CTET SST Mock test Paper 001

72

CTET SST MOCK TEST PAPER 001

01-02-2023 CTET Hindi Question Paper (Evening Shift)

1 / 26

The climate of Ladakh is extremely cold and dry. Which of the following factors is responsible for it ?

लद्दाख की जलवायु अत्यधिक शीतल और शुष्क है। निम्न में से कौन सा कारक इसके लिए उत्तरदायी है?

2 / 26

Where was the birch bark found on which hymns of the Rig Veda were written?

वो भूर्ज (बर्च) छाल कहाँ पाई गई जिस पर ऋग्वेद की वैदिक प्रार्थनाएँ (सूक्त) लिखी गईं?

3 / 26

Which of the following is not matched correctly?

निम्नलिखित में से कौन मेल नहीं खा रहा है?

4 / 26

In which of the following languages 'Kesari newspaper was published?

निम्नलिखित में से किस भाषा में 'केसरी' अखबार छपता था ?

 

5 / 26

Sun rises in the east because:

सूर्य पूर्व में उदय होता है क्योंकि :

6 / 26

Which Governor General pronounced that Bahadur Shah Zafar would be the last Mughal king?

किस गवर्नर जनरल ने घोषणा की थी कि बहादुर शाह ज़फर अंतिम मुगल राजा होंगे ?

7 / 26

Which one of the following Tamil works informs us about the lives of ordinary men and women?

निम्नलिखित में से कौन सी तमिल कृति हमें आम पुरुषों और महिलाओं के जीवन के बारे में सूचित करती है ?

8 / 26

The opening time of Central Government offices in India is 9:00 a.m. IST. What will be
the local time of opening of the Central Government offices located at 76°45′ East Longitude
near Chandigarh and 88°15' East Longitude near Kolkatta, respectively ?

भारत में केन्द्रीय सरकारी कार्यालयों के खुलने का समय पूर्वाह्न 9 बजे (भारतीय मानक समय) है। चंडीगढ़ के पास 76°45' पू, देशांतर पर और कलकत्ता के पास 88°15' पू, देशांतर क्रमशः पर स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों के खुलने का स्थानीय समय क्या होगा ?

9 / 26

Which one of the following compositions are not compiled by Surdas?

निम्नलिखित में से कौन सी रचना सूरदास द्वारा संकलित नहीं है?

10 / 26

Consider the following resources:

निम्न संसाधनों पर विचार कीजिए।

  1. Mica / अभ्रक
  2. Forest /वन
  3. Natural Gas / प्राकृतिक गैस
  4. Soil / मृदा
  5. Water / जल

Which of the above are examples of renewable resource?

उपर्युक्त में से कौन सा/से प्राकृतिक संसाधन नवीकरणीय संसाधन के उदाहरण है ?

11 / 26

Read the Statements (A) and (R) and choose the correct option.
Assertion (A): The air is cold in areas having lower temperature.
Reason (R): Air is heavy in cold areas.

निम्नलिखित कथनों (A) तथा (R) को पढ़ें तथा सही विकल्प का चयन कीजिए।
कथन (A) : कम तापमान वाले क्षेत्रों में वायु ठंडी होती है।
कारण (R) : ठंडे क्षेत्रों में वायु भारी होती है।

12 / 26

Veda Samaj established in the erstwhile Madras (Chennai) was inspired by:

पूर्व मद्रास (चेन्नई) में स्थापित वेद समाज प्रेरित था :

13 / 26

Consider the following pairs:

निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए।

स्थल रूप

(Land Forms)

घटक

(Agents )

 ALevees / तट बंधWind /पवन
 BStacks /स्टैकSea waves /

समुद्री तरंग

 CMushroom Rocks / क्षत्रक शैलRiver /नदी
 DMoraines  / हिमौढ़Glaciars / हिमनद

 

Which of the following options is correct?

उपर्युक्त युग्मों में कौन से युग्म सही है?

14 / 26

Match the following columns and choose the correct option

Column - IColumn II
(a) संगमरमर

(Marble )

(i) अवसादी शैल

( Sedimentary rocks )

(b) बलुआ पत्थर

(Sandstone )

(ii)

जीवाष्म ईंधन

Fossils Fuels

(c) कोयला

(Coal )

(iii) आग्नेयशैल

Igneous rocks

(d) ग्रेनाइट

( Granite )

(iv) कायान्तिरित शैल

Metamorphic rocks

15 / 26

Where we do not find Mediterranean type of vegetation ?

भूमध्यसागरीय प्रकार की वनस्पति कहाँ नहीं पाई जाती है?

16 / 26

Deccan plateau is bordered by which physical feature in its western side?

दकन पठार अपने पश्चिमी भाग पर कौन सी गभौतिक विशेषता से जुड़ा हुआ है?

17 / 26

Consider the following statements (A) and (R) and choose the correct answer.

Assertion (A): Through the 18th century, the Mughal empire gradually fragmented into a number of independent regional states.
Reason (R): With the decline of the Mughal emperers, the governers of large provinces, subadars and the great zamindars consolidated their authority in different parts of the Indian sub continent.
Choose the correct option:

निम्नलिखित कथन तथा कारण पर विचार करें तथा सही विकल्प चुनें।
कथन (A) : 18 वीं शताब्दी के दौरान, मुगल साम्राज्य धीरे-धीरे कई स्वतंत्र, क्षेत्रीय राज्यों में बिखर गया।
कारण (R) : मुगल सम्राटों की सत्ता के पतन के साथ, कई प्रांतों के सूबेदारों और बड़े जमींदारों ने भारतीय उपमहाद्वीप के विभिन्न हिस्सों में अपनी शक्ति और प्रबल कर ली।
सही विकल्प चुनें :

18 / 26

Which of the following is not an example of mass media ?

निम्नलिखित में से कौन सा जनसंपर्क माध्यम का उदाहरण नहीं है?

19 / 26

The term Prathama- Kulika in the Gupta period stands for:

गुप्त काल के 'प्रथम कुलिक' शब्द का अर्थ है:

 

20 / 26

Which of the following is not matched correctly?

PlanetNo. of moons
 Aमंगल02
 Bबृहस्पति53
 Cयूरेनस52
 Dनेप्च्यून13

21 / 26

Read the following statements (A) and (R) and choose the appropriate option.

निम्नलिखित कथनों (A) तथा (R) को पढ़िए और उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए :-

Assertion (A): E.V. Ramaswamy Naicker or Periyar was critical of Hindu scriptures such as Codes of Manu, Bhagavad Gita and the Ramayana.

कथन (A) : ई.वी. रामास्वामी नायकर और पेरियार मनु संहिता, भगवद् गीता और रामायण जैसे ग्रंथों के आलोचक थे।

Reason (R): Periyar viewed that these texts were used to establish authority of upper castes over lower castes and domination of men over women.

कारण (R) : पेरियार ने देखा कि ये ग्रंथ निम्न जातियों के ऊपर उच्च जातियों और महिलाओं के ऊपर पुरुषों का वर्चस्व स्थापित करने के लिये उपयोग में लाये जाते हैं।

Choose the correct option:

सही विकल्प चुनें :

22 / 26

In which region landowners were known as Vellalars ?

किस क्षेत्र में भूस्वामियों को वेल्लार कहा जाता था ?

23 / 26

Consider the following statements:

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

  1. Tawarikh was written by learned men in Urdu ./ तवारीख को सुशिक्षित व्यक्तियों द्वारा उर्दू में लिखा गया था।
  2. The writer of Tawarikh used to live in urban areas. /  तवारीख के लेखक नगरों में रहते थे।
  3. They often wrote their histories for Sultans in the hope of rich rewards. /वे प्रायः अपने इतिहास सुल्तानों के लिए, उनसे ढेर सारे पुरस्कार पाने की आशा में लिखा करते थे।

Which of the statement(s) is/are correct? / कौन सा कथन सही है/हैं?

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

24 / 26

From which of the following Acts, a large number of provisions have been adopted by the Indian Constitution?

निम्नलिखित में से किस एक्ट से भारतीय संविधान द्वारा काफी संख्या में प्रावधान लिए गए हैं?

25 / 26

Read the statements (A) and (B) and choose the correct answer:

कथनों (A) तथा (B) को पढ़ें एवं सही उत्तर का चुनाव करें।

(A) People such as Raja Ram Mohun Roy are described as reformers because they felt that changes were necessary in society.
(B) The reformers thought that the best way to ensure such changes was by persuading people to give up old practices and adopt a new way of life.

(A): राजा राममोहन रॉय जैसे लोगों को सुधारक इसलिए कहा जाता है क्योंकि वे मानते थे कि समाज में परिवर्तन लाना और अन्यायपूर्ण तौर-तरीकों से छुटकारा पाना जरूरी है।

(B) : सुधारकों का विचार था कि इस तरह के परिवर्तन लाने के लिए लोगों को इस बात के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए कि वे पुराने व्यवहार को छोड़कर जीवन का नया ढंग अपनाने के लिए तैयार हों।

26 / 26

Read the following statements

(A) and (R) and choose the appropriate option.

निम्नलिखित कथनों (A) तथा (R) को पढ़िए और उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए :-

Assertion (A): The areas lying between the Arctic Circle and the North Pole are very cold.

कथन (A) : उत्तर ध्रुव वृत्त और उत्तरी ध्रुव के बीच के क्षेत्र में बहुत ठंड होती है।

Reason (R): The sun rays are always slanting and provide less heat. Choose the correct option.

कारण (R) : सूर्य की किरणें हमेशा तिरछी होती हैं और कम ऊष्मा देती है।

Choose the correct option:

सही विकल्प चुनें :

Your score is

The average score is 43%

0%

Previous CTET Mock Test paper

Previous all subject mock testClick here

Join WhatsApp ChannelCkick here
Join Telegram GroupClick here
Join CTET WhatsApp GroupClick here
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment