CTET CDP MOCK TEST PAPER 012

170

CTET CDP MOCK TEST PAPER 012

04/01/2022 Morning Shift CDP Question Paper

1 / 30

निम्न में से कौन-सा सुविधाहीन और वंचित समूहों के शिक्षार्थियों को शामिल करने में मदद करता है ?

2 / 30

निम्नलिखित में से कौन सी स्थिति सीखने के लिए आकलन को नहीं दर्शाती है ?

3 / 30

बच्चों में भ्रांतियां होना _______ है ।

4 / 30

अभिकथन (A) :  शहरों में बच्चों का बहुत सारा खेल उन ' रियलिटी टीवी शो ' पर आधारित होता है जो वो देखते हैं ।

तर्क ( R) : इन दिनों परिवार और साथियों के अलावा मीडिया बच्चों के समाजीकरण का एक माह8 माध्यम बनता जा रहा है ।

सही विकल्प चुनें ।

5 / 30

एक विद्यार्थी जो अधिगम असहायता महसूस कर रहा है वह -

6 / 30

समावेशी शिक्षा के लिए क्या जरूरी है ?

7 / 30

सामग्री को कई तरीके से प्रस्तुतीकरण करने के प्रावधान से निम्नलिखित में से किसके  समावेशन में मदद मिलेगी ?

  1. श्रवण बाधित छात्र
  2. दृष्टिबाधित छात्र
  3. अधिगम कठिनाई महसूस करने वाले छात्र
  4. गतिमान दिव्यांगता वाले छात्र

8 / 30

एक बाल केन्द्रित कक्षा में बच्चे  -

9 / 30

निम्नलिखित में से कौन-सा स्थूल कौशल के उपयोग का एक उदाहरण है ?

10 / 30

अभिकथन (A) :  एक शिक्षक द्वारा पढ़ाए जाने वाले विषयवस्तु को छात्रों के दैनिक जीवन के अनुभवों से जोड़ना चाहिए ।

तर्क (R) : बच्चे स्कूल में जीवन के बहुत से महत्वपूर्ण अनुभव लेकर आते हैं जिसपर शिक्षिका को ध्यान देना चाहिए ।

11 / 30

प्रारंभिक कक्षाओं में , शिक्षण - अधिगम प्रक्रिया के लिए निम्नलिखित में से कौन - सा दृष्टिकोण बेहतर है ?

12 / 30

निम्नलिखित में से कौन सा आंतरिक प्रेरणा का उदाहरण है ?

13 / 30

पियाजे द्वारा अधिगम को सुगम बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौन - से कारक महत्वपूर्ण माने जाते हैं ?

  1. शिक्षक की गतिशीलता
  2. विविध सामग्रियों का प्रावधान
  3. मध्य स्तरीय नवीन अनुभव प्रदान करना
  4. सकारात्मक और नाकारत्मक पुनर्बलन सुनिश्चित करना

14 / 30

व्वयगोत्स्की के अनुसार , बच्चे किस प्रकार सिखते है ?

15 / 30

अभिकथन (A) :  अधिगम के लिए विद्यालय के सामाजिक अवसरों में भागीदारी महत्वपूर्ण है ।

तर्क (R) :  अधिगम मुख्य रूप से एक सामाजिक क्रिया है ।

16 / 30

कक्षा की गतिविधियों को सार्थक बनाने के लिए एक शिक्षिका को क्या करना चाहिए ?

17 / 30

किस स्तर पर बच्चों में अपने आस पास की दुनिया के बारे में एक जीववादी दृष्टिकोण होता है और वे मानते हैं कि पेड़ पौधों और चलते हुए बादलों और वे मानते हैं कि पेड़ - पौधों और चलते हुए बादलों और लुढकते पत्थरों की मंशाएं और इरादे हो सकते हैं ?

18 / 30

निम्नलिखित में से कौन - सा सही सुमेलित युग्म है ?

19 / 30

एक  शिक्षिका यह धारणा रखती है कि लड़के अधिक बुद्धिमान और जोखिम लेने वाले होते हैं और लड़कियां आज्ञाकारी और ईमानदार होती है और उनके अनुसार व्यवहार करती है । यह किसका उदाहरण है ?

20 / 30

किसके सिध्दांत में भाषा के संज्ञानात्मक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है ?

21 / 30

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 क्या सिफारिश करती है ?

22 / 30

अधिगम को प्रभावित करने वाला निम्नलिखित में से कौन - सा कारक पर्यावरणीय कारक है ?

23 / 30

निम्नलिखित में से कौन सी दिव्यांगता ' सामाजिक संचार ' में चुनौतियों का कारण बनती है ?

24 / 30

निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प दी गई दिव्यंगिता और संबंधित छात्रों के समावेशन हेतु यथोचित संयोजन रणनीति का सही युग्म है ?

25 / 30

अभिकथन (A) : शिक्षकों को बच्चों का आकलन करने के लिए विभिन्न प्रकार की आकलन तकनीक और विधियों का प्रयोग करना चाहिए ।

तर्क (R) : कोई भी एक मूल्यांकन तकनीक बच्चे की प्रगति और विकास के क्षेत्रों के बारे में जानकारी प्रदान करने में सक्षम नहीं है ।

26 / 30

विकासात्मक परिवर्तन किसका परिणाम है ?

27 / 30

2 वर्ष से 6 वर्ष की अवधि को क्या कहा जाता है ?

28 / 30

निम्नलिखित में से कौन शिक्षार्थियों को उनके सीखने का स्वयं मूल्यांकन करने और उनकी समझ की जांच करने में मदद करता है ?

29 / 30

निम्नलिखित में से कौन सी शैक्षणिक पद्धतियां शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में सकारात्मक योगदान नहीं देती है ?

30 / 30

हार्वर्ड गार्डनर के सिद्धांत में _________ बुद्धि वाले व्यक्ति वनस्पतियों और जीवों की विभिन्न प्रजातियों की सुंदरता को पहचान सकते हैं और जान सकते हैं ।

Your score is

The average score is 64%

0%

Previous CTET CDP Mock Test Paper

Science Mock Test Paper 002Click here
CDP Mock test PaperClick here
English Mock test PaperClick here
Hindi language Mock test PaperClick here
EVS Mock Test PaperClick here
Math Mock TestClick here
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment