CTET CDP MOCK TEST PAPER 020

158

CTET CDP MOCK TEST PAPER 020

08/01/2022 Morning Shift CDP Question Paper

1 / 30

Inclusive Education requires:

समावेशी शिक्षा के लिए क्या आवश्यक है?

2 / 30

____is an example of use of gross motor skills while ___requires use of fine motor skills.

___स्थूल गत्यात्मक चालन कौशल का उदाहरण है जबकि __ में सूक्ष्म गत्यात्मक कौशल की आवश्यकता होती है।

3 / 30

Assertion (A): Children learn ways of behaving and values and norms of living in their family.

अभिकथन (A): बच्चे सर्वप्रथम अपने परिवार में व्यवहार के तरीके सीखते हैं और मूल्यों और जीवन के मानदंडों को जानते हैं।

Reason (R): Family is a secondary agency of socialization of children.

कारण (R): परिवार बच्चों के सामाजीकरण का एक द्वितीयक अभिकारक है।

Choose the correct option. सही विकल्प चुनिये -

4 / 30

Which of the following is a constructive approach for dealing with the 'misconceptions' carried by students?

निम्नलिखित में से कौन-सा विद्यार्थियों द्वारा निर्मित भ्रांतियों से निपटने के लिए एक रचनात्मक दृष्टिकोण है?

5 / 30

 Successful inclusion of students with locomotor Ar disabilities requires:

वो विद्यार्थी जिन्हें दिव्यांगता है उनके सफल समावेशन सी के लिए क्या आवश्यक है?

6 / 30

 Students having Autism can be identified by challenges they face in:
वो विद्यार्थी जिन्हें स्वलीनता है, उनकी पहचान उनके सामने आने वाली किस क्षेत्र की चुनौती से की जा सकती है?

7 / 30

Which of the following characterizes as a progressive classroom?

निम्नलिखित में से क्या एक प्रगतिशील कक्षा की विशेषता है?

8 / 30

Which of these child would be in the middle childhood stage?

इनमें से कौन-सी बच्ची मध्य बाल्यावस्था में होगी?

9 / 30

______ is likely to ______ student's achievement.
_______के इस्तेमाल से विद्यार्थियों की उपलब्धि में _____ होने की संभावना है।

10 / 30

Which of the following has not been advocated in the National Education Policy 2020?

राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 में निम्नलिखित में से किसकी वकालत नहीं की गई है?

  1.  Emphasis on conceptual understanding / संरचनात्मक समझ पर जोर
  2. Summative assessment/योगात्मक मूल्यांकन
  3. Increasing curriculum content/पाठ्यक्रम में वृद्धि
  4. Decreased use of Technology प्रौद्योगिकी के उपयोग में कमी

11 / 30

A 5-year-old girl utters - "This is not for me. Girls do not play with cars" on getting a car as a gift. This is an indication of -

गिफ्ट के तौर पर कार मिलने पर एक पाँच साल की बच्ची बोली - "यह मेरे लिए नहीं है। लड़कियाँ कारों से नही खेलतीं।" यह वाक्य दर्शाता है?

12 / 30

Which of the following is a correctly matched pair of response and goal orientation?

निम्नलिखित में से कौन सा युग्म प्रतिक्रिया और लक्ष्य अभिविन्यास का सही मिलाप है?

13 / 30

Amrit reasons that we can change laws if they do not meet the needs of the society but it should be done through mutual agreement and democratic process. According to lawrence kohlberg at which stage of motal reasoning does amrit come under?
अमृत तर्क देता है कि हम कानूनों को बदल सकते हैं यदि वे समाज की ज़रूरतों को पूरा नहीं करते हैं लेकिन यह आपसी सहमति और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से किया जाना चाहिए। लॉरेंस कोहलबर्ग के अनुसार अमृत नैतिक तर्क की किस अवस्था में आता है?

14 / 30

When a teacher supports the child in putting together a jig-saw puzzle by giving hints and cues she is using the construct of -
एक शिक्षिका किस संरचना का इस्तेमाल करती है जब वह एक बच्ची की जिग-सॉ पहेली बनाने में मदद करती है - इशारे व संकेतों से?

15 / 30

Which of the following is not an example of extrinsic motivation?

निम्नलिखित में से कौन-सा बाह्य अभिप्रेरणा का उदाहरण नहीं है?

16 / 30

Which of the fowolling practice will be helpful in inclusion of students with diverse learning preferences

निम्नलखित में से कौन-सा अभ्यास, विविध अधिगम प्राथमिकता वाले विद्यार्थियों को शामिल करने में सहायक होगा?

17 / 30

Which of the following is an effective strategy to cater to cultural and linguistic differences in the class?

कक्षा में संस्कृति व भाषायी भिन्नताओं को ध्यान में रखते हुए कौन-सी नीति प्रभावी होगी?

18 / 30

In Howard Gardner's theory, persons high on____ intelligence have finer sensibilities regarding their identity, human existence and meaning of life.

हावर्ड गार्डनर के सिद्धांत में__ बुद्धि के व्यक्तियों में अपनी पहचान, मानव अस्तित्व और जीवन के अर्थ के बारे में संवेदनशीलता होती है।

19 / 30

Assertion (A): child-centered classroom is individualistic and follows a rigidly structured curriculum.

अभिकथन (A): एक बाल केंद्रित कक्षा व्यक्तिवादी होती है और एक कठोर संरचित पाठ्यक्रम को अनुसरण करती है |

Reason (R): Child learns best when the teacher is didactic and controlling.

कारण (R): बच्चा सबसे अच्छा तब सीखता है जब शिक्षक तानाशाह और नियंत्रक होता है।

Choose the correct option.

सही विकल्प चुनें -

20 / 30

In Piaget's cognitive development theory, the process for search for 'balance' between self and the world is referred to as -

पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धान्त के अनुसार, स्वयं व पर्यावरण के बीच संतुलन की खोज की प्रक्रिया क्या कहलाती है?

21 / 30

Developmental changes - विकासात्मक परिवर्तन -

22 / 30

In order to facilitate student's learning, a teacher should-
विद्यार्थियों के अधिगम को सुसाध्य करने के लिए एक शिक्षिका को निम्नलिखित में से किस पर ध्यान देना चाहिए?

23 / 30

For effective to take place, a teacher should activate/induce;

प्रभावी अधिगम हेतु एक शिक्षिका को विद्यार्थियों

_______को सक्रिय करना चाहिए।

24 / 30

 Which of the following behaviour is an identifier of Dyslexia?

निम्नलिखित में से कौन-सा व्यवहार पठन वैफल्य की पहचान है?

25 / 30

Which of the following is helpful in facilitating conceptual understanding of a task among students?

निम्नलिखित में से क्या विद्यार्थियों के बीच किसी कार्य की संरचनात्मक समझ को सुसाध्य करने में सहायक है?

26 / 30

 Which of the following is a correctly matched pair?

निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही मिलान है?

27 / 30

National Education Policy 2020 suggests that assessment-

राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 प्रस्तावित करती है कि मूल्याँकन -

28 / 30

7. Which of the following statements about Lev Vygotsky's views of children is correct?
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन लेव वायगोत्स्की के बच्चों के बारे में विचार को सही प्रकार से दर्शाता है?

29 / 30

Students learn through self-initiated activity while actively engaging in discussions in a classroom based on -

किस सिद्धान्त पर आधारित कक्षा-कक्ष में विद्यार्थी स्वयं पहल करके व चर्चा में सक्रिय भागीदारी करके सीखते हैं?

30 / 30

Meaningful learning -

सार्थक अधिगम -

Your score is

The average score is 60%

0%

Previous CTET CDP Mock Test Paper

Science Mock Test Paper 002Click here
CDP Mock test Paper 14Click here
English Mock test PaperClick here
Hindi language Mock test PaperClick here
EVS Mock Test Paper 09Click here
Math Mock TestClick here
Join WhatsApp ChannelCkick here
Join Telegram GroupClick here
Join WhatsApp GroupClick here
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment