SSC CGL General Awareness Mock test Paper 004

8

01/12/2022 (11:45 AM - 12:45 PM ) SSC CGL Exam 2022 Tier 1 General Awareness Question Paper

1 / 23

निम्नलिखित शास्त्रीय नर्तकियों में से किस 2003 में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?

2 / 23

त्वरण की SI इकाई ______ हैं ।

3 / 23

भारत के /की किस प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत के संविधान में मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया था?

4 / 23

ज्योतिबा फुले ने 1873 में गुलामगिरी निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखी थी ?

5 / 23

निम्नलिखित में से कौन सी केवल रवि की फसल है ?

6 / 23

निम्न में से कौन सा उच्चतम गुणवत्ता वाला कोयला है ?

7 / 23

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2022 किस राज्य सरकार द्वारा लागू की गई है ?

8 / 23

अब्दुल करीम खान हिंदुस्तानी संगीत के किस स्कूल के प्रतिपादक थे ?

9 / 23

निम्नलिखित विकल्पों में से सही युग्म का चयन करें ।

10 / 23

ऊनी जीवन के उदाहरण की पहचान करें , जो मुक्त - प्लावी और तल-वाली रूप में होते हैं ।

11 / 23

श्यामजी कृष्ण वर्मा ने 1905 में _______ में इंडिया हाउस की स्थापना की ।

12 / 23

हिंदू कॉलेज की स्थापना 1791 में _______ में हुई थी ।

13 / 23

निम्नलिखित में से कौन सा त्यौहार अगस्त सितंबर  के महीने में मनाया जाता है ?

14 / 23

युवा ओलंपिक खेलों के पहले संस्करण का आयोजन कहां किया गया था ?

15 / 23

निर्माण श्रमिकों के कौशल को उन्नत करने के लिए मिशन कुशल कमी शुरू किया गया था । यह कार्यक्रम _______ की सरकार द्वारा शुरू किया गया था ।

16 / 23

दिए गए क्षेत्र में से कौन सा मुख्य रूप से सामाजिक कल्याण के विचारों से प्रेरित है ?

17 / 23

8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली हैं ?

18 / 23

संगम कविताओं में वर्णित तमिल शब्द मुवेन्दर (muvendar ) का अर्थ _______ हैं ।

19 / 23

कंटीली झाड़ियां ______ क्षेत्रों में पाई जाती हैं ।

20 / 23

निम्नलिखित में से कौन सी लोक नृत्य शैली गुजरात राज्य से संबंधित नहीं है ?

21 / 23

CaOCl2 यौगिक प्रचलित नाम _____ है ।

22 / 23

भारत के उपराष्ट्रपति को ______ वर्षों की अवधि के लिए चुना जाता है ?

23 / 23

कोशिका चक्र के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?

Your score is

The average score is 45%

0%

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment