आप SSC Scientific Assistant Syllabus in hindi का pdf Download यहा से कर सकते है ।
Staff Selection Commission द्वारा SSC Scientific assistant 2024 के लिये आवेदन मांगे गए है । अगर आप इसके लिये फॉर्म भरा है तो आपको SSC Scientific Assistant Exam Syllabus in hindi के बारे में जानना आवश्यक है ।
EducationCareerZone.com ने अपने इस लेख में Ssc Scientific assistant 2024 Syllabus के बारे में विस्तार से नीचे बताया है । साथ में यह भी बताया है कि Exam Pattern और Selection Process क्या है ? अतः आप सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि अच्छे अंक लाने के लिये इस लेख को अच्छे से पढ़े ।
SSC Scientific Assistant Recruitment Syllabus in hindi
ssc scientific assistant minimum Age | NA |
SSC Scientific Assistant maximum Age | 30 Years |
Post Name | Scientific Assistant |
SSC Scientific Assistant Salary | Level 6 of the pay Matrix |
Department Name | India Meteorological Department ( IMD ) |
SSC Scientific Assistant Exam Syllabus के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने से पहले Exam Pattern और चयन प्रक्रिया के बारे में समझ लेते है ।
SSC Scientific Assistant Exam Pattern in hindi 2024
- Ssc Scientific Assistant exam 2022 में परीक्षा दो पाली में सम्पन्न कराई जायेगी ।
- प्रत्येक पाली में 100 प्रश्न पूछे जाते है । प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है ।
- प्रथम और द्वितीय पाली के लिये 1 – 1 घंटे का समय निया जाता है ।
- अगर आपके द्वारा किसी एक प्रश्न का उत्तर गलत दिया जाता है तो आपके प्राप्त अंक में से .25 अंक घटा दिए जाते है ।
- Objective type और Multiple choice प्रश्न होते है ।
- English और Hindi दो भाषाओं में प्रश्न पत्र होते है अगर किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो इंग्लिश भाषा को मान्यता दी जाती है ।
SSC Scientific Assistant Education Qualification
- इस पोस्ट के लिये वैसे अभ्यर्थी योग बने जायेगे जिनके पास नीचे दिये गए डिग्री में से कोई एक होना अनिवार्य है ।
- साइंस में बैचलर डिग्री या कंप्यूटर साइंस या आईटी या कंप्यूटर एप्लीकेशन में से कोई आपके पास है आप इस पोस्ट के लिये योग है ।
- इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा और टेलीकम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग वाले अभ्यर्थी भी योग होंगे उनके पास
- degree or diploma :- 60% marks or 6.75 cgpa ( 10 points )
- Degree or diploma 3 years
SSC Scientific Assistant IMD Syllabus in hindi
SSC scientific Assistant Syllabus Paper 1
- General Intelligence & Reasoning
- Quantitative Aptitude
- English Language & Comprehension
- General Awareness
SSC Scientific Assistant Syllabus Paper 2
SSC Scientific assistant paper 2 Syllabus में आपके डिग्री कोर्स के विषय से 100 प्रश्न पूछे जाते है ।
Ssc Scientific Assistant Syllabus pdf Download
Download Ssc scientific assistant Paper 1 Syllabus
Subject | |
General intelligent & Reasoning | Download |
Quantitative Aptitude | Download |
English Language & Comprehension | Download |
General Awareness | Download |
Download pdf SSC Scientific Assistant Paper 2 Syllabus
Subject | |
Physics | Download |
Computer Science & Information Technology | Download |
Electronics & Telecommunication Engineering | Download |
SSC Scientific Assistant Syllabus Details in hindi
Join Telegram Group | Click here |
Join Whatsapp Group | Click here |
Online application Started | 30 – 09 -2022 |
Ssc scientific assistant Last Date | 18 – 10 – 2022 |
Last date online payment | 18 – 10 – 2022 |
last date challan payment | 20 – 10 -2022 |
SSC Scientific assistant CBT Exam Date | December 2022 |
SSC scientific Assistant oficial website | ssc.nic.in |
क्या Ssc Scientific assistant Exam Syllabus का pdf Download कर सकते है ?
हां , यहा से आप एसएससी साइंटिफिक असिस्टेंट एग्जाम का सिलेबस का पीडीएफ डाऊनलोड करने का सकते है ।
Ssc Scientific Assistant Syllabus में कितने Subject से प्रश्न पूछे जाते है ?
Paper 1 में चार विषयों से और Paper 2 में आपके विशेष पेपर से ( जैसे कंप्यूटर साइंस , भौतिक ,
क्या ssc Scientific Assistant Exam में Negative marking होता है?
हां , एक प्रश्न के गलत जबाब देने पर आपके द्वारा प्राप्त अंक में से .25 अंक काट लिये जाते है ।