CTET CDP Mock Test Paper 022

136

CTET CDP MOCK TEST PAPER 022

28/01/2023 Evening Shift CDP Question Paper

1 / 30

 Artists, architescts and nevigators posses high ........... as per Howard Gardner's theory.
हावर्ड गार्डनर के सिद्धान्त के अनुसार कलाकारों, वास्तुकारों और नाविकों के पास कौन-सी बुद्धि अधिक मात्रा में होती है?

2 / 30

Assertion (A): The errors made by children during the process of learning should be seen as a part of their cognitive development.

कथन (A) सीखने की प्रक्रिया के दौरान बच्चों द्वारा की गई त्रुटियों को उनके संज्ञानात्मक विकास के एक भाग के रूप में देखा जाना चाहिए।

Reason (R): Children learn things differently than adults.

तर्क (R) । बच्चे व्यस्कों की तुलना में चीजों को अलग तरह से भीखते हैं।

Choose the correct option

यही विकल्प चुनें-

3 / 30

The ability to 'Operate on operations' is acquired in:

'संक्रियाओं पर संक्रियाएँ' करने के कौशल किस चरण में विकसित होते हैं ?

4 / 30

Assertion (A) : Teachers should use standardize IQ tests to measure the IQ of children.

कथन (A) : शिक्षकों को बच्चों की बुद्धिलब्धि मापने के लिए बुद्धिलब्धि की मानीकृत परिक्षाओं का इस्तेमाल करना चाहिए।

Reason (R): IQ test scores help the teachers to predict students' academic performance and successess later in life.

तर्क (R) : बुद्धिलब्धि में प्राप्त अंक शिक्षकों को विद्यार्थियों के आकादमिक प्रदर्शन और भविष्य में सफलता की भविष्यवाणी करने में मदद करते हैं।

Choose the correct option.

सही विकल्प चुनें।

5 / 30

If a child is unable to perform well in school the teachers should:

यदि कोई बच्चा स्कूल में अच्छा प्रदर्शन करने में खोज असमर्थ है तो शिक्षकों को चाहिए-

6 / 30

Culture of inclusion is promoted through:

समावेशन की संस्कृति को किससे बढ़ावा मिलता है:

7 / 30

Active engagement is not promoted in:

सक्रिय जुड़ाव को निम्न में से किसके द्वारा बढ़ावा नहीं दिया जाता हैं?

8 / 30

Neha is always concerned with being the first in her class even if means cheating. What kind of goals is Noha setting?

नेहा को हमेशा कक्षा में प्रथम आना होता है चाहे इसके लिए उससे बेईमानी करके नकल क्यों न करनी पड़े। नेहा किस प्रकार के लक्ष्य तय कर रही है?

9 / 30

'Sensitive' periods of development refers to :

विकास की 'संवेदनशील अवधि' से क्या तात्पर्य है?

10 / 30

According to Lawhrence Kohlberg, moral development:
लॉरेंस कोहलबर्ग के अनुसार, नैतिक विकास :

11 / 30

 Which of the following is an example of scaffolding?
निम्न में से पाड़ का उदाहरण कौन-सा है?

12 / 30

An effective pedagogical strategy to promote inclusion in a socio-constructivist classroom is :

समावेशन को बढ़ावा देने के लिए एक सामाजिक सांस्कृतिक कक्षा में प्रभावी शिक्षाशास्त्रीय प्रणाली क्या है?

13 / 30

According to jean piaget How do children learn?
जीन पियाजे के अनुसार बच्चे कैसे सीखते हैं

14 / 30

The process through which we activate and sustain our thoughts, behaviours and emotions in order to reach our oals is called :
वह प्रक्रिया, जिसके माध्यम से हम अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए अपने विचारों, व्यवहारों और. भावनाओं को क्रियाशील करते व बनाए रखते हैं, क्या कहलाती है?

15 / 30

As a teacher, which of the following would you believe in, if you think that environment is profoundly influential throughout development?

एक शिक्षिका के रूप में आपकी मान्यता है कि वातावरण का विकास पर निरंतर प्रभाव पड़ता है। इस मान्यता के अनुरूप आपका क्या दृष्टिकोण रहेगा?

16 / 30

Which of the following is a barrier in addressing diverse learning needs of students? निम्न में से कौन-सी प्रणाली विद्यार्थियों की विविध अधिगम जरूरतों को पूरा करने में बाधक है?

17 / 30

To cater to the specific needs of a student with visual impairment in her class, which of the following pedagogical adaptations a teacher should make?

अपनी कक्षा में एक दृष्टिबाधित विद्यार्थी की विशिष्ट जरूरतों को ध्यान में रखकर, एक अध्यापिका को क्या शिक्षाशास्त्रीय समायोजन करने चाहिए?

18 / 30

Assertion (A): A teacher can help children understand complex concepts most effectively by the method of direct instruction.

एक शिक्षक प्रत्यक्ष अनुदेशन की विधि द्वारा बच्चों को जटिल अवधारणाओं को सबसे प्रभावी ढंग से समझने में मदद कर सकता है।

Reason (R): Children learn most effectively when they are passive and information is transmitted to them.

तर्क (R) : बच्चे सबसे प्रभावी तरीके से तब सीखते हैं जब वे निष्क्रिय होते हैं और उन्हें जानकारी सम्प्रेषित की जाती है।

Choose the correct option. सही विकल्प चुनें।

19 / 30

Which of the following emotions facilitates the process of meaningful learning?

निम्नलिखित में से कौन-सी भावना सार्थक सीखने की प्रक्रिया को सुगम बनाती है?

20 / 30

 What is the role of schools in socialization of children?

स्कूल की बच्चों के सामाजीकरण में क्या भूमिका हैं?

21 / 30

Assessment should not be undertaken :

मूल्यांकन किस उद्देश्य से नहीं कियाा जाना चाहिए ?

22 / 30

Subhiksha always provides opportunities to the children for creating new knowledge through new exploration, experiments, games and various practical activities in her class. She wants to create a
सुभिक्षा हमेशा अपनी कक्षा में नए अन्वेषण, प्रयोग, खेल और विभिन्न व्यावहारिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को नया ज्ञान सर्जन करने का अवसर प्रदान करती है। वह किस प्रकार की कक्षा___ को बढ़ावा देना चाहती है?

23 / 30

Prem can think of multiple ways of solving a problem and always brings some new ideas to the discussion. This is a characteristic of:

प्रेम किसी समस्या को हल करने के लिए बहुत सारे अलग-अलग तरीकों की समझ रखता हैं और चर्चा करते समय हमेशा नए विचारों को पेश करता है। यह निम्नलिखित में से किसकी विशेषता है?

24 / 30

Neera is in midle school and often confuses letters such as writing 'bad' as 'ab'. This is a typical identifying characteristic of :

नीरा मिडिल स्कूल में पढ़ती है और अक्षरों को लेकर्स भ्रमित रहती हैं, जैसे कि 'म' को 'न' पड़ती है। यह किसका विशिष्ट लक्षण हैं ?

25 / 30

In his ............ theory, Lev Vygotsky proposed that learning takes place in a context.

लेव वायगोत्सकी ने__ सिद्धान्त में प्रतिपादित किया कि सीखने की प्रक्रिया एक संदर्भ में होती है।

26 / 30

Which of the following characterize the process of development?
विकास की प्रक्रिया की क्या विशेषताएँ हैं?

(i) It is a process limited to childhood/यह प्रक्रिया बचपन तक सीमित है।

(ii) It is a life longg process/यह जीवन भर चलने वाली प्रक्रिया है।

(iii) It begins at birth/इसकी शुरूआत जन्म के समय होती है।

(iv) It begins at conception/इसकी शुरूआत गर्भधारण के समय होती है।

Choose the correct option:

सही विकल्प चुनें-

27 / 30

When Mohit says, "I am good at English. I wrote my answers hurriedly that's why I did not get good marks", he is attributing his performance to :
मोहित कहता है - "मैं अंग्रेजी में अच्छा हूँ। वह तो मैनें उत्तर जल्दी में लिखे थे इसलिए मेरे अच्छे नम्बर नहीं आए।" मोहित अपने प्रदर्शन का आरोपण किस पर कर रहा है?

28 / 30

Which of the following is NOT a constructive pedagogical strategy ?

निम्नलिखित में से कौन-सी एक रचनात्मक शैक्षणिक हैं रणनीति नहीं है?

29 / 30

Teachers should consider failure of children as:

शिक्षकों को बच्चों की असफलता को किस प्रकार देखना चाहिए?

30 / 30

 Assertion (A) : Teachers should discourage girls to participate in science and mathematics classrooms.

कथन (A) : शिक्षकों को लड़कियों को विज्ञान व गणित की कक्षाओं में भागीदारी रने से हतोत्साहित करना चाहिए।

Reason (R): Girls o not have the inherent abilities to study mathematics and sciences.

तर्क (R) : लड़कियों में गणित व विज्ञान विषयों को पढ़ने की जन्मजात क्षमता नहीं होती।

Choose the correct option.

सही विकल्प चुनें।

Your score is

The average score is 61%

0%

CTET CDP Mock Test Paper

Science Mock Test Paper 002Click here
CDP Mock test PaperClick here
English Mock test PaperClick here
Hindi language Mock test PaperClick here
EVS Mock Test PaperClick here
Math Mock TestClick here

Previous all subject mock testClick here

Join CTET WhatsApp GroupClick here
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment