Bihar Police prohibition Constable Exam Syllabus in hindi

आप Bihar Police Prohibition Constable Exam Syllabus in hindi या English में Pdf Download कर सकते है ।

जैसा की आपको मालूम है कि Central Selection Board of Constable की ओर से Bihar Police Prohibition Constable 2023 के लिये ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। अगर आप इसकी तैयारी कर रहे है तो आपको Bihar Police Prohibition Constable Syllabus को भी जान लेना चाहिए ।

इस लेख में EducationCareerZone.com के ओर से Bihar Police Prohibition Constable Syllabus 2023 को विस्तार से नीचे समझाया है । साथ ही इस लेख में Bihar Police Prohibition Constable Exam Pattern और Selection Process को भी बताया गया है । अतः इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िये ।

Bihar Police Prohibition Constable Syllabus Details in hindi

संस्था का नाम केंद्रीय चयन पर्षद
आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन
लिखित परीक्षाऑफलाइन
चयन प्रक्रिया2 चरणों में
उम्र सिमा18 से 25
शैक्षणिक योग्यता12th या इंटरमीडिएट पास
Bihar Prohibition Constable Syllabus in hindi pdf

Bihar Police Prohibition Constable Exam Pattern in hindi

विषयप्रश्नों की संख्या
हिंदी10
अग्रेजी10
गणित10
विज्ञान10
सामान्य ज्ञान
एवं
समसामयिकी
10
Bihar Prohibition Constable Exam Pattern 2023
  • Bihar Police Prohibition Constable written exam 2023 में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ पूछे जाते है ।
  • प्रत्येक प्रश्नों के लिये एक अंक निर्धारित किया गया है।
  • लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाती है ।

Bihar Police Prohibition Constable Selection Process in hindi

बिहार पुलिस प्रोहिबीटेसन कांस्टेबल 2023 में चयन प्रक्रिया 3 चरणों मे सम्पन्न कराई जाएंगी ।

  1. लिखित परीक्षा जो ओएमआर शीट पर ली जाएगी
  2. शारीरिक दक्षता
  3. दस्तावेज सत्यापन

#1 पहला चरण लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएंगी जो सिर्फ दूसरे चरण में चयन के लिये होती है । इसका मार्क्स मेरिट लिस्ट में नही जोड़ा जाता है ।

अगर आप लिखित परीक्षा में 30% से कम अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को शारिरिक दक्षता परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जायेगा ।

#2 दूसरा चरण इस चरण में उपलब्ध रिक्तियों से जो कोटिवार दी गई है उनसे 5 गुना अधिक अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा । शारीरिक दक्षता परीक्षा 100 अंकों की होती है । जिसमें दौर ऊंची कूद भाला फेंक आदि शामिल है इसके बारे में विस्तार से नीचे दिया गया है ।

#3 तीसरा चरण यह अंतिम चरण है जिसमे अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फॉर्म में दिये गए जानकरी या दस्तावेज का सत्यापन किया जाता है उसके बाद चरण कर लिया जाता है ।

Bihar Police Prohibition Constable Syllabus 2023 in hindi

Bihar police prohibition constable exam Syllabus 2023 में कुल 6 विषयों से प्रश्न पूछे जाते है । विषयों के नाम निम्लिखित है ।

  1. हिंदी
  2. अग्रेजी
  3. गणित
  4. सामाजिक विज्ञान ( इतिहास , भूगोल , नागरिक शास्त्र , अर्थ शास्त्र )
  5. विज्ञान ( भौतिक , रसायन विज्ञान ,जीव विज्ञान )
  6. सामान्य ज्ञान एवं समसामयिकी

Bihar Police Prohibition Constable Syllabus 2023 pdf Download

SubjectDownload link
हिंदीClick here
अग्रेजीClick here
गणितClick here
विज्ञानClick here
सामान्य ज्ञान
एवं
समसामयिकी
Click here
Bihar Prohibition Constable Exam Pattern 2023

सभी विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे लिखित परीक्षा में जिसका स्तर 10वी कक्षा होगी ।

बिहार पुलिस कांस्टेबल का ऑफिसियल वेबसाइट

समय समय पर बिहार पुलिस pohibition कांस्टेबल के बारे में जानकरी प्राप्त करने के लिये इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://www.csbc.bih.nic.in/ को विजिट करते रहना चाहिए ।

bihar Police Prohibition Constable Syllabus का pdf download कैसे करें

Bihar police prohibition constable written exam Syllabus का pdf इस लेख में उपलब्ध कराया गया है । उसे डाउनलोड भी कर सकते है ।

Bihar Police Prohibition Constable की Age limit कितनी है ।

सामान्य वर्ग के पुरुषों और महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है । अन्य वर्गों को उम्र सीमा में मिलने वाली छुट्टी भी शामिल है ।

Bihar police Prohibition Constable Salary कितनी मिलती है ।

21,700 से 53,000 के बीच होती है ।

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment