Dsssb Librarian teacher recruitment 2022

DSSSB Librarian and Teacher Recruitment 2022 के बारे में पूरी जानकारी इस लेख दे दिया गया है ।

Delhi Subordinate service Selection Board ने Librarian , Nursery Teacher , Computer Teacher , home Science teacher और Computer teacher के लिये आवेदन मांगे है । EducationCareerZone.com की और से इस लेख में सम्पूर्ण जानकरी नीचे विस्तार से दिया जा रहा है । ताकि आपको फॉर्म भरमे में कोई परेशानी न हो ।

DSSSB Teacher Recruitment Details 2022

Board NameDSSSB
Dsssb Age limit30 years ( Maximum)
Application fee₹100 ( Only for UR/OBC/EWS )
DSSSB Vacancy 2022 last date18/11/2022
DSSSB Exam DateAs per Shedule
DSSSB Admit CardNotified SOON

DSSSB Recruitment 2022 apply online करने से पहले इसके Eligibility criteria और age limit के साथ साथ कई जरूरी बातों को ध्यान जरूर रखे ।

DSSSB Eligibility criteria 2022

आइये DSSSB के कई पोस्ट के Eligibility criteria के बारे में विस्तार से जानते है ।

  • लाइब्रेरियन :- बैचलर डिग्री या लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा के साथ 2 साल का एक्सपीरिय होना चाहिए । या कंप्यूटर एप्लीकेशन कम से कम एक साल का सर्टिफिकेट आपके पास होना चाहिये ।
  • असिस्टेंट टीचर नर्सरी :- 10+2 में 45% अंक के साथ नर्सरी टीचिंग में डिप्लोमा या बीएड नर्सरी पास होना अनिवार्य है
  • TGT Computer Teacher :-. कम से कम आपके पास कंप्यूटर साइंस में BCA / B.tech / IT में बैचलर डिग्री होनी चाहिए ।
  • Domentic Science Teacher :- टीचिंग विषय मे होम साइंस या डोमेस्टिक साइंस में बैचलर डिग्री होना चाहिए ।
  • Physical Education Teacher :- किसी भी यूनिवर्सिटी से फिजिकल एजुकेशन में बीएड की डिग्री आपके पास होनी चाहिए ।

DSSSB Librarian and Teacher Category wise Vacancy 2022

POST NameUREWSOBCSCSTTotal
DSSSB Librarian2513322703100
DSSSB Assistant teacher Nursery01001010104
DSSSB TGT Computer teacher3729191902106
DSSSB Domestic Science teacher5217823218201
DSSSB Physical Education Teacher8951313812201

How to DSSSB Recruitment 2022 online Form

DSSSB Recruitment 2022 apply online

DSSSB के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है ।
फॉर्म भरने से पहले अपने सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन कर ले ।
ईमेल ईडी और मोबाइल नंबर वही दे जिसका उपयोग आप लंबे समय तक करते रहेंगे । ताकि आपको समय समय पर इससे जुड़ी जानकरी मिलते रहे ।

DSSSB Domestic Scuence teacher के लिये Eligibility criteria क्या है ?

DSSSB Recruitment 2022 में Domestic Science Teacher के लिये किसी भी होम साइंस में कम से कम बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है । अधिक जानकरी के लिये इस लेख में विस्तार से समझाया गया है ।

DSSSB librarian and. Teacher Recruitment 2022 का Last Date कब है ?

DSSB librarian and teacher का फॉर्म भरने का अंतिम तिथि 18/11/2022 रखा गया है ।

DSSSB Librarian का Eligibility criteria क्या है ?

2 years experienceके साथ लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा या बैचलर डिग्री होना चाहिए ।

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment