Ctet Math Mock Test Paper 003 114 Created on August 08, 2023 By careerzoneCtet Math Mock Test Paper 00329/12/2022 CTET Math Question Paper (Morning Shift) 1 / 26प्राथमिक कक्षा के गणित शिक्षक श्री राणा ने अपने विद्यार्थियों से निम्नलिखित प्रश्न पूछा " 5 सैंकड़े में से 5 दहाइयाँ घटाए ।"एक विद्यार्थी ने तत्परता से उत्तर दिया " उत्तर 0 (शून्य ) है "।निम्नलिखित में से कौन-सा दी गई स्थिति के संबंध में सर्वाधिक उपयुक्त है । शिक्षक ने कक्षा के समक्ष गलत तरीके से प्रश्न प्रस्तुत किया है । शिक्षक को ऐसी 10 और समस्याएं अभ्यास के लिए देनी चाहिए जब तक विद्यार्थी उसे सही से हल नहीं कर लेते । शिक्षक को समस्या को सरल करना चाहिए ताकि विद्यार्थी उसे सही से हल कर सके । भ्रांति पहचानने के लिए शिक्षक को विद्यार्थी से अपने उत्तर को समझाने के लिए कहना चाहिए । 2 / 26राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सी बाल केंद्रित गणित कक्षा की एक विशेषता है ? शिक्षक आयत के क्षेत्रफल पर एक गतिविधि का प्रदर्शन कर रहा है और उस दौरान विद्यार्थी उसे शांति से और देख रहे हैं । शिक्षक कक्षा में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की मूर्त सामग्री और हस्त कौशल सामग्री लाता है ताकि वह उनका उपयोग संख्याओं में विभिन्न अन्वेषणों के लिए कर सके । शिक्षक कक्षा में पहाड़ों का उच्चारण कर रहा है और विद्यार्थी को एक स्वर में दोहरा रहे हैं । शिक्षक श्यामपट्ट पर एक आदर्श समस्या हल करता है और विद्यार्थी उस पर आधारित पाठ्य पुस्तक में दिए गए प्रश्न हल कर रहे हैं । 3 / 26नीचे दो पूर्व सेवा प्रशिक्षणार्थियों का गणित के अपने स्कूली अनुभव के बारे में हो रहे संवाद का उल्लेख दिया गया हैअपने विद्यालय जीवन में मैं गणित में बहुत अच्छी थी पर अब मुझे यह विषय पढ़ाने में कुछ डर सा लग रहा है क्योंकि मुझे लगता है कि मैंने जो कुछ भी सीखा था , उसका बहुत कुछ मैं भूल गई हूं ।मैंने तो अपनी परीक्षा कुछ नियमों तथ्यों और प्रक्रियाओं को याद कर के पास की है ।ऊपर दिए गए संवाद के बारे में निम्नलिखित में से सर्वाधिक उपयुक्त क्या है ? दोनों ही अपने बचपन में गणित के प्रति बहुत लापरवाह रही है दोनों ने ही गणित के प्रति अपने भय को दूर कर दिया है । दोनों को ही अपने बचपन में बिना समझ बनाए रखकर सीखने के लिए प्रोत्साहित किया गया है । 1 गणित की अच्छी अधिया अध्यापिका बनने योग नहीं है परंतु 2 अच्छी अध्यापिका बनने योग है क्योंकि उसने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है । 4 / 26गणित में बच्चों के विवेचन और तार्किक चिंतन योग्यताओं को विकसित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सर्वाधिक उपयुक्त है बंद सिरे वाले प्रश्नों का उपयोग मानक कलन विधि का उपयोग सूत्रों , तथ्यों और पहाड़ों को स्मरण करना खुले सिरे वाले प्रश्नों का उपयोग 5 / 26राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सी सीखने या अधिगम के लिए एक अत्यावश्यक और अनिवार्य पूर्वापेक्षा है ? खेल और शारीरिक स्वास्थ्य बिनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (संख्यात्मकता ) गणन कौशल विकसित करना सभी के लिए शिक्षा 6 / 26निम्नलिखित में से प्राथमिक कक्षाओं के लिए एक अच्छी गणित पाठ्य पुस्तक की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशेषता कौन सी है ?निगमनात्मक तरीके से अवधारणाएं प्रस्तुत करनासंवादात्मक और संदर्भात्मक तरीके से अवधारणाएं प्रस्तुत करनाहल किए हुए अधिक उदाहरण और गतिविधि आधारित आकलन सम्मिलित करनासही विकल्प का चयन कीजिए : 1 और 3 केवल 2 केवल 3 2 और 3 7 / 26निम्नलिखित में से कौन-सा आंकड़ों के विश्लेषण का अनुसरण करने के सही अनुक्रम को दर्शा रहा है ? व्यवस्थित करना , छांटना , एकत्रित करना और निरूपण करना छांटना , व्यवस्थित करना , एकत्रित करना और निरूपण करना एकत्रित करना , छांटना , व्यवस्थित करना और निरूपण करना निरूपण करना , व्यवस्थित करना , छांटना और एकत्रित करना 8 / 26एक बच्चा गणित के प्राथमिक कक्षा में कहता है कि : " मेरे पास तीन पेंसिल है " , " मेरे पास पांच रंगीन पेन है " , " मेरी एक बहन है " ।बच्चा किस संबंध में बात कर रहा है ? संख्यांक गणन संख्या क्रमसूचक संख्या अंकिता संख्या 9 / 26प्राय यह देखा गया है कि जब प्राथमिक स्तर के शिक्षार्थियों को इबारती सवाल हल करने के लिए दिए जाते हैं , अधिकांश बच्चे कहते हैं कि , " यदि आप हमें यह बताएंगे कि इस सवाल में कौन सी सक्रिया अपेक्षित है तब हम इस प्रश्न को हल कर सकते हैं "इस स्थिति के लिए सर्वाधिक उपयुक्त कारण कौन सा है ? बच्चों को गणितीय भाषा बहुत तकनीकी लगती है जिसको उनके दिन प्रतिदिन के जीवन की भाषा के माध्यम से सुदृढ़ नहीं किया जाता । आमतौर पर इबारती सवाल प्राथमिक स्तर के शिक्षार्थियों द्वारा हल करने के लिए बहुत ही कठिन होती है । सामान्यता बच्चे इबारती सवाल हल करने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाते हैं जो बच्चे अंग्रेजी भाषा में कमजोर हैं , केवल उन्हीं बच्चों को इबारती सवाल हल करने में इस तरह की कठिनाई होती है । 10 / 26गणित की एक शिक्षिका सोमी के लिए , अधिगमकर्ताओं में आलोचनात्मक चिंतन के कौशल को बढ़ावा देने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा अपनी कक्षायी परिचर्चा में शामिल करना सबसे उपयुक्त है ? 25 और 30 के बीच ई सभी अभाज्य संख्याओं को सूचीबद्ध करें 37 + 21 का परिकलन करें 18 वर्ग सेंटीमीटर क्षेत्र वाले सभी संभव आयत बनाएं एक समबाहु त्रिभुज बनाए जिसकी प्रत्येक भुजा की लंबाई 6 सेंटीमीटर हो 11 / 26राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा गणित शिक्षा का मुख्य लक्ष्य है ? अधिगमकर्ताओं में संख्यात्मकता कौशल का विकास करना देश के लिए रोजगार योग्य वयस्कों का सृजन करना गणित कक्षा में प्रत्येक बच्चे को पाठ्य पुस्तक में दी गई समस्याएं हल करने के लिए कहना बच्चों की विचार प्रक्रियाओं का गणितीकरण 12 / 26आकृतियों का शिक्षण करते हुए , एक शिक्षिका शहर का मॉडल / प्रारूप अपनी कक्षा में लेकर आई जो ज्यामितीय आकृतियों से निर्मित था । वह चाहती है कि उनके विद्यार्थी मॉडल से ज्यामितीय आकृतियों की पहचान करते हुए कुछ खाली समय बिताए गणितीय अवधारणाओं को विभिन्न अन्य विषय क्षेत्रों से और उनके दैनिक जीवन से जोड़े ऐसे और प्रारूप / मॉडल निर्मित करें जो की गणित की प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जा सके गणित के प्रारूप या मॉडलों की भूमिका को समझें 13 / 26निम्नलिखित कथनों में से कौन सा गणित कक्षा में ह्यूरिस्टिक्स (स्वतः शोधन ) के उपयोग के बारे में सबसे कम उपयुक्त है ? इस समस्या समाधान के साधनों और प्रणालियों के अध्ययन के रूप में समझा जा सकता है । स्किन निश्चित नियमों के रूप में कल्पना की जा सकती है यह समस्या समाधान के लिए अनुभव आधारित तकनीकों का उल्लेख करता है जटिल नवीन समस्याओं में इसका उपयोग नहीं हो सकता है 14 / 26मसाले की मूल सूची नीचे दी गई है :मसालेमूल्य प्रति kgधनिया₹270लौंग₹550जीरा₹190इलायजी₹950काली मिर्च₹480निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है ? प्रति kg. इलायची का मूल्य जीरा के मूल का 5 गुना है प्रति kg. धनिया का मूल लॉन्ग के मूल का लगभग आधा है । प्रति kg. लॉन्ग का मूल जिला कैमूर का पूरा 3 गुना है । प्रति kg. लॉन्ग काली मिर्च से केवल ₹70 महंगी है । 15 / 26किसी ड्रम में 263 L 520 mL तेल है । इस दिल को एक ही मां के 45 बर्तनों में भरा जाता है । ऐसे 25 बर्तनों में कुल कितना तेल होगा ? 144.6 L 146.4 L 142.8 L 150.5 L 16 / 26800 cm +80 m +8 km = 88 m 8008 m 888 m 8088 m 17 / 26निम्नलिखित तालिका को देखिएस्टेशनरेलगाड़ी 1रेलगाड़ी 2रेलगाड़ी 3पटना (प्रस्थान )17:4220:4521:10कोलकाता (आगमन3:325:156:55कौन सी रेलगाड़ी पटना से कोलकाता पहुंचने में सबसे कम समय लेती है ? रेलगाड़ी 1 रेलगाड़ी 2 रेलगाड़ी 3 दोनो रेलगाड़ी 1 और रेलगाड़ी 3 समान समय लेती है 18 / 26एक तार को मोड़कर एक आयत बनाया गया जिसका परिमाप 20 सेंटीमीटर है । उसी तार को फिर से मोड़कर एक वर्ग बनाया गया। इस वर्ग का क्षेत्रफल क्या होगा ? 20 वर्ग सेंटीमीटर 25 वर्ग सेंटीमीटर 30 वर्ग सेंटीमीटर 32 वर्ग सेंटीमीटर 19 / 26मेधा ने अपनी कॉपी में तीन कौन 108 डिग्री 75 डिग्री 90 डिग्री के रूप में मापे । यदि वह इन कोणों को निम्न रूप से क्रम में वर्गीकृत करती है , तो निम्नलिखित में से कौन सा सही है ? अधिक कोण , न्यून कोण , समकोण न्यून कोण , अधिक कोण , समकोण अधिक कोण , सम्पूरक कोण , समकोण सम्पूरक कोण , न्यून कोण , समकोण 20 / 26एक समचतुर्भुज की कितनी सममित( symmetry ) रेखाएं होती हैं ? 0 2 4 1 21 / 26जब एक आयत को इसके केंद्र के परित घुमाया जाता है , तो वह निम्न घूर्णन कोण पर बिल्कुल पहले जैसा दिखाई देता है ? 60° 90° 180° 270° 22 / 26निम्नलिखित में से किस विभाजन में , शेष उससे अधिक होगा जो आप 176 को 3 से विभाजित करने पर प्राप्त करते हैं ? 137 ÷ 5 174 ÷ 4 175 ÷ 3 176 ÷ 2 23 / 2696 के सभी गुणनखंडों का योगफल है 260 246 252 248 24 / 26एक संख्या 80 के आधे से अधिक है । यह 4 दहाई से अधिक और 6 दहाई से कम है । इसके अंकों का योगफल 6 है । इसका दहाई का अंक इकाई के अंक का दुगुना है । यह संख्या क्या है ? 46 51 60 42 25 / 261/3 में कितने 1/12 हैं ? 6 4 9 12 26 / 26एक पुस्तकालय में 5690 पुस्तकें हैं । सोमवार के दिन विद्यार्थियों को 425 पुस्तकें पढ़ने के लिए दी गई औ उसी दिन 273 नई किताबें पुस्तकालय में जमा की गईं । पुस्तकालय में अब कितनी पुस्तकें हैं । 5842 5822 5538 5558 Your score isThe average score is 51% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz Join Our WhatsApp ChannelJoin NowJoin Our Telegram GroupJoin Now