CTET CDP Mock Test Paper 010

160

CTET CDP Mock Test Paper 010

Total Questions :- 29
01/01/2022 Morning Shift CDP Question Paper

1 / 29

समावेशी शिक्षा से अभिप्राय है -

 

2 / 29

एक बच्चे में दूसरों की नीयत और इच्छाओं को समझने की योग्यता है यह बुद्धि के किस स्वरूप को दर्शाती है ?

3 / 29

अगर विद्यार्थी अपने कर की सफलता को आंतरिक कर्म पर आरोपित करते हैं उनमें ________ की भावना उत्पन्न होगी ।

4 / 29

निम्न में से कौन - सा युग्म सामाजिक - संरचनात्मक उपागम के अनुसार छात्रों के पढ़ने को सुसाध्य करता है ?

  1. सलमा विद्यार्थियों को नए शब्द सिखाने के लिए फ्लैश कार्ड का उपयोग करती हैं और उनके सही उत्तरों के लिए उन्हें टॉफी देकर पुरस्कृत करती हैं ।
  2. परामति विविध प्रकार की पुस्तकें अपने विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए देती हैं । जो विद्यार्थी एक परिचर्चा करने के लिए कहती हैं ।
  3. अरुंधती नए शब्दों का अर्थ समझने के लिए संदर्भ संबंधित संकेतों के इस्तेमाल पर बल देती हैं ।
  4. रेखा अपने विद्यार्थियों को उन शब्दों को पाँच बार लिखने के लिए देती हैं जो वह वर्तनी परीक्षा में गलत कार्टर हैं ।

5 / 29

छोटे बच्चे ज्ञान की संरचना और अर्थ किस प्रकार निकालते हैं ?

  1. सक्रिय अन्वेषण द्वारा
  2. खेल द्वारा
  3. पदार्थों पर क्रिया और प्रयोग द्वारा
  4. सहपाठियों और वयस्कों संग सहभागिता द्वारा

6 / 29

जीन पियाजे के सिद्धांत में , ' क्रमबद्धता ' किस संदर्भ में प्रयोग हुआ है -

7 / 29

शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर बहुसंवेदनीय उपागम के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करना चाहिए क्योंकि

8 / 29

विद्यार्थियों में व्यक्तिगत विभिन्नताओं को पूरा करने के लिए एक शिक्षक को

9 / 29

एक प्रगतिशील कक्षा की निम्न में से कौन सी विशेषता है ?

10 / 29

एक शिक्षक होने के नाते आप अपने छात्रों में समस्या समाधान क्षमताओं को किस प्रकार सुसाध्य कर सकते हैं ।

11 / 29

सतत एवं समग्र मूल्यांकन का प्राथमिक उद्देश्य है -

12 / 29

लेव व्यगोत्स्की के संज्ञानात्मक विकास का सिद्धांत __________ पर आधारित है ।

13 / 29

कथन (A) -  पढ़ते समय एक शिक्षक को पाठ सामग्री को दर्शाने के विभिन्न तरीके अपनाने चाहिए ।

कारण (R ) -  शिक्षक को अधिगमकर्ताओं की विविध आवश्यकताओं हेतु अपने शिक्षा शास्त्र को उनके अनुकूल बनाना चाहिए ।

सही विकल्प चुनें ।

14 / 29

___________ समाजीकरण का प्राथमिक और ___________ समाजीकरण का द्वितीयक कारक है ।

15 / 29

लेव व्यगोत्स्की ने बच्चे के स्वयं से संवाद करने की क्रिया के लिए किस शब्द का प्रयोग किया  है ।

16 / 29

जेंडर भूमिकाएँ ___________ हैं ।

17 / 29

लॉरेंस कोहलबेर्ग के अनुसार , सात आठ वर्षीय बच्चों में नैतिक निर्णय लेने का आधार क्या है ?

18 / 29

पाँच वर्षीय नसीमा को यह लगता है कि चिकनी मिट्टी के गोले को यदि दबा कर एक साँप के रूप में परिवर्तित करें तो चिकनी मिट्टी बढ़ जाती है ।

जीन पियाजे के अनुसार उसकी इस सोच के पीछे कौन - सा तर्क है ?

19 / 29

निम्न में से अधिगम का कौन सा परिप्रेक्ष्य यह कहता है की ठोस प्रलोभनों और पुरस्कारों द्वारा विद्यार्थियों को सीखने के लिए अभी प्रेरित किया जा सकता है ?

20 / 29

निम्न में से कौन सा कथन सही है  ?

21 / 29

आनुवांशिक विन्यास के पूर्वनिर्धारित रूप से प्रकट होने की प्रक्रिया _________कहलाती है ।

22 / 29

निम्न में से अधिगम की कौन - सी दशा पर विद्यालयों में सबसे अधिक बल देना चाहिए  ?

23 / 29

निम्न में से कौन सा सृजनात्मक का अनिवार्य लक्षण है ?

24 / 29

बच्चे अक्सर विभिन्न संकल्पों के बारे में वैकल्पिक संकल्पनाएँ और भ्रांतियां गठित कर लेते हैं । इस संदर्भ में कौन - सा कथन सही नहीं हैं ।

25 / 29

निम्नलिखित में से कौन सा सार्थक अधिगम को सुसाध्याय करेगा ? ( Which of the following will result in facilitation of meaningful learning ? )

 

26 / 29

एक अध्यापिका बच्चों को फ़ोन नंबर रटने के लिए फोन नंबर के 10 अंकों को 3 - 4  अंकों के समूहों में बाँट कर याद करना सुझाती है । अध्यापिका द्वारा सुझाई यह रणनीति _________ कहलाती है ।

27 / 29

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में निम्न में से कौन - सा कथन प्रस्तावित है ?

28 / 29

एक बच्चे लिखाई में निरंतर कठिनाई का सामना करती है उसे अक्षर बनाने और शब्दों के बीच अंतराल करने में चुनौती महसूस होती है यह लक्षण किस अधिगम विकार की ओर इशारा करते हैं ?

29 / 29

निम्न में से कौन - सा नियम यह सुझाव देता है कि शरीर के विभिन्न अंग विकास के विभिन्न चरणों में भिन्न-भिन्न दरों में विकसित होते हैं ?

Your score is

The average score is 60%

0%

CTET CDP previous Mock Test

Ctet CDP Mock test No 9Click here
CTET CDP Mock Test No 8Click here
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment