Up Police Constable Syllabus hindi 2024 [ pdf Download ]

UP Police Constable Syllabus hindi और English में pdf Download कर सकते हैं । 2024

उत्तरप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन उत्तरप्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट और प्रमोशन बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है ।अगर Up Police Constable Recruitment Exam Syllabus 2024 का pdf Download करने का लिंक नीचे दिया गया है ।

EducationCareerZone.Com के इस लेख में Up police constable Syllabus 2024 के अलावा इसमे इसके एग्जाम पैटर्न और अन्य सभी जानकारी विस्तार से आगे बताया है । ताकि आप अपनी तैयरी सही दिशा में कर सके ।

Up Police Constable Syllabus 2024 Details

परीक्षा का नामउत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023
संस्था का नाम उत्तर प्रदेश पुलिस भारतीय एवं प्रोन्नति बोर्ड
पद का नामउत्तर परदेस पुलिस कांस्टेबल
शैक्षणिक योग्यताकम से कम 12th पास
आयु सिमा18 सके 25 वर्ष
Up police 2024 Syllabus Highlights in hindi

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2024 के पाठ्यक्रम के बारे में जानने से पहले यह जानना होगा कि किस प्रकार की चयन प्रक्रिया एवं परीक्षा पैटर्न अपनाई जाती है।

Up Police Selection Process 2024 in hindi

Up Police Constable 2024 के Selection Process में कुल 5 चरणों मे सम्पन्न कराया जाना है । जो इस प्रकार से है –

  • ऑफलाइन लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज की सत्यता की जांच
  • शारिरीक माप परीक्षा
  • शारिरिक दक्षता परीक्षा
  • चयन एवं मेरिट लिस्ट

Up police Constable 2024 : Exam Pattern

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाते है । उसकी जानकारी नीचे तालिका में दिया है ।

विषयप्रश्नों की संख्या
सामान्य हिंदी37
सामान्य ज्ञान38
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता38
मानसिक अभिरुचि , बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता37

UP Police Constable Syllabus 2024 pdf Download

General Knowledge

  • सामान्य विज्ञान , भारत का इतिहास , भारतीय संविधान , भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति , भारतीय कृषि
  • वाणिज्य एवं व्यापार , जनसंख्या , पर्यावरण एवं नगरीकरण , भारत का भूगोल तथा विश्व भूगोल और प्राकृतिक संसाधन ,
  • उत्तर प्रदेश की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के संबंध में विशिष्ट जानकारी
  • उत्तर प्रदेश में राजस्व पुलिस वह सामान प्रशासनिक व्यवस्था मानव अधिकार आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच संबंध राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय महत्व के समाचार सामाजिक विषय राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय संगठन
  • विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव साइबर क्राइम वस्तु एवं सेवा कर पुरस्कार और सम्मान देश राजधानी मुद्राएं महत्वपूर्ण दिवस अनुसंधान एवं खोज पुरस्कार और उनके लेखन सोशल मीडिया कम्युनिकेशन

General Hindi

  • हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएं
  • हिंदी व्याकरण का मौलिक ज्ञान –
  • वर्णमाला ,तद्भव – तत्सम , पर्यायवाची , विलोम , अनेकार्थक , वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द , समरूपी भिन्नार्थक शब्द , अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना , लिंग , वचन , कारक , सर्वामान , विशेषण , क्रियाकला वॉच अवयव उपसर्ग प्रत्यय संधि समास विराम चिन्ह मुहावरे एवं लोकोक्तियां रस छंद अलंकार आदि ,
  • अपठित बोध

संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता ( Numerical and mental Ability )

संख्यात्मक योग्यता (Numerical ability )

  • संख्या पद्धति , सरलीकरण , दशमलव और भिन्न ,
  • महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक अनुपात और समानुपात ,
  • प्रतिशत लाभ और हानि छूट साधारण ब्याज चक्रवर्ती ब्याज भागीदारी औसत
  • समय और कार्य ,
  • समय और दूरी
  • सारणी और ग्राफी का प्रयोग
  • मेंसुरेशन
  • अंकगणितीय संगणना व अन्य वीस्लेषणात्मक कार्य
  • विविध

Mental Ability (मानसिक योग्यता )

  • तार्किक आरेख , संकेत संबंध विश्लेषण , प्रत्यक्ष ज्ञान बोध , शब्द रचना परीक्षण , अक्षर और संख्या श्रृंखला ,
  • शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता ,
  • व्यवहारिक ज्ञान परीक्षण दिशा ज्ञान परीक्षण आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण प्रभावित तारक अंतर निहित भावनाओं का विनिश्चय करना

मानसिक अभिरुचि बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता

  • मानसिक अभिरुचि निम्नलिखित के प्रति दृष्टिकोण जनहित कानून एवं शांति व्यवस्था सांप्रदायिक सद्भाव अपराध नियंत्रण विधि का शासन
  • अनुकूलन की क्षमता
  • व्यावसायिक सूचना ( बेसिक स्टार की )
  • पुलिस प्रणाली समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था व्यवसाय के प्रति रुचि मानसिक दृष्टा

Up Police Constable Syllabus 2024 pdf Download

SubjectDownload
General KnowledgeClick here
General hindiClick here
Numerical and Mental abilityClick here
Mental Aptitude , I.Q and ReasoningClick here

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment