CTET Math Mock Test Paper 005

43

Ctet Math Mock Test Paper 005

04/01/2022 Morning Shift Math Question Paper

1 / 24

निम्न में से कौन सा बंद सिरे वाला प्रश्न है ?

2 / 24

निम्नलिखित में से कौन-सा एक चरण पोल्या द्वारा दिए गए समस्या - समाधान के चरणों में से नहीं है ।

3 / 24

एक प्राथमिक विद्यालय की गणित की अध्यापिका ने अपने छात्रों को ' रूलर ' (पैमाना) निकालने के लिए कहा क्योंकि वह लंबाई के मापन का विषय पढ़ाने जा रही थी । छात्रों को भ्रांति हो गई है कि वे राजा या रानी कैसे निकाल सकते हैं इस प्रकार के शब्द श्रुतिसम भिन्नर्थक (समनाम ) शब्द कहलाते हैं । कक्षा में अध्यापिका इस प्रकार की चुनौती को कैसे संबोधित कर सकती है ?

4 / 24

भिन्नों के योग की अवधारणा के पाठ की योजना बनाते समय एक अध्यापक आयताकार पट्टी को मोड़ने के क्रियाकलाप का उपयोग कर रहा है । ऊपर दिया गया क्रियाकलाप एक __________ है

5 / 24

प्राथमिक स्तर पर गणित की अच्छी पाठ्य पुस्तक के लिए निम्नलिखित में से कौन सा लक्षण अत्यधिक महत्वपूर्ण है ?

6 / 24

एक शहर का तापमान रात 9:00 बजे 23.5 डिग्री सेल्सियस देखा जाता है । यदि प्रत्येक घंटे तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर जाता है । तो किस समय तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाएगा ?

7 / 24

मर्लिन की माँ ने उसे जन्मदिन पर टॉफियों का पैकेट अपने साथियों के साथ बॉटने के लिए दिया । मर्लिन ने टॉफियों का 2/7 भाग अदिती को,  1/6 भाग अमल को , 2/5 भाग फरहान को और 1/7 भाग जैसे को दिया । यदि उसके पास सिर्फ 2 टॉफियों बची हो तो उसके पैकेट में शुरुआत में कितनी टॉफियां थी  ?

8 / 24

एक समबाहु त्रिभुज की घुमावदार सममिती ( rotational symmetry )के कौन है :

9 / 24

निम्नलिखित में से कौन सा वैन हैले के ज्यामितीय तर्क के सिद्धांत का चरण/स्तर नही है

10 / 24

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गणित में मानचित्रण के बारे में सही नहीं हैं ?

11 / 24

अनु एक मिठाई की दुकान से 2 किलो 50 ग्राम लड्डू ,  2 किलो 250 ग्राम जलेबी और 4 किलो रसगुल्ला लाती है । दुकानदार ने सारी मिठाई को डिब्बे में भर दिया जिसकी अधिकतम क्षमता 750 ग्राम है । डिब्बों सारी मिठाइयों को पैक करने के लिए कितने  की आवश्यकता होगी ?

12 / 24

एक चौराहा पर लगे चार ट्रैफिक बतिया क्रमशः हर 30 सेकंड , 45 सेकंड ,  1 मिनट और 75 सेकंड बाद बदल जाती है यदि सभी बतिया एक साथ दोपहर 1:35 PM पर बदलती है तो अगली बार जब वह एक साथ बदलेगी वह समय है :-

13 / 24

कक्षा 3 की एक अध्यापिका अपने छात्रों के लिए निम्नलिखित प्रश्न पढती है । " अगर मैं दो दहाई में से दो इकाई घटती हूं , तो उत्तर क्या होगा ? "

छात्रों में से एक छात्र जवाब देता है , उत्तर शून्य है ।

निम्नलिखित कथनों में से कौन सा उपरोक्त संदर्भ में सही है ?

14 / 24

एक वर्ग की सीमा 16 से.मी. है । इस वर्ग के चारों कोनों में से प्रत्येक से 1 से.मी. भुजा वाला एक छोटा वर्ग काट दिया जाता है । शेष आकृति की सीमा की लंबाई क्या होगी ?

15 / 24

कथन " शिक्षक छात्रों को संबंधों की खोज करने और अपने आप से प्रतिमान ढूंढने में एक सुसाध्य का कार्य करता है "  के साथ अत्यधिक अनुकूलन है

16 / 24

' लंबाई का मापन' पढ़ाते समय एक अध्यापिका छात्रों को अपनी मेज की लंबाई पैमाने से नापने के बजाय विलान्द (हाथ)  और पेपर क्लिप से नापने को कहती है इस क्रियाकलाप को कराने का आती उपयुक्त कारण क्या है ?

17 / 24

1ZA , 4YB , 9XC , 16WD  _________

18 / 24

3 जुलाई 2021 को रमा एक पैकेट फेकने से पहले उस पर दी गई जानकारी पढती है जो इस प्रकार है :

'पैक करने की तारीख 10 जनवरी 2021  पैक करने की तारीख  से तारीख से लेकर 180 दिनों तक उपयोगी है '

निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है  ?

19 / 24

दिये गए अंको के माध्य और माध्यिका के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है :

15 , 8 , 13 , 1 , 23 , 15 , 20 , 1

20 / 24

गणित में " निरंतर और व्यापक " मूल्यांकन के अंतर्गत सम्मिलित होगा -

  1. छात्रों की अवधारणा आत्मक समझ पर  विस्तृत प्रतिपुष्टि ।
  2. कक्षा में फेल और पास बच्चों की संख्या की प्रतिशतता के अनुसार केवल सामुहिक प्रगति को देखना ।
  3. सम्पूर्ण वर्ष में छात्रों की प्रगति ।
  4. गणित में अधिगम के न्यूनतम स्तरों को जानना ।

सही विकल्प चुनें ।

21 / 24

एक गणित के शिक्षक के रूप में आप बच्चों के गणित के प्रदर्शन के सुधारने के लिए संभावित शिक्षकों को क्या परामर्श देंगे  ?

22 / 24

राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 मानता है की गणित में ' चिंतन और तर्कण का एक निश्चित तरीका ' आवेष्टित है । यह दृष्टि चरितार्थ की जा सकती है  -

23 / 24

अध्यापिका बच्चों को कुछ वस्तुए देती है जिसमें एक माचिस , एक बॉल,  एक किताब,  एक स्टील का गिलास और एक रस्सी शामिल है फिर वह उस वस्तु को पहचानने के लिए कहती है जिसमें सबसे ज्यादा कोने है , उपरोक्त स्थिति के अनुसार इनमें से कौन सा कथन सत्य है ?

24 / 24

एक प्राथमिक कक्षा का अध्यापक अपने विद्यार्थियों को अपने आस पड़ोस(कम से कम पाँच परिवार ) में कक्षा पाँचवी में पढ़ रहे लड़के और लड़कियों के आंकड़े एकत्रित करने लिए कहता है

निम्नलिखित में से कौन सा इस क्रियाकलाप के उद्देश्य का अति उपयुक्तता से वर्णन करता है ?

Your score is

The average score is 41%

0%

CTET Previous Mock test Paper

CTET Math Mock Test PaperClick here
CTET Hindi Mock test Paper 005Click here
Science Mock Test Paper 002Click here
CTET CDP Mock test PaperClick here
English Mock test PaperClick here
EVS Mock Test PaperClick here

Join WhatsApp ChannelCkick here
Join Telegram GroupClick here
Join WhatsApp GroupClick here
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment