Ctet Hindi Mock Test Paper 003 246 Created on August 08, 2023 By careerzoneCTET HINDI MOCK TEST PAPER 00329/12/2022 CTET Hindi Question Paper (Morning Shift) 1 / 14निम्नलिखित में से कौन-सी त्रुटि लेखन कौशल त्रुटि नहीं है ? पत्र का गलत प्रारूप विराम चिन्ह की त्रुटियाँ स्वर शैली (लहजा ) की त्रुटि वर्तनी की त्रुटि 2 / 14सरसरी तौर पर पठन व बारीकी से पठन किसके उपकौशल हैं ? श्रवण वाचन पठन लेखन 3 / 14रोमी कक्षा तीन को पढ़ाती है । पाठ्यपुस्तक में दिए गए नाटक के शिक्षण के समय रोमी को किस विधि का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे कि उसके विद्यार्थी नाटक का आनंद ले सके ? सस्वर वाचन भूमिका निर्वाह मौन पठन चित्र संयोजन 4 / 14जोसेफ़ प्रथम पीढ़ी के शिक्षार्थियों ( जो पहली बार अंग्रेजी पढ़ रहे हैं ) को अंग्रेजी पढ़ाते समय द्वीभाषिक शब्द सूची का प्रयोग करता है । वह किस सिद्धांत का प्रयोग कर रहा है ? समग्र भैतिक प्रतिक्रिया व्याकरण अनुवाद विधि मौन विधि परामर्श कोश 5 / 14प्रतिस्थापन ( विकल्प ) सूची किसके शिक्षण में इस्तेमाल की जाती है ? व्याकरण कविता शब्द अर्थ रचनात्मकता 6 / 14निंदा अपनी कक्षा में ' चीता चीता ' कविता का पठन व गायन करवाने से पहले चीते पर चर्चा करती है । निंदा क्या करने की कोशिश कर रही है ? अपने विद्यार्थियों के पूर्व ज्ञान को क्रियाशील बना रही है अपने विद्यार्थियों को पाठ का शीर्षक बता रही है अपने विद्यार्थियों की रुचि को क्रियाशील बना रही है अपने विद्यार्थियों को बता रही है की कविता कैसे पढ़ी जाती है 7 / 14भाषा अधिगम के संदर्भ में भाषा अर्जन उपकरण की अवधारणा किसके द्वारा प्रतिपादित की गई ? पियाजे वाट्सन स्किनर चॉम्स्की 8 / 14चोम्स्की द्वारा प्रतिपादित भाषा अर्जन उपकरण का क्या प्रकार्य है ? अभिभावकों के प्रति समझ बनाना सार्वभौमिक व्याकरण को समझना किसी एक भाषा को समझना इस बात के प्रति समझ बनाना की भाषा सीखना आसान है 9 / 14गुरजीत भाषा अधिगम में शब्द भंडार के महत्व को समझती है । आपके अनुसार शब्द भंडार विकसित करने के सर्वोत्तम युक्ति कौन सी है ? विद्यार्थियों को पाठ में आए कठिन शब्दों को रेखांकित करने और उनसे वाक्य बनाने के लिए कहा जाए विद्यार्थियों को दी गई संदर्भ के आधार पर शब्दों के अर्थ का अनुमान लगाने के लिए कहा जाए विद्यार्थियों को शब्दों की सूची बनाने और उनका अर्थ याद करने के लिए कहा जाए विद्यार्थियों को कहा जाए कि जब भी किसी कठिन शब्द से सामना हो तो शब्दकोश की मदद लें 10 / 14सुजाता अपने विद्यार्थियों को वाक्य संरचना सिखा रही है । वह ड्रिल की विकल्प सूची का प्रयोग कर रहे हैं । वह भाषा शिक्षण के किस उपागम का प्रयोग कर रही है । संरचनात्मक व्याकरण अनुवाद संप्रेषणात्मक रचनात्मक 11 / 14रवि अपने विद्यार्थियों को ड्रामा सिखा रहा है । ड्रामे का प्रयोग करने करके रवि अपने विद्यार्थियों की किस तरह से मदद कर रहा है ? संवाद लेखन दक्षता विकसित करना नाटक पढ़ने की दक्षता विकसित करना संप्रेषणात्मक दक्षता विकसित करना अभिनय के गुण को विकसित करना 12 / 14मोनिका अपने शिक्षार्थियों की हमेशा यह मदद करती है कि वह अंग्रेजी की कक्षा में सीखे गए शब्दों को अन्य विषयों के साथ जोड़ना व प्रयोग करना सीखे । इससे उसके विद्यार्थियों को इस बात में मदद मिलेगी ? अंग्रेजी भाषा के महत्व को पुनर्बलन अंग्रेजी में सीखे गए तत्वों को अन्य विषयों से संबंध कर पाना अंग्रेजी भाषा के प्रति बने भय को दूर करना अंग्रेजी की शब्द संपदा याद करना 13 / 14रितु चाहती है कि उसके विद्यार्थी शब्दों को सही तरह से लिख सकें । शब्द रचना के किन तत्वों को समझने की जरूरत है ? वर्तनी और पठन संयुक्तिकरण और रूपांतरण लेखन और श्रवण समानाथी और विपरीतार्थी 14 / 14सुधा कक्षा दो में अंग्रेजी पढ़ा रही हैं । वह आदेश और निर्देश दे रही हैं जिससे कि विद्यार्थी आदेश अनुसार निष्पादन कर सके । वह भाषा अधिगम के किस उपागम का अनुसरण कर रही है ? परामर्श कोश समग्र भौतिक प्रतिक्रिया संप्रेषणात्मक उपागम मानवीय उपागम Your score isThe average score is 52% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz Join Our WhatsApp ChannelJoin NowJoin Our Telegram GroupJoin Now