CTET CDP MOCK TEST PAPER 014

127

CTET CDP MOCK TEST PAPER 014

05/01/2022 Morning Shift CDP Question Paper

1 / 30

सुविधाहीन और वंचित समूह के शिक्षार्थियों को संबोधित करने के लिए एक शिक्षक को क्या करना चाहिए?

2 / 30

विविध आवश्यकताओं वाले शिक्षार्थियों वाले कक्षा में ,शिक्षक को निम्नलिखित के लिए विकल्प उपलब्ध नहीं करने चाहिए?

3 / 30

अर्थपूर्ण अधिगम को सुसाध्य करने के लिए एक शिक्षिका को क्या करना चाहिए?

4 / 30

निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प छात्रों को महारत हासिल करने हेतु सीखने के लिए प्रेरित करेगा?

5 / 30

फिल्मों और विज्ञापनों से व्यवहार के जेंडर उपयुक्त तरीकों के बारे में बहुत संकेत मिलते हैं| यह समाजीकरण की___संस्था के रूप में ____की भूमिका पर प्रकाश डालता है|

6 / 30

किस तरह के प्रश्न पूछ कर बच्चों में समालोचनात्मक सोच को बढ़ावा दिया जा सकता है?

7 / 30

एक शिक्षक को उन गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहिए जो ___ हो|

8 / 30

अभिकथन (A): एक शिक्षक को छात्रों के बीच समस्या- समाधान रणनीतियों के विकास की सुविधा प्रदान करनी चाहिए।

कारण (R) : समस्या-समाधान की रणनीतियाँ, अधिगम में सुधार करती हैं और समालोचनात्मक चिंतन को बढ़ाती है।

9 / 30

पियाजे के अनुसार एक शिक्षक का___ और ____होना बहुत जरूरी है|

10 / 30

एक बाल- केंद्रित कक्षा में अधिगम-

11 / 30

लेव वयागोत्सकि अनुसार निम्नलिखित में से कौन से कारक बच्चों के संज्ञानात्मक विकास को सुगम बनाते हैं?

  1. सांस्कृतिक उपकरण
  2. सामाजिक संपर्क
  3. संतुलन
  4. पुरस्कार

12 / 30

दिव्यांग छात्र की शिक्षा के संदर्भ में निम्नलिखित में से किस पर प्रावधान को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा बढ़ावा नहीं दिया गया है? 

13 / 30

लेव व्यागोत्स्की के विचार में -

14 / 30

निम्नलिखित में से कौन-सा सूक्ष्म कौशल के उपयोग का एक उदाहरण है?

15 / 30

लॉरेंस कोहलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत के किस चरण में बच्चे दूसरों के के इरादों की अपेक्षा करते हैं और किसके बजे अधिकार और नकारात्मक परिणामों के दर पर ध्यान केंद्रित करते हैं ?

16 / 30

इनमें से कौन सा बच्चा मध्य बाल्यावस्था में होगा?

17 / 30

हावर्ड गार्डनर के सिद्धांत में सोच को व्यक्त व्यक्त करने के लिए धाराप्रवाह और लचीले ढंग से भाषा का उपयोग करने की क्षमता____ बुद्धि की विशेषता है|

18 / 30

एक समावेशी व्यवस्था में कौन किसकी जरूरत के अनुसार यथोचित संयोजन करता है ?

19 / 30

निम्नलिखित में से कौन-सी रणनीति कक्षा में व्यक्तिगत मतभेदों को पूरा करने के लिए प्रभावी नहीं है?

20 / 30

अभिकथन (A): यह महत्वपूर्ण है कि विद्यार्थियों को अपने स्वयं के अधिगम पर कुछ नियंत्रण करने की अनुमति दी जाए|

कारण (R):अपने अधिगम पर नियंत्रण रखने से विद्यार्थियों को यह निर्णय लेने में मदद मिलती है कि क्या सीखना है और कैसे|

21 / 30

वह छात्र जिन्हेें ___है उन्हें पाठ पढ़ने और लंबे अंशों को समझने में लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ता है ?

22 / 30

चार साल के राहुल को एक गुड़िया उपहार में मिलने पर वह बोला-" मैं इसका क्या करूंगा |लड़के गुड़ियों से नहीं खेलते|" यह क्या दर्शाता हैं?

23 / 30

छात्रों में भय का भावः

24 / 30

पूर्व- संक्रियात्मक अवस्था में कौन सी संज्ञानात्मक क्षमता आती है?

25 / 30

छात्रों के बीच भ्रांतियों को ____महत्वपूर्ण है।

26 / 30

अभिकथन (A): बच्चों के शारीरिक विकास में देरी के लिए पूरी तरह से उनकी अनुवांशिक बनावट को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है|
कारण(R): बच्चों के शारीरिक विकास के लिए वंशानुगत कारक है उत्तरदाई होते हैं|

27 / 30

सिखने के आकलन' के बजाय 'शीखने के लिए आकार सुनिक्षित करने के लिए एक शिक्षक को चाहिए कि वह-

28 / 30

समकालीन सिद्धांतकारों के अनुसार ,सीखना प्राथमिक रूप से एक___ गतिविधि है|

29 / 30

बच्चे किस तरह सीखते हैं?

  1. पढ़कर
  2. सुनकर
  3. देखकर
  4. क्रिया करके

30 / 30

एक शिक्षक को ऐसी गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करनी चाहिए जो__ को बढ़ावा दे |

Your score is

The average score is 64%

0%

Previous CTET Science Mock Test Paper

Science Mock Test Paper 002Click here
CDP Mock test PaperClick here
English Mock test PaperClick here
Hindi language Mock test PaperClick here
EVS Mock Test PaperClick here
Math Mock TestClick here

Join WhatsApp ChannelCkick here
Join Telegram GroupClick here
Join CTET WhatsApp GroupClick here
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment