CTET Hindi Mock test Paper 008

174

CTET HINDI MOCK TEST PAPER 008

03-02-2023 CTET Hindi Question Paper (Evening Shift)

1 / 22

निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत पाठ्य सामग्री को जल्दी-जल्दी किसी विशिष्ट सूचना के लिए पढ़ा जाता है?

2 / 22

'आर्मी विधि ' और किस नाम से जानी जाती है?

3 / 22

प्रत्यक्ष विधि के संबंध में कौन-सा कथन सही है ?

4 / 22

देबीना अपने विद्यार्थियों को निम्नलिखित अनुच्छेद देती है:

"आज मैं ______ गई और कुछ फल व सब्जियाँ ख़रीदीं ।  मैं जानती थी कि बारिश होगी पर मैं ________ लेना भूल गयी और रास्ते में भीग गई।"

वह विद्यार्थियों को सर्वाधिक उपयुक्त शब्दों के माध्यम से रिक्त स्थान की पूर्ति करने के लिए कहती है। रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए देबीना के विद्यार्थियों को क्या करना होगा?

5 / 22

'आने वाले दशकों में यह पृथ्वी मनुष्य तो किसी भी  जीवधारी के रहने योग्य नहीं रह पाएगी।'

वाक्य का भाव है -

आने वाले वर्षों में -

6 / 22

वाचन (बोलने) और शारीरिक क्रियाओं के समन्वयन पर आधारित भाषा शिक्षण विधि कौन-सी है?

7 / 22

प्रत्यक्ष विधि मे व्याकरण किस प्रकार से पढ़ाई जाती है?

8 / 22

पाठ्यक्रम डिज़ाइन में प्रस्तुतीकरण अपने-आप में किससे संबंधित है?

 

9 / 22

संगीता अपनी कक्षा में उन स्थितियों पर आधारि वास्तविक गतिधियाँ करवाती है जो विद्यार्थियों के जीवन अनुभवों से संबंधित है। वह किस शिक्षण विधि का अनुसरण कर रही है?

10 / 22

समूह में भिन्न शब्द है  -

11 / 22

' विजय ' शब्द का विलोम है  -

12 / 22

भाषा की कक्षा का परिवेश किस तरह का नहीं होना चाहिए ?

13 / 22

' दशक ' में समास का भेद बताइए ।

14 / 22

बबीता अपने विद्यार्थियों से आरंभिक ध्वनि (उत्पत्ति) और तुकबंदी को पृथक करवा रही है, इस तरह से वह उनके किस पक्ष को मजबूत कर रही है?

15 / 22

भाषा के विविध प्रकार जो दूसरों से केवल उच्चारण में ही भिन्न नहीं होते, बल्कि शब्द भंडार, व्याकरण और Ans शब्द क्रम में थी भिन्न होते हैं, उन्हें किस रूप में जाना जाता है ?

16 / 22

दिए गए काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्न का विकल्प चुनिए।

रक्तपात पर अड़ा नहीं यह,

दया-दंड मे जड़ा हुआ।

खड़ा नहीं पशु-बल के ऊपर,

आत्म-शक्ति से बड़ा हुआ।

इसको छोड़ कहाँ वह सच्ची,

विजय-वीरता ठहरें।

भारत का झंडा फहरे।

कविता में किसकी कामना की गई है?

17 / 22

दिए गए काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्न का विकल्प चुनिए।

रक्तपात पर अड़ा नहीं यह,

दया-दंड मे जड़ा हुआ।

खड़ा नहीं पशु-बल के ऊपर,

आत्म-शक्ति से बड़ा हुआ।

इसको छोड़ कहाँ वह सच्ची,

विजय-वीरता ठहरें।

भारत का झंडा फहरे।

भारत के झंडे को फहराने से तात्पर्य है  -

18 / 22

समूह से भिन्न शब्द है: 

19 / 22

' नियंत्रित '  शब्द में प्रत्यय है  - 

20 / 22

किसे 'सारांश पठन' के रूप में भी जाना जाता है ?

21 / 22

प्रेरणा अपने विद्यार्थियों की शब्द संपदा की परीक्षा लेना चाहती है। उसे क्या नहीं करना चाहिए?

22 / 22

निम्नलिखित में से किसकी उत्पत्ति भाषा की प्रकृति और सामाजिक संदर्भ में पाठ्य सामग्री की भूमिका के 'विधा सिद्धान्त' से हुई हैं?

Your score is

The average score is 54%

0%

Previous CTET Hindi Mock Test Paper

CTET Hindi Mock test Paper 006Click here
CTET Hindi Mock test Paper 005Click here
English language Mock test PaperClick here
CDP Mock test PaperClick here
EVS Mock test PaperClick here
CTET Hindi Mock test Paper 004Click here
CTET Hindi Mock test Paper 007Click here

Previous all subject mock testClick here

Join WhatApp Group

Join WhatsApp ChannelCkick here
Join Telegram GroupClick here
Join CTET WhatsApp GroupClick here
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment