Jharkhand Polytechnic entrance exam 2023 online Form

Jharkhand Polytechnic Entrance Exam 2023 Online form के लिए Notification जारी कर दिया गया है ।

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (Jharkhand Polytechnic Entrance competitive Examination 2023 ) के लिए Notification जारी किया गया है । यह परीक्षा में उतीर्ण छात्र शैक्षणिक स्तर 2023-24 के प्रथम वर्ष में प्रवेश ले सकेंगे ।

EducationCareerZone.Com के इस लेख में आप Jharkhand Polytechnic Entrance Exam 2023 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे age limit , last date , application fee , syllabus , आदि नीचे दिया गया है ।

Jharkhand Polytechnic 2023

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि27-02-2023
Last Date10-04-2023
Fee payment Last date10-04-2023
Admit Cardपरीक्षा से 4 दिन पहले
Exam Date30-04-2023

Application fee (परीक्षा शुल्क )

  • सामान्य /EWS/ पिछड़ी जाति1-I / पिछड़ी जाति-II :- 650/-
  • अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति/ सभी कोटि की महिलाएं :- 325/-
  • दिव्यांग जनों को परीक्षा आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं
  • परीक्षा शुल्क :- Debit Card /Credit Card /internet banking /E-Challan

Age limit (आयु सीमा )

केवल खनन अभियंत्रण शाखा के लिए न्यूनतम आयु दिनांक 01-07-2023 तक 17 वर्ष अन्य किसी भी शाखा हेतु अधिकतम एवं न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है

शैक्षणिक योग्यता

माध्यमिक या दशमी या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कम से कम 35% अंको के साथ होना चाहिए । 2023 परीक्षा देने वाले छात्रों को भी फॉर्म भरने की अनुमति दी गई है ।लेकिन परीक्षा फल आने पर उन्हीं छात्रों का होगा जो उतीर्ण होंगे । नामांकन के समय उन्हें उतीर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।

परीक्षा केंद्र

झारखंड पॉलीटेकनिक संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2023 झारखंड के कई जिला मुख्यालय जहां प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है कराई जाएगी । जिनमें रांची , हजारीबाग , जमशेदपुर , धनबाद , दुमका , चाईबासा , बोकारो एवं पलामू शामिल है ।

👉Download Jharkhand Polytechnic Entrance exam Syllabus2023

Jharkhand polytechnic online form 2023

Apply onlineClick here
Download NotificationClick here
Join our Whatsapp GroupClick here
Join our Telegram GroupClick here
Jharkhand polytechnic official websiteClick here

jharkhand Polytechnic Helpline Number

  • Phone No:- +91-9264473891, 9264473893
  • E-mail:- [email protected]
  • Address:- साइंस एंड टेक्नोलॉजी कैंपस, सिरखा टोली , नामकुम-tupudana रोड नामकुम रांची झारखंड -834010

छात्रों द्वारा झारखंड पॉलीटेकनिक 2023 ऑनलाइन फॉर्म से जुड़ी अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या झारखंड पॉलीटेकनिक एंट्रेंस एग्जाम 2023 को मैट्रिक परीक्षा 2023 देने वाले विद्यार्थी दे सकते है ?

हां , लेकिन नामांकन के समय छात्रों को मैट्रिक उतीर्णता का प्रमाण पत्र देना होगा ।

Jharkhand Polytechnic online form 2023 भरने की Last date क्या है ?

10 अप्रैल 2023

झारखंड पॉलीटेकनिक प्रवेश परीक्षा कम से कम उम्र कितनी होनी चाहिए ?

कम सेके कम विद्यार्थी का उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए ।

क्या झारखंड पॉलीटेकनिक फॉर्म भरने के बाद प्रिंट आउट परिषद कार्याल पर भेजना है ?

नहीं , फॉर्म भरने के बाद उसे कही नहीं भेजना होता है । बल्कि आप उसका प्रिंट निकल कर अपने पास रख आवश्य ले ।

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment