[Download Pdf ] UPPSC Staff Nurse Syllabus in Hindi and English

Uppsc staff nurse Syllabus in hindi और English में PDF Download कर सकते हैं ।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा स्टाफ नर्स ( पुरुष या महिला ) परीक्षा 2023 के लिए आवेदन की मांग की गई है। इस पोस्ट के लिए आपने आवेदन किया है तो आपको UPPSC Staff Nurse Exam Syllabus के बारे में जानकारी होनी चाहिए ।

EducationCareerZone.Com के इस लेख में UPPSC Staff Nurse 2023 Exam के Syllabus , Exam Pattern , Question Paper Pattern के बारे में नीचे दिया गया है । अतः आप इस लेख को पूरा पढ़े । साथ ही सिलेबस का पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक भी दिया गया है

UPPSC Staff Nurse Syllabus details

पोस्ट का नामस्टाफ नर्स
परीक्षा का नामस्टाफ नर्स आयुर्वेद परीक्षा 2023
ऑनलाइन आवेदन की एन्टी5 तिथि4-10-2023
परीक्षा कराने वाली संस्थाउत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग

UPPSC Staff Nurse Exam Pattern

  • UPPSC Staff Nurse के प्रारंभिक परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं ।
  • प्रश्नों की कुल संख्या 170 होती है ।
  • प्रत्येक एक प्रश्न के लिए 1/2 अंक दिया जाता है ।
  • प्रश्नों को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है ।

UPPSC Staff Nurse Recruitment Syllabus में अब आपको प्रारंभिक परीक्षा के क्वेश्चन पेपर पैटर्न के बारे में बताने वाले हैं आईए जानते हैं किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाते हैं ।

UPPSC Staff Nurse Question Paper Pattern

विषयप्रश्नों की संख्या
सामान्य ज्ञान30
सामान्य हिंदी20
मुख्य विषय नर्सिंग120

अब यूपीपीएससी स्टाफ नर्सिंग एग्जाम के पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से विषयवार जानेंगे ।

प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम

सामान्य ज्ञान का पाठ्यक्रम

  • भारत का इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन :- इसमें मुख्य रूप से भारतीय इतिहास के अंतर्गत सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक पशुओं की सामान्य जानकारी पर महत्व होगा भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन पर अभ्यर्थियों से स्वतंत्रता आंदोलन राष्ट्रीय नेता का अभ्युदय तथा स्वतंत्रता प्राप्ति के संबंध में सरपरक जानकारी अपेक्षित है ।
  • भारत एवं विश्व का भूगोल भारत एवं विश्व का भौतिक सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल : – भारत के भूगोल के अंतर्गत देश के भौतिक सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल से संबंधित प्रश्न होंगे विश्व भूगोल में विषय की केवल सामान्य जानकारी अपेक्षित होगी ।
  • भारतीय अर्थव्यवस्था एवं सामाजिक विकास :- जनसंख्या , पर्यावरण तथा नगरी कारण से संबंधित प्रश्न एवं पारस्परिक संबंध भारतीय आर्थिक नीति एवं भारतीय संस्कृति के व्यापक स्वरूप के ज्ञान का परीक्षण किया जाएगा ।
  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समय की घटनाएं :- इसमें खेल कूद के प्रश्न भी शामिल होंगे ।
  • भारतीय राजनीति एवं शासन संविधान राजनीतिक व्यवस्था पंचायती राज लोक नीति एवं आधिकारिक मुद्दे आदि
  • भारतीय कृषि :- उत्तरप्रदेश के कृषि को ध्यान में रखते हुए भारतीय कृषि से प्रश्न भी होते है ।
  • सामान्य विज्ञान :- इसमें सामान्य विज्ञान के प्रश्न दैनिक अनुभव तथा प्रशिक्षण से संबंधित विषयों सहित विज्ञान के समान परिबोध एवं जानकारी पर आधारित होंगे जिसकी ऐसे किसी भी सुनिश्चित व्यक्ति से अपेक्षा की जा सकती है जिसमें वैज्ञानिक विषयों का विशेष ध्यान नहीं किया है । इसमें भारत के विकास में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका से संबंधित प्रश्न भी होते हैं ।
  • प्रारंभिक गणित हाई स्कूल स्तर तक :- अंकगणित बीजगणित व रेखा गणित ।

समान्य हिंदी

  • विलोम
  • वाक्य एवं वर्तनी शुद्धि
  • अनेक शब्दों के एक शब्द
  • तत्सम एवं तदभव शब्द
  • विशेष्य और विशेषण
  • पर्यायवाची शब्द

नर्सिंग विषय का पाठ्यक्रम

नर्सिंग विषय का पाठ्यक्रम

परिचर्या की परिभाषा अर्थ एवं क्षेत्र इतिहास परिचर्या में आचार संहिता परिचारक के कर्तव्य एवं दायित्व ।

  • परिचर्या
  • व्याधी विज्ञान एवं उपचार
  • रचना एवं क्रिया शरीर
  • स्वस्थवृत्त
  • जीवाणु परिचय
  • मानस रोग
  • द्रव्यगुण विज्ञान एवं भैषज्य कल्पना
  • प्रसूति विज्ञान एवं बालरोग

ऊपर दिया गया टॉपिक में मुख्य रूप से उनके परिभाषा , सिद्धांत , उनसे होने वाले रोग , उनके उपचार की विधि जैसी जानकरी मुख्य रूप से शामिल है ।

[ Pdf Download ] UPPSC Staff Nurse Syllabus in hindi

सामान्य ज्ञानClick here
सामान्य हिंदीClick here
मुख्य विषय नर्सिंगClick here

UPPSC Staff Nurse Syllabus in English

General KnowledgeClick here
General HindiClick here
NursingClick here

UPPSC Staff Nurse Mains Exam Syllabus

UPPSC Staff Nurse के Mains एग्जाम में प्रारंभिक परीक्षा के केवल नर्सिंग सिलेबस को ही रखा गया है । आइये इसमे प्रश्न कैसे होते है उसके बारे में नीचे तालिका में दिया गया है ।

प्रश्न पत्र खंड A और B
खंड A5
खंड B4
कुल अंक 85

खंड A में कुल पांच लघु उतरन प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न करना अनिवार्य है। प्रत्येक प्रश्न 5 अंकों का होगा । अधिकतम शब्द सीमा 125 है ।

खंड B में कुल्चा दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हो गए जिसमें से चार प्रश्न करना अनिवार्य है प्रत्येक प्रश्न 15 अंकों का होगा इसमें अधिकतम शब्द एक प्रश्न के लिए 300 रखा गया है ।

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment