Ctet Hindi Mock Test Paper 004

346
Created on By careerzone

CTET Hindi Mock Test Paper 004

27-01-2023 CTET Hindi Question Paper (Morning Shift)

1 / 15

एक 12 वर्षीय बालिका अनेकार्थी शब्दों के प्रयोग से बहुत आनंदित होती है । उसका यह आनंद क्या संकेत देता है ?

2 / 15

उपचारात्मक शिक्षण किसे कहेंगे ?

3 / 15

चोम्स्की ने प्रतिपादित किया कि मनुष्य के पास _______ है जिसके रहते बच्चे भाषा और अर्जित करते और प्रयोग कर पाते हैं ।

4 / 15

किसी बच्चे के ' आत्म केंद्रित वाचन ' से क्या तात्पर्य है ?

5 / 15

भाषा संबंधी गतिविधियों के चयन के मापदंड क्या हो सकते हैं ?

6 / 15

निम्नलिखित में से किसे बच्चों के साहित्य की श्रेणी में नहीं रखेंगे ?

7 / 15

किसी नवीन कोशविषयक या संरचनात्मक अवधारणा को स्पष्ट करते समय संवादों के लिए किस प्रकार की सामग्री का प्रयोग किया जा सकता है ?

8 / 15

एक अध्यापक ने महसूस किया कि एक विद्यार्थी बोलते और लिखते समय लगातार कुछ गलतियां करता है जैसे कि वाक्य है - ' चूँकि तुम संघर्ष कर रहे हो । ' इस वाक्य को वह इस प्रकार बोलता है - ' संघर्ष की स्थिति में तुम्हें क्या करना चाहिए ।'  इस प्रकार की गलतियां क्या कहलाती है ?

9 / 15

वे विद्यार्थी जो शब्दों में किसी अक्षर को छोड़ने जैसी वर्तनी संबंधी गलतियां करते हैं , वे इससे ग्रस्त हैं  ?

10 / 15

एक अध्यापिका कक्षा में शिक्षण सामग्री के रूप में सिक्के,  नक्शे ,टिकट , आदि का प्रयोग करती है । इस प्रकार की शिक्षण अधिगम सामग्री को क्या कहा जाएगा ?

11 / 15

वे कौन सी त्रुटियां है , जो बच्चे सामान्यतः तब करते हैं जब वे किसी स्वर या व्यंजन का उच्चारण नहीं कर पाते हैं ? जब वे तेजी से वाचन करते हैं और किसी विशेष अक्षर को कहने में कठिनाई का अनुभव करते हैं , यह उनके स्वर्णिम  स्तर को प्रभावित करती है ।।

12 / 15

वे शिक्षण सामग्री जो कुछ निश्चित कौशलों जैसे पठान , श्रवण और उच्चारण , आदि के लिए है , उन्हें क्या कहा जाता है ?

13 / 15

गुणवत्तापरक शिक्षण अधिगम सामग्री क्या कर सकती है ?

14 / 15

तंत्रिका संबंधी विकार से हुई संज्ञानात्मक क्षति जिसमें शिक्षार्थी अक्षरों और शब्दों को पढ़ पाने और व्याख्या कर पाने में असमर्थ रहते हैं तथा एक समान आकृति व ध्वनि से भ्रमित हो जाते हैं , इसे कहा जाएगा ?

15 / 15

वे पुस्तकें जिनमे शब्द न लिखे हो या बहुत कम शब्द हो , जो बच्चों के दृश्य आत्मक चिंतन और अवलोकन कौशल में वृद्धि करती है , उन्हें क्या कहा जाएगा ?

Your score is

The average score is 53%

0%

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment