UP Police Computer Operator Syllabus 2024 Pdf Download

UP Police Computer Operator Syllabus 2024 pdf Download करने का लिंक यह दिया गया है ।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने UP Police Computer Operator पोस्ट के लिए आवेदन निकाली है । अगर आप भी इस पोस्ट के लिए आवेदन किया है तो आपको UP Police Computer Operator exam Syllabus के बारे में जानकारी होनी चाहिए ।

EducationCareerZone.com के इस लेख में आगे आपको UP पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर सिलेबस के बारे में विस्तार से बताया गया है । ताकि आप अपनी तैयरी को सही दिशा दे सके । साथ ही एग्जाम पैटर्न और चयन प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई है ।

UP Police Computer Operator Syllabus 2024 Details

परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड
आयु सीमा18 सके 28 के बीच
आवेदनऑनलाइन
परीक्षा का मॉडऑनलाइन
जॉब करने का स्थानउत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती परीक्षा सिलेबस 2024

अब आपको इस परीक्षा के सिलेबस के बारे में बताने से पहले आपको इस परिलश के पैटर्न और चयन प्रक्रिया के बारे में जान लेते है ।

Up Police Computer Operator Exam Pattern

  • लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होती है ।
  • परीक्षा 2 घंटे की होती है ।
  • प्रश्नों की कुल संख्या 160 होती है ।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 1.25 अंक दिये जाते है।
  • प्रश्न का स्तर पद के लिए अपेक्षित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप होता है ।
  • लिखित परीक्षा में काम से कम 40% अंक लाने वाले ही टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाए जाते हैं

Up Police Computer Operator Selection Process 2024

UP Police Computer Operator चयन प्रक्रिया की बात करे तो आपको निम्न प्रक्रिया से की जाती है ।

  • लिखित परीक्षा
  • टाइपिंग टेस्ट
  • मेरिट लिस्ट

#लिखित परीक्षा : – लिखित परीक्षा में प्रश्न के पैटर्न के बारे में ऊपर विस्तार से बताया है । इस परीक्षा में 40 % अंक लाना अनिवार्य है ।

#टाइपिंग टेस्ट : – कंप्यूटर टाइपिंग की गति हिंदी में न्यूनतम 25 शब्द तथा अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए । इसमें 85% शुद्धता पर अभ्यर्थी को सफल घोषित किया जाता है ।

#मेरिट लिस्ट :- टाइपिंग टेस्ट में सफल अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर एवं आरक्षण श्रेणी के अवयवृत्तियों की एक चयन सूची तैयार की जाती है ।

UP Police Computer Operator Syllabus 2024 pdf Subject wise Details

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)-


सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, भारतीय संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार, जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण, भारत का भूगोल तथा विश्व भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, उ०प्र० की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी, उ०प्र० में राजस्व, पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था, मानवाधिकार, आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद, भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय संगठन, विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव, साइबर काइम, वस्तु एवं सेवाकर, पुरस्कार और सम्मान, देश/राजधानीं / मुद्रायें, महत्वपूर्ण दिवस, अनुसंधान एवं खोज, पुस्तक और उनके लेखक, सोशल मीडिया कम्युनिकेशन ।


मानसिक अभिरूचि (Mental Aptitude)-

Logical Diagrams-तार्किक आरेख, Symbol-Relationship Interpretation-संकेत-सम्बन्ध विश्लेषण, Perception Test – प्रत्यक्ष ज्ञान बोध, Word formation Test-शब्द रचना परीक्षण, Letter and number series – अक्षर और संख्या श्रृंखला, Word and alphabet Analogy-शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता, Common Sense Test-व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण, Direction sense Test-दिशा ज्ञान परीक्षण, Logical interpretation of data-आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण, Forcefulness of argument-प्रभावी तर्क, Determining implied meanings-अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना

तर्कशक्ति (Reasoning)-

Analogies-समरूपता, Similarities-समानता, Differences-भिन्नता, Space visualization-खाली स्थान भरना, Problem solving-समस्या को सुलझाना, Analysis judgement-विश्लेषण निर्णय, Decision-making-निर्णायक क्षमता, Visual memory-दृश्य स्मृति, Discrimination-विभेदन क्षमता, Observation – पर्यवेक्षण, Relationship- सम्बन्ध, Concepts-अवधारणा, Arithmetical reasoning-अंकगणितीय तर्क, Verbal and figure classification-शब्द और आकृति वर्गीकरण, Arithmetical number series- अंकगणितीय संख्या श्रृंखला. Abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationships- अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके सम्बन्धों से सामंजस्य की क्षमता।

Computer Science-

  • Introduction: History, Evolution and Generation of Computers, Organisation of Computer system, Hardware, Software, Peripheral Devices, Algorithm, Flowchart and Number system.
  • Database Management System: Data organisation, File Management System, Database Concepts, Relational Data Model and Basic Concept of Database, Popular Database Management System- Fox pro and Oracle with SQL etc.
  • PC Software and Office Automation: Office System and Procedure, the need for office automation, Electronic Capture, Storage, Graphics and Graphic User Interface, Electronic Data Interchange.
  • Workplace productivity Tools: Word Processing Tools, Electronic spreadsheets, Electronic presentation tools. Microsoft Office (Word, Excel, Power Point, Access), Open Office, Using these tools in English and official Indian (Windows, Unix and Unicode Fonts), Exchange of Files across these platforms.
  • Computer Networks:
    • Types of networks, Network topology, Risk assessment and security measures and security issues, LAN, MAN, WAN.
  • The Internet:
    • Working with internet, uses of internet, Search Engines, e- mail, e-commerce, e- banking and e-learning.
  • Emerging Technologies and Web Publishing:
    • Application Software, Computer controlled devices, Artificial Intelligence, Mobile Computing, Green Computing, Operating System- Windows, Unix/Linux, HTML, JavaScript, Banking and e-commerce application
  • Boolean algebra:
    • Boolean operators, Truth Tables, Closure property, Laws of Boolean Algebra, SOP, POS, Karnaugh map, Application of Boolean logic.
  • Data Structures:
    • One and two dimensional arrays, Stack and queue.

UP Police Computer Operator Syllabus 2024 Pdf Download

Up police Computer Operator Syllabus 2024 का पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे तालिका में लिंक दिया गया है ।

विषयडाउनलोड
सामान्य ज्ञानClick here
मानसिक अभिरुचिClick here
Click here
कंप्यूटर विज्ञानClick here

Up police Computer operator Application FormClick here
Join Whatsapp GroupClick here
Join Telegram groupClick here
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment