SSC Scientific assistant Syllabus in hindi

आप SSC Scientific Assistant Syllabus in hindi का pdf Download यहा से कर सकते है ।

Staff Selection Commission द्वारा SSC Scientific assistant 2024 के लिये आवेदन मांगे गए है । अगर आप इसके लिये फॉर्म भरा है तो आपको SSC Scientific Assistant Exam Syllabus in hindi के बारे में जानना आवश्यक है ।

EducationCareerZone.com ने अपने इस लेख में Ssc Scientific assistant 2024 Syllabus के बारे में विस्तार से नीचे बताया है । साथ में यह भी बताया है कि Exam Pattern और Selection Process क्या है ? अतः आप सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि अच्छे अंक लाने के लिये इस लेख को अच्छे से पढ़े ।

SSC Scientific Assistant Recruitment Syllabus in hindi

ssc scientific assistant minimum AgeNA
SSC Scientific Assistant maximum Age30 Years
Post NameScientific Assistant
SSC Scientific Assistant SalaryLevel 6 of the pay Matrix
Department NameIndia Meteorological Department ( IMD )

SSC Scientific Assistant Exam Syllabus के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने से पहले Exam Pattern और चयन प्रक्रिया के बारे में समझ लेते है ।

SSC Scientific Assistant Exam Pattern in hindi 2024

  • Ssc Scientific Assistant exam 2022 में परीक्षा दो पाली में सम्पन्न कराई जायेगी ।
  • प्रत्येक पाली में 100 प्रश्न पूछे जाते है । प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है ।
  • प्रथम और द्वितीय पाली के लिये 1 – 1 घंटे का समय निया जाता है ।
  • अगर आपके द्वारा किसी एक प्रश्न का उत्तर गलत दिया जाता है तो आपके प्राप्त अंक में से .25 अंक घटा दिए जाते है ।
  • Objective type और Multiple choice प्रश्न होते है ।
  • English और Hindi दो भाषाओं में प्रश्न पत्र होते है अगर किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो इंग्लिश भाषा को मान्यता दी जाती है ।

SSC Scientific Assistant Education Qualification

  • इस पोस्ट के लिये वैसे अभ्यर्थी योग बने जायेगे जिनके पास नीचे दिये गए डिग्री में से कोई एक होना अनिवार्य है ।
  • साइंस में बैचलर डिग्री या कंप्यूटर साइंस या आईटी या कंप्यूटर एप्लीकेशन में से कोई आपके पास है आप इस पोस्ट के लिये योग है ।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा और टेलीकम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग वाले अभ्यर्थी भी योग होंगे उनके पास
    • degree or diploma :- 60% marks or 6.75 cgpa ( 10 points )
    • Degree or diploma 3 years

SSC Scientific Assistant IMD Syllabus in hindi

SSC scientific Assistant Syllabus Paper 1

  • General Intelligence & Reasoning
  • Quantitative Aptitude
  • English Language & Comprehension
  • General Awareness

SSC Scientific Assistant Syllabus Paper 2

SSC Scientific assistant paper 2 Syllabus में आपके डिग्री कोर्स के विषय से 100 प्रश्न पूछे जाते है ।

Ssc Scientific Assistant Syllabus pdf Download

Download Ssc scientific assistant Paper 1 Syllabus

SubjectPdf
General intelligent & ReasoningDownload
Quantitative AptitudeDownload
English Language & ComprehensionDownload
General AwarenessDownload
Download Ssc scientific assistant Paper 1 Syllabus in hindi

Download pdf SSC Scientific Assistant Paper 2 Syllabus

SubjectPdf
PhysicsDownload
Computer Science
&
Information Technology
Download
Electronics
&
Telecommunication Engineering
Download

SSC Scientific Assistant Syllabus Details in hindi

Join Telegram GroupClick here
Join Whatsapp GroupClick here
Online application Started30 – 09 -2022
Ssc scientific assistant Last Date18 – 10 – 2022
Last date online payment18 – 10 – 2022
last date challan payment20 – 10 -2022
SSC Scientific assistant CBT Exam DateDecember 2022
SSC scientific Assistant oficial websitessc.nic.in
SSC Scientific Assistant IMD Syllabus 2022 pdf

क्या Ssc Scientific assistant Exam Syllabus का pdf Download कर सकते है ?

हां , यहा से आप एसएससी साइंटिफिक असिस्टेंट एग्जाम का सिलेबस का पीडीएफ डाऊनलोड करने का सकते है ।

Ssc Scientific Assistant Syllabus में कितने Subject से प्रश्न पूछे जाते है ?

Paper 1 में चार विषयों से और Paper 2 में आपके विशेष पेपर से ( जैसे कंप्यूटर साइंस , भौतिक ,

क्या ssc Scientific Assistant Exam में Negative marking होता है?

हां , एक प्रश्न के गलत जबाब देने पर आपके द्वारा प्राप्त अंक में से .25 अंक काट लिये जाते है ।

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment