CTET Hindi Mock test Paper 007

109

CTET Hindi Mock test Paper 007

04-01-2022 CTET Hindi language 2 Question Paper (Morning Shift)

1 / 17

किसी एक बच्चे द्वारा परिवार के सदस्यों की सहायता से सबसे पहले अर्जित की जाने वाली भाषा क्या कहलाती है ।

2 / 17

एक शिक्षक भाषा का अभ्यास कराने के लिए लक्ष्य भाषा में गहन मौखिक बातचीत का प्रयोग कर रहा है । इस विधि को किस रूप में जाना जाता है ? 

3 / 17

यदि किसी कक्षा के विद्यार्थी संप्रेषण के दौरान सीमित शब्दावली का प्रयोग करते हैं , तो उनकी शब्दावली को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका क्या होगा ?

4 / 17

अपनी जटिल प्रकृति के बावजूद भाषा सहजता व्याकरणिक ज्ञान की मदद से अर्जित की जाती है । यह विचार किसके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत से संबंधित है ?

5 / 17

स्त्रीलिंग शब्द नहीं है

6 / 17

निम्न में से कौन सा कथन नॉम चॉमस्की के द्वारा प्रस्तावित भाषा अर्जुन के सिद्धांत पर लागू नहीं होता ?

7 / 17

निम्नलिखित में से कौन सा कथन पियाजे के अनुसार सही है ?

8 / 17

चांद का पर्यायवाची नहीं है -

9 / 17

भाषा के अंतः क्रियात्मक मॉडल के बारे में विषम कथन का चयन करें  ।

10 / 17

एक भाषा शिक्षण एक समूह परियोजना पर विद्यार्थियों के प्रदर्शन का आकलन करना चाहता है , यहाँ व्यक्तिगत प्रदर्शन के मूल्यांकन के मापदंड के क्या आधार होंगे ?

11 / 17

रोहिणी कक्षा 5 के विद्यार्थियों के सामने एक विषय सामग्री प्रस्तुत करना चाहती है , उसे निम्नलिखित में से किसी बिंदु पर विचार करना चाहिए ?

  1. शिक्षण गतिविधियों का उपयोग ( संवाद और सूचना में रिक्तता )
  2. लक्ष्य भाषा के औपचारिक , संवादात्मक और अन्य पहलुओं को प्रदर्शित करना
  3. जहां आवश्यक हो वहां उचित सहायता प्रदान करना ।
  4. ड्रिलिंग की आदत विकसित करने का प्रयास

12 / 17

एक शिक्षक एक लेख पढ़ने के दौरान विद्यार्थियों को इन चरणों का पालन करने का निर्देश देता है । प्रत्येक अनुच्छेद या खंड के लिए एक शीर्षक वाक्य खोजें या लिखें , कई विशिष्ट बिंदुओं को समाहित करने वाले मुख्य विचारों की पहचान करें , प्रत्येक मुख्य विचार के लिए कुछ सहायक जानकारी प्राप्त करें , अनावश्यक जानकारी या विवरण को हटा दें ।  शिक्षक यहां किस रणनीति का उपयोग कर रहा है ।

13 / 17

जब बच्चे या तो खुद से बात करते हैं या किसी ऐसे व्यक्ति की खुशी के लिए जो उस समय चल रही गतिविधि में शामिल है । वह किस तरह के भाषण में शामिल है ?

14 / 17

निम्नलिखित का मिलान करें ।

कॉलम Aकॉलम 1
A. निवेश परिकल्पना1. जेम्स अहर
B. कुछ भौतिक प्रतिक्रिया2. प्रभु
C. कार्य आधारित भाषा शिक्षण3. स्टीफन क्रेशन
D. भाषा और मस्तिष्क4. नॉम चॉमस्की

15 / 17

किसी भाषा की उपभाषिक विशेषताओं के संबंध कथन A और B पर विचार करें

  1. धोनी की प्रबलता सिर्फ वह नहीं है जो आप कहते हैं , बल्कि वह है कि आप कैसे कहते हैं ।
  2. स्वर शैली का अर्थ है आवाज या भाषण में विभिन्नता ।

16 / 17

कथन A और B पर विचार करें ।

  1. भाषा चिंतन प्रक्रिया से जुड़ी हुई है ।
  2. भाषा संभाषण की संरचना और संभाषण कार्यों का अभ्यास करने में मदद करती है ।

17 / 17

वाइगोत्सकी  के अनुसार , बच्चों में भाषा का विकास कब होता है ?

Your score is

The average score is 51%

0%

CTET Previous Mock test Paper

CTET Hindi Mock test Paper 005Click here
Science Mock Test Paper 002Click here
CTET CDP Mock test PaperClick here
English Mock test PaperClick here
EVS Mock Test PaperClick here
Math Mock TestClick here

Join WhatsApp ChannelCkick here
Join Telegram GroupClick here
Join WhatsApp GroupClick here

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment