FCI Non executive syllabus in hindi 2024 [ Download pdf ]

आप FCI Non Executive Syllabus in hindi का pdf Download कर सकते है ।

हाल ही में फुट कॉर्पेराशन ऑफ इंडिया ने Non Educative के Various पोस्ट के लिये आवेदन की मांग की है । अतः अभ्यर्थी को FCI recruitment 2024 syllabus in hindi के बारे में जानना चाहिए । ताकि एफसीआई परीक्षा में सफलता हासिल हो ।

EducationCareerZone.com केके इस लेख में FCI Syllabus 2024 के बारे में विस्तार से बताया गया है । साथ ही FCI Exam Pattern और Selection Process के बारे में भी जानकरी उपलब्ध कराई गई है ।

fci recruitment 2024 syllabus in hindi

Post NameFCI Non Executive
FCi Salery
Fci age limit18 years
Fci job locationindian
Exam modeOnline
FCI Non Executive Syllabus in hindi

FCI non executive Exam Pattern

नीचे दया गया एग्जाम पैटर्न फेज 1 है जो सभी अभ्यर्थी के लिए होता है । किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाते है उसकी जानकरी नीचे दिया गया है ।

English Language25
Reasoning25
Numerical Aptitude25
General studies45
  • FCI Non Excutive Phase 1 Exam Syllabus में मुख्य रूप से चार विषयों को रखा गया है ।
  • अग्रेजी , रीजनिंग और गणित से 25 – 25 प्रश्न पूछे जाते है जबकि जनरल स्टडीज से 45 प्रश्न होते है ।
  • प्रत्येक प्रश्न के सही जबाब के लिये एक अंक निर्धारित है ।
  • अगर अभ्यर्थी गलत उत्तर देते है तो प्रत्येक के लिये उनके प्राप्त अंक में से 1/4 अंक कम कर दिये जाते है ।
  • सभी प्रश्न को लह करने के लिये 90 मिंट का समय दिया जाता है ।

FCI Non Executive Syllabus 2024 In hindi

FCI English Language Syllabus

  • Grammar
  • Vocabulary
  • voice
  • Sentence
  • Tense
  • Part of speech

FCI Math Syllabus

  • समय और दूरी
  • समय और काम
  • लाभ हानि
  • नदी से संबंधित प्रश्न
  • LCM और HCF

FCI REASONING Syllabus

  • ब्लड रिलेशन
  • सीटिंग अरेंजमेंट

FCI General Studies Syllabus

  • इतिहास , भूगोल और अर्थशास्त्र ( 25 प्रश्न पूछे जाते है ।
  • सामान्य विज्ञान 10th कक्षा तक से 10 प्रश्न रहते है ।
  • करंट अफेयर्स से 5 प्रश्न पूछे जाते है
  • 5 प्रश्न कंप्यूटर से सम्बंधित होते है ।

[ Pdf Download ] FCI Non Executive Syllabus 2024 in hindi

FCI Non Executive Phase 1 Syllabus 2024Click here
FCI Non Executive Phase 2 Syllabus 2024Click here
FCI Non executive Syllabus pdf

FCI Eligibility criteria

  • भारत , नेपाल और भूटान के नागरिक ही FCI फॉर्म भर सकते है ।
  • अगर आप पहले से भारत सरकार या राज्य सरकार में सरकरी नौकरी कर रहे है तो आपको Document Verification के समय No Objection Certificate देना अनिवार्य है ।
  • अभ्यार्थी की उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए ।

FCI Application Fee

  • UR /OBC / EWS – ₹500
  • SC / ST / HP – ₹0
  • Fee payment – online

FCI Zone

आप अपने निकटतम Fci zone में फॉर्म भरना चाहते है तो आपको नीचे मैंने इसे विस्तार से बताया है । आप राज्य किस एसबीआई जोन में आता है उसे देख सकते हैं ।

North FCI Zoneदिल्ली , हरयाणा , हिमाचल प्रदेश ,जम्मूकश्मीर , पंजाब , राजस्थान , उत्तराखंड , उत्तरप्रदेश , चंडीगढ़
South FCI Zoneआंध्र प्रदेश , कर्नाटका , केरला , तमिलनाडु , तेलेंगाना , पुडुचेरी , लक्षद्वीप , अंडमान निकोबार
East FCI Zoneबिहार , झारखंड ,पश्चिम बंगाल , सिक्किम , ओडिशा
West FCI Zoneछत्तीसगढ़ , दादर और नगर हबेली , गाओ , गुजरात , मध्यप्रदेश , महाराष्ट्र , दमन औरडीयू
North East FCI Zoneअरुणाचल प्रदेश , असम , मणिपुर , मेघाले , मिज़ोरम , नागालैंड , त्रिपुरा
Fci zone wise vacancy 2023

FCI Syllabus in hindi का pdf download कर सकते है ?

हां , आप यहां से FCI Recruitment Syllabus 2023 in hindi का pdf download कर सकते है ।

FCI non executive Syllabus में कितने विषय से प्रश्न पूछे जाते है ?

FCI Non Executive Syllabus Exam Phase 1 चार विषय ( अग्रेजी , रीजनिंग , गणित , सामान्य अध्ययन ) से प्रश्न पूछे जाते है तथा Phase 2 में आपके Branch या method paper से प्रश्न पूछे जाते है ।

FCI Non Executive की सैलरी कितनी मिलती है ।

FCI Non Executive Salary post के अनुसार मिलती है ।

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now