Jharkhand Polytechnic Entrance exam 2024 Syllabus [ Pdf Download ]

आप यहा से jharkhand Polytechnic Entrance exam 2024 Syllabus का pdf Download कर सकते है ।

झारखंड राज्य स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों एवं गैर सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश हेतु पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा(Jharkhand Polytechnic Entrance Exam )कराई जाती है । अगर आप इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आपको Jharkhand Polytechnic Entrance Exam Syllabus जे बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए ।

EducationCareerZone.com के इस लेख में आप Jharkhand Polytechnic Syllabus के साथ-साथ Exam Pattern और Question Paper pattern के बारे में विस्तार से समझाया गया है । अतः इस लेख को पूरा आवश्य पढ़े ।

Jharkhand Polytechnic Syllabus Details in hindi

परीक्षा का नामझारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद
शैक्षणिक योग्यताका से कम 10वीं पास
आयु सीमानिर्धारित नहीं किया गया है
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
परीक्षा का मोडऑफलाइन

झारखंड पॉलीटेकनिक 2024 सिलेबस के बारे में जानने के साथ साथ यह भी जानना आवश्यक है कि इसका एग्जाम पैटर्न क्या है । सिलेबस से पहले पैटर्न को समझ लेते है ।

Jharkhand Polytechnic Entrance exam Pattern 2024

  • झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में होते है ।
  • प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होते है ।
  • छात्रों द्वारा एक प्रश्न के सही जबाब देने पर 1 अंक दिया जाता है ।
  • एक प्रश्न के गलत जबाब देने पर .25 अंक की कटौती की जाती है ।
  • एक प्रश्न के लिए एक से अधिक विकल्प का जायं करते है तो उसे अमान्य कर दिया जाता है तथा इसकी गणना गलत उत्तर में किया जाता है ।

मेघा सूची का निर्माण

  • पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2024 में प्र कुल अंकों के आधार पर मेघा सूची का निर्माण किया जाता है ।
  • इस प्रवेश परीक्षा में दो या दो से अधिक परीक्षार्थियों के प्राप्तांक समान होने की स्थिति में उनका मेघा क्रम का निर्धारण
    • गणित विषय के प्राप्तांक के अनुसार किया जाता है ।
    • अगर अभियर्थियों का गणित विषय मे समान होता है तो येसी स्थिति में भौतिक विषय मे प्राप्तांक के अनुसार मेघा सूची बनाया जाता है ।
    • जब गणित एवं भौतिक विषय के अंक बराबर हो जाते है तो यैसे स्तिथि में जिनका जन्मतिथि पहले हो ।
    • ऊपर के तीनों स्थिति समान होने पर मेघ क्रम का निर्धारण प्रथम नाम के अंग्रेजी वर्णक्रमानुसार किया जाता है ।

Jharkhand Polytechnic Entrance exam 2024 Syllabus in hindi

विषय का नामप्रश्नों की संख्या
भैतिक50
रसायन50
गणित50
कुल150

भौतिक विज्ञान (Physics )

  • इकाई और माप
  • गतिकी
  • गति के नियम
  • कार्य ,शक्ति और ऊर्जा
  • गैसों का गतिज सिद्धांत
  • ऊष्मा और तापीय प्रभाव
  • उष्मागतिकी
  • ऊष्मा का संचरण
  • गुरुत्वाकर्षण
  • कठोर वस्तु की घूर्णन गति
  • सरल आवर्त गति
  • तरंग गति
  • द्रवस्थैतिक
  • प्रकाश का परावर्तन और अपवर्तन
  • प्रकाशित यंत्र/उपकरण
  • विद्युत धारा
  • विद्युत चुंबकीय
  • विद्युत चुंबकीय प्रेरण

रसायन विज्ञान (Chemistry )

  • मिश्रण , यौगिक और विलयन
  • पदार्थ
  • आणविक और समकक्ष द्रव्यमान
  • परमाणु संरचना
  • परमाणु और अणु
  • अम्ल , क्षार और लवण
  • रासायनिक यौगिक
  • विद्युत रसायन
  • जलीय विश्लेषण और उत्प्रेरक
  • रसायनिक अभिक्रिया और समीकरण
  • रासायनिक संयोजन के नियम
  • तत्वों का आवधिक वर्गीकरण
  • तत्व समूह
    • कार्बन और उसके यौगिक
    • हाइड्रोकार्बन
    • बहुलक
  • पर्यावरण रसायन

गणित ( Mathematics )

  • संख्या प्रणाली
  • समय , कार्य और दूरी
  • महत्तम समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्त्य
  • गुणनखंड
  • बहुपद
  • रेखीय समीकरण
  • द्विघातीय समीकरण
  • लघुगणक और प्रतिलघुगणक
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • वृत्त , कोण और त्रिभुज
  • त्रिकोणमिति
  • त्रिकोणमितीय अनुपात और सर्वसमिका
  • समातर श्रेणी और गुणोत्तर श्रेणी।
  • समुच्चय सिद्धांत
  • संबंध और फलन
  • निर्देशांक ज्यामिति
  • माध्य , मध्यिका और बहुलक
  • सांख्यिकी और प्रायिकता

Jharkhand Polytechnic 2023 Syllabus in hindi यानी झारखंड पॉलीटेकनिक 2024 सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी के साथ साथ इसके एग्जाम पैटर्न और मेरिट लिस्ट के बारे में भी जाना है । अब नीचे डाउनलोड लिंक भी दिया है । अगर आप डाउनलोड करना चाहे तो कर सकते है ।

Jharkhand Polytechnic 2024 Syllabus Pdf Download

SubjectDownload link
PhysicsClick here
ChemistryClick here
MathClick here

अभ्यर्थियों को अकसर सिलेबस से जुड़ी कई सवाल पूछे जाते है । उन्ही सवालों में से कुछ सवालों को नीचे दिया गया है । अगर आपके पास भी इससे जुड़े सवाल है तो नीचे कमेंट में पूछ सकते है ।

FAQ :- Jharkhand Polytechnic 2024

झारखंड पॉलीटेकनिक 2024 का सिलेबस क्या है ?

2024 पॉलीटेकनिक एग्जाम के लिये सिलेबस का पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक इस लेख में दिया गया है ।

क्या झारखंड पॉलीटेकनिक एंट्रेंस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है ?

हां , एक प्रश्न के गलत जबाब देने पर .25 अंक प्राप्त अंकों में से कम कर दिया जाता है ।

झारखंड पॉलीटेकनिक में किन विषयों से प्रश्न पूछे जाता है ?

झारखंड पॉलीटेकनिक एंट्रेन्स एग्जाम में तीन विषय से प्रश्न पूछा जाता है । भौतिक , रसायन और गणित इस सभी विषयों का पीडीएफ का लिंक इस लेख ने है ।

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment