrapbook must be assessed only by the cost of different materials used in it.

कारण (R): एक कतरन रजिस्टर (स्क्रैपबुक) का मूल्यांकन उसमें इस्तेमाल विभिन्न सामग्रियों के मूल्य के आधार पर ही किया जाना चाहिए।

2 / 29

. Read the following statements and choose the correct option : / निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए:
Assertion/अभिकथन (A): Social Science has a strong correlation with Arts./सामाजिक विज्ञान का कला के साथ परस्पर दृढ़ संबंध है।
Reason/तर्क (R) : Paintings, sculptures, prehistoric artifacts, etc. represent proof of many domains of Social Sciences.
चित्रकलाएँ, मूर्तिकलाएँ, प्रागेतिहासिक शिल्पकृतियाँ, इत्यादि सामाजिक विज्ञान की कई शाखाओं के साक्ष्य / प्रमाण को निरूपित करते हैं।

3 / 29

Consider the following assessment question :

निम्नलिखित मूल्यांकन संबंधी प्रश्न पर विचार कीजिए : 'What is the difference between weekly markets and shopping malls?'

Below are some answers written by students. In which answer does the student fail to display ability of comparing/contrasting?

'साप्ताहिक बाज़ार ओर शॉपिंग मॉल में क्या अंतर है?' विद्यार्थियों द्वारा लिखे कुछ उत्तर नीचे दिए गए हैं: किस उत्तर में विद्यार्थी अपनी तुलना/अंतर कर पाने की क्षमता का प्रदर्शन करने में असफल दिखता हे?

4 / 29

Choose the correct statements about the globe from the following: निम्नलिखित में से ग्लोब के बारे में सही कथनों का चयन कीजिए :
A. Longitudes and latitudes are drawn on the Globe. ग्लोब पर अक्षांश और देशांतर खींचे गए हैं।
B. It is tilting on its axis. यह अपने अक्ष पर झुकी हुई अवस्था में है।
C. It is a true model of the Earth. यह पृथ्वी का वास्तविक प्रतिरूप है।
D. it is oval in shape. / यह अंडाकर आकृति में है।
Choose the correct option:
सही विकल्प का चयन कीजिए:

5 / 29

Stratosphere has ideal conditions for flying aero planes. Choose the correct reason:

समतापमंडल की परिस्थितियाँ हवाई जहाज उड़ाने के लिए आदर्श होती है। सही कारण का चयन कीजिए

6 / 29

The best possible practice for sensitizing students towards the life of tribals and nomadic pastoralists would be: आदिवासियों और चलवासी पशुचारियों (चरवाहों) के जीवन के प्रति विद्यार्थियों को संवेदनशील बनाने हेतु श्रेष्ठ संभाव्य अभ्यास होगा :

7 / 29

A teacher takes students of upper primary classes to the District Court, after finishing the lesson on 'Criminal Justice System'. Which of the following objectives is/are most appropriate for the visit?/ आपराधिक न्याय प्रणाली' का पाठ खत्म होने पर, एक शिक्षक उच्च प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को जिला न्यायालय ले जाता है। यह अवलोकन निम्नलिखित में से कोन-सा/से उद्देश्य पूरा करता/ते हे/हैं?
(A) To provide experience of the functioning of courts and interact with lawyers, judges and staff on the roles they play. न्यायालयों के प्रकार्य का अनुभव करना तथा वकीलों, न्यायाधीशों और कर्मचारियों की भूमिकाओं पर बातचीत करना।
(B) To show the challenges of seeking justice and create awe of the system. /न्याय पाने में आने वाली चुनौतियों को दिखाना तथा व्यवस्था के बारे में भय पैदा करना।
(C) To scare students by showing difficulties faced by those implicated in various cases and encourage law keeping विभिन्न मुकदमों में फॅसे लोगों की परेशानियों को दिखाकर विद्यार्थियों को डराना और उन्हें कानून मानने के लिए प्रोत्साहित करना।
Choose the correct option:
सही विकल्प का चयन कीजिए :

8 / 29

Consider the following assessment question : मूल्यांकन संबंधी निम्नलिखित प्रश्न पर विचार कीजिए :

'Why does a democratic country need a constitution?" / एक लोकतांत्रिक देश को संविधान की जरूरत क्यों होती है?'

Which of the following answers given by your students indicate a lack of understanding of the question?/निम्नलिखित में से कोन-सा उत्तर दर्शाता है कि विद्यार्थी ने प्रश्न को समझा नहीं ?

9 / 29

Match the following pairs correctly:

निम्नलिखित युगलों का सही मिलान कीजिए

Column I

कॉलम I

Column II कॉलम II
A. Ozone layer ओजोन परतI.Troposphere क्षोभमंडल
B. Radio transmission
रेडियो प्रेषण
 II. Exosphere बहिर्मंडल
C. Weather phenomenon मोसम संबंध घटनाएँStratosphere समतापमंडल
Thin air पतली वायुThermosphere

बाह्य वायुमंडल

 

Choose the correct option:
सही विकल्प का चयन कीजिए:

10 / 29

Natural vegetation varies from place to place. Why do evergreen tree grow near equatorial region?

स्थान परिवर्तन से प्राकृतिक वनस्पति में भी परिवर्तन होता है। सदाबहार वृक्ष, भूमध्यवर्ती प्रदेश के समीप ही क्यों उगते हैं?

Choose the appropriate reason from the following :/ निम्नलिखित में से उपयुक्त का चयन कीजिए :

11 / 29

Which of the following activities would help children to critically think about women's work in society?/निम्नलिखित में से कोन-सी गतिविधि (याँ) बच्चों में समाज में महिलाओं के काम को लेकर आलोचनात्मक सोच विकसित करने में मदद करती है/हैं?

A. Asking students to write slogans emphasizing the importance of equality between men and women विद्यार्थियों को महिलाओं व पुरुषों में बराबरी के महत्त्व पर बल देते हुए नारे लिखने के लिए कहना।
B. Asking students to observe how much leisure time men and women have respectively and to think about why that is so/विद्यार्थियों को ये निरीक्षण करने के लिए कहना कि महिलाओं और पुरुषों को अलग-अलग कितना फुरसत का समय मिलता है और इसके बारे में विचार करना कि ऐसा क्यों है।
C. Showing them data regarding how many girl students get to attend schools and asking them to talk about the impact that might have on their job opportunities विद्यार्थियों को छात्राओं के विद्यालयों में उपस्थिति संबंधी ऑकड़ों को दिखाना और इसका उनके नौकरी पाने के अवसरों पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में चर्चा करने के लिए कहना।

Choose the correct option:

सही विकल्प का चयन कीजिए:

12 / 29

Rosy drew a picture of a woman as a nurse and a man as an engineer. On asking the reason behind it, she replied, 'women make better nurses because they are more patient and gentle, whereas science requires a technical mind and women are not capable of dealing with technical things'.
रोजी ने एक महिला का नर्स के रूप में तथा पुरुष का अभियंता के रूप में चित्र बनाया। इसके पीछे का कारण पूछने पर, उसने उत्तर दिया, 'महिलाएँ अच्छी नर्स होती है क्योंकि वे अधिक धेर्यवान और सोम्य होती हैं, जबकि विज्ञान में तकनीकी दिमाग की आवश्यकता होती है और महिलाएँ तकनीकी वस्तुओं का प्रयोग करने में सक्षम नहीं होती है।
What does Rosy's statement reflect? रोज़ी का कथन क्या परावर्तित करता है?

13 / 29

Which of the following assessment questions is the most appropriate to test students' understanding and appreciation of Indian federalism?/विद्यार्थियों की भारतीय संघवाद की समझा व सराहना की जाँच के लिए निम्नलिखित में से कोन-सा मूल्यांकन प्रश्न सर्वाधिक उपयुक्त है?

14 / 29

While taking a class on the topic of 'Government', which of the following questions can you pose to students to encourage both social awareness and critical thinking skills in them?
'शासन व्यवस्था' के विषय पर कक्षा लेते समय, विद्यार्थियों में सामाजिक जागरूकता ओर आलोचनात्मक विचार कोशल दोनों विकसित करने के लिए निम्नलिखित में से किस प्रश्न को पूछा जा सकता है?

15 / 29

If Greenwich Meridian Time is 12 noon, then what will be the time at 45° East longitude?

यदि ग्रीनविच ग्राम्योत्तर समय दोपहर के 12 बजे का हे, तो 45° पूर्व देशांतर पर क्या समय होगा ?

16 / 29

Gulf Stream is a warm ocean current because it________.

गल्फ स्ट्रीम, गर्म महासागरीय जलधारा है क्योंकि ये ________ |

17 / 29

Sea caves are formed in coastal areas. Select the suitable reason for formation of sea caves:

तटीय क्षेत्रों में समुद्री गुफाएँ बनती हैं। समुद्री गुफाओं के निर्माण के लिए उपयुक्त कारण का चयन कीजिएः

18 / 29

Consider the following statement about latitudes. Which of the following is correct?

अंक्षाशों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए। निम्नलिखित में से कोन-सा सही है ?

19 / 29

Read the following statements and choose the correct option: / निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए:
Assertion/अभिकथन (A) The change in nomenclature, from Civics to Political Science was to bring back the focus towards issues of contemporary India/नागरिक शास्त्र से राजनीतिक विज्ञान नामावली में परिवर्तन, समकालीन भारत के मामलों के प्रति ध्यान वापस लाने के लिए था।

Reason/तर्क (R): 'Civics' appeared in the Indian school curriculum during Colonial period against the background of increasing disloyalty among Indians towards the British Raj/ब्रिटिश राज के प्रति भारतीयों में बढ़ती अनिष्ठा की पृष्ठभूमि में ओपनिवेशिक काल के समय भारतीय स्कूल पाठ्यचर्या में 'नागरिक शास्त्र' आया था।

20 / 29

Some students of class VI question that if the Earth is not flat, then how are maps showing everything as flat? / कक्षा VI के कुछ विद्यार्थी प्रश्न करते हैं कि यदि पृथ्वी सपाट नहीं हे तो मानचित्र केसे सब कुछ सपाट दिखाते हैं?

What will be the best way to address this question?/इस प्रश्न को संबोधित करने का सर्वश्रेष्ठ मार्ग क्या होगा?

21 / 29

While students are engaged in a group discussion on uses of water, a teacher should use the blackboard in which of the following manner?/विद्यार्थियों द्वारा जल के इस्तेमाल पर सामूहिक चर्चा करते समय शिक्षक को श्यामपट्ट का 41. इस्तेमाल निम्नलिखित में से किस तरह करना चाहिए?

22 / 29

. Which of the following concepts (A to D) should a child have prior knowledge about to understand the concept of the Torrid Zone ? उष्ण कटिबंध की संकल्पना को समझने के लिए एक बच्चे को निम्नलिखित संकल्पनाओं (A से D) में से किनकी प्राथमिक जानकारी होनी चाहिए ?
A. Longitudes/देशांतर
B. Globe / ग्लोब
C. Insolation /आतपन
D. Latitudes/अक्षांश
Choose the correct option: सही विकल्प का चयन कीजिए :

23 / 29

A teacher writes expected learning objectives for her lesson plan as: 'Students will be able to compare a weekly market with a shopping complex'. This objective will require students to demonstrate their: एक शिक्षिका अपनी पाठ योजना के लिए अपेक्षित अधिगम उद्देश्य इस प्रकार लिखती हे : 'विद्यार्थी साप्ताहिक बाजार की तुलना शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के साथ करने में सक्षम होंगे।' इस उद्देश्य के लिए विद्यार्थियों को अपना_____ प्रदर्शित करने की आवश्यकता होगी।

24 / 29

To familiarize students about election. procedure in India, which one of the following would be the best pedagogical method?

विद्यार्थियों को भारत की चुनाव प्रक्रिया के बारे में सुपरिचित कराने के लिए, निम्नलिखित में से कोन-सी शिक्षाशास्त्रीय विधि श्रेष्ठ होगी?

25 / 29

What kinds of questions can students be asked in order to test their factual knowledge?

विद्यार्थियों के तथ्यात्मक ज्ञान की जाँच के लिए किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं?

26 / 29

Consider the following assessment question :

'What are the ways in which people can participate in a democracy?' Following are some answers that you get from students. Which answer reflects the student's understanding of the question and his/her ability to give a comprehensive 'to-the-point' answer?

निम्नलिखित मूल्यांकन संबंधी प्रश्न पर विचार कीजिए:

'लोकतंत्र में लोग किन-किन तरीकों से भागीदारी कर सकते हैं?' विद्यार्थियों द्वारा दिए कुछ उत्तरों को नीचे दिया गया है।

कोन-सा उत्तर विद्यार्थी के प्रश्न को समझने और एक समावेशी 'विषयानुकूल' उत्तर देने की क्षमता का प्रदर्शन करता है?

27 / 29

Which of the following are the prevailing misconceptions about Social Science? निम्नलिखित में से कौन-सी सामाजिक विज्ञान के संदर्भ में भ्रांत-धारणाएँ हैं?

A. It is a non-utilitarian subject यह एक गैर-उपयोगी विषय है।
B. Natural Sciences are superior to the Social Sciences प्राकृतिक विज्ञान, सामाजिक विज्ञान से श्रेष्ठ हैं।

C. It rewards memorization of superfluous 'facts' यह अतिशय 'तथ्यों' को रटने पर पुरस्कृत करता है।

D. The only job option open to students specializing in the Social Sciences is in academics/सामाजिक विज्ञान में विशेषज्ञता प्राप्त विद्यार्थियों के नौकरी के विकल्प केवल अकादमी (शिक्षाविदों) में ही हैं।
Choose the correct option:
सही विकल्प का चयन कीजिए

28 / 29

An imaginary line drown on a globe to divide it into two equal parts is known as the

ग्लोब को दो बराबर भागों में बॉटने के लिए खीची गई काल्पनिक रेखा को _______ कहा जाता है।

29 / 29

Read the following statements and choose the correct option: / निम्नलिखित कथनों को पढ़िए और सही विकल्प का चयन कीजिए:
Statement/कथन A: The nature of Social Science is evidence-based, empirical and verifiable सामाजिक विज्ञान की प्रकृति साक्ष्य-आधारित, आनुभविक ओर सत्यापनीय है।

Statement/कथन B Its study often leads to multiple interpretations of a single event.
इसका अध्ययन प्रायः एकल घटना के बहुल व्याख्यान की ओर ले जाता है।

Your score is

The average score is 48%

0%

CTET SST Mock Test Paper

SST Mock TEST Paper 03Click Here
Science Mock Test Paper 002Click here
CDP Mock test PaperClick here
English Mock test PaperClick here
Hindi language Mock test PaperClick here
EVS Mock Test PaperClick here
Math Mock TestClick here

Previous all subject mock testClick here

Join CTET WhatsApp GroupClick here
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment