Bihar BPSC syllabus in hindi [ Pdf Download ]

Bihar BPSC Syllabus in Hindi या English का pdf Download यहा से कर सकते है ।

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा BPSC EXAM कराई जाती है । अभ्यर्थियों को Bihar Bpsc Recruitment Syllabus in hindi के बारे में जानना चाहिए ।

EducationCareerZone.Com के इस लेख में अभ्यर्थियों को Bihar Bpsc Pre Exam syllabus और Mains Exam Syllabus के बारे में विस्तार से नीचे बताया गया है । अतः अभ्यर्थी इसे पूरा अवाश्य पढ़े ।

Bihar BPSC Recruitment Syllabus Details in hindi

परीक्षा कराने वाली संस्थाबिहार लोक सेवा आयोग
परीक्षा का प्रकारPt & Mains
आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन
एग्जाम मोडPt – online
Mains – written
परीक्षा का स्तरराज्य स्तरीय
नेगेटिव मार्किंगहां
बिहार बीपीएससी सिलेबस 2023

अभ्यर्थियों को Bihar BPSC Exam Syllabus in hindi में जानने से पहले एग्जाम पैटर्न और चयन प्रक्रिया के बारे में समझ लेते चाहिए ।

Bihar BPSC Exam Pattern

बिहार बीपीएससी एग्जाम प्री और मैस के एग्जाम पैटर्न अलग – अलग होते है । दोनो एग्जाम पैटर्न के बारे में नीचे दिया गया है ।

  • BPSC Pre Exam में
    • सभी प्रश्न सामान्य अध्ययन विषय से पूछे जाते है ।
    • प्रश्नों की कुल संख्या 150 होती है ।
    • प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है ।
    • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के बहु वैकल्पिक होते हैं ।
    • यह परीक्षा सिर्फ qualifying Nature की होती है जिसके आधार पर आप मुख्य परीक्षा ( Mains Exam ) में शामिल होते है ।
  • BPSC Mains Exam Pattern
    • तीन विषयों की होती है जिसमें दो अनिवार्य विषय और एक वैकल्पिक विषय से प्रश्न पूछे जाते है ।
    • प्रत्येक विषय की परीक्षा 3 घंटे की होती है ।

Bihar BPSC Selection Process

Bihar 70th Bpsc में चयन प्रक्रिया चार चरणों मे पूरी होती है ।

  • प्रारम्भिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षात्कार
  • दस्तावेज सत्यापन

70th bpsc Exam में बदलाव देखने को मिल रहा है । नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अगर 5 लाख से अधिक आवेदन आने पर प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक शिफ्ट में कराया जाने की संभावना है ।

Bihar Bpsc Syllabus in hindi

बिहार बीपीएससी सिलेबस को विस्तार से नीचे दिया गया है । प्रीलिम और माइंस दोनो परीक्षा का सिलेबस का डाउनलोड लिंक भी नीचे दिया गया है ।

BPSC Prelims Syllabus in Hindi PDF

  • भारतीय इतिहास
    • प्राचीन भारत का इतिहास
    • मध्यकालीन भारत का इतिहास
    • मध्यकालीन भारत का इतिहास
    • आधुनिक भारत का इतिहास
  • भारतीय राजव्यवस्था
  • सामान्य भूगोल
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • सामान्य विज्ञान
  • सामान्य गणित एवं तर्कशक्ति परीक्षण
  • सम सामयिक
  • बिहार राज्य संबंधित प्रश्न

Bihar Bpsc Mains Syllabus in hindi

जब कोई अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेता है तो उसके बाद उसे मुख्य परीक्षा देनी होती है । मुख्य परीक्षा में 3 विषय से प्रश्न पूछे जाते है ।

Bihar BPSC Syllabus in hind Pdf Download

विषय का नामडाउनलोड लिंक
भारतीय इतिहासClick here
भारतीय राजव्यवस्थाClick here
सामान्य भूगोलClick here
भारीय अर्थव्यवस्थाClick here
सामान्य विज्ञानClick here
सामान्य गणित एवं तर्कशक्तिClick here
सम सामयिकClick here
बिहार राज्य संबंधित प्रश्नClick here
BPSC 68th Syllabus in Hindi PDF Download

बीपीएससी के लिए सबसे अच्छा विषय

बीपीएससी के लिए सबसे अच्छा विषय उम्मीदवार की रुचि और योग्यता पर निर्भर करता है। हालांकि, कुछ विषय ऐसे हैं जो अन्य विषयों की तुलना में अधिक लोकप्रिय हैं। इनमें से कुछ विषय हैं:

  • सामान्य अध्ययन पेपर 1
  • सामान्य अध्ययन पेपर 2
  • हिंदी
  • अंग्रेजी
  • सामाजिक विज्ञान
  • कानून
  • इतिहास
  • भूगोल

इन विषयों की तैयारी के लिए बाजार में कई अच्छी किताबें और सामग्री उपलब्ध हैं। उम्मीदवारों को अपनी तैयारी के लिए एक अच्छी रणनीति बनानी चाहिए और नियमित रूप से अध्ययन करना चाहिए।

बीपीएससी मुख्य परीक्षा में सफल होने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें याद रखें:

तैयारी के दौरान समय प्रबंधन महत्वपूर्ण है। अपने सभी विषयों को समान रूप से समय दें।
जब आप किसी विषय का अध्ययन कर रहे हों, तो उससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखें।
अभ्यास प्रश्न पत्रों को हल करते समय, अपने उत्तरों की समीक्षा करें और अपनी गलतियों को सुधारें।
साक्षात्कार के लिए अच्छी तरह से तैयार रहें। अपने व्यक्तित्व को बेहतर ढंग से प्रदर्शित करने के लिए अभ्यास करें।
बीपीएससी मुख्य परीक्षा एक कठिन परीक्षा है, लेकिन अगर आप कड़ी मेहनत और समर्पण से तैयारी करते हैं, तो आप सफल हो सकते हैं।

बीपीएससी सिलेबस 2024 से सम्बंधित सवाल जबाब

बिहार बीपीएससी सिलेबस क्या है ?

बिहार बीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम में सामान्य अध्ययन से प्रश्न पूछे जाते है । मैन्स एग्जाम में हिंदी ,अग्रेजी और एक वैकल्पिक विषय से प्रश्न पूछे जाते है ।

क्या 70th बिहार बीपीएससी एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगा ?

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार नेगटिव मार्किंग होने की पूरी संभावना है ।

क्या 70th Bihar bpsc Syllabus का pdf Download कर सकते है ?

70 bihar bpsc का Syllabus हिंदी या अग्रेजी में पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध कराया गया है ।

बिहार बीपीएससी के दूसरे एग्जाम के सिलेबस

bihar police prohibition constable syllabus
Bihar Civil Court Clerk Syllabus
Bihar Civil Court court reader Syllabus
Bihar Bpsc Official website
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment