SSC MTS syllabus in hindi 2024 [ Pdf Download ]

आप यहां से ssc mts syllabus in hindi 2024 और English में pdf को Download कर सकते है ।

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 10वी पास विद्यार्थियों का चयन करने के लिए ssc mts Exam कराती है । अगर आप इस परीक्षा की तैयरी कर रहे है तो आपको इसके सिलेबस के बारे में पूरी जानकरी होनी चाहिए । ताकि परीक्षा में सबसे अच्छे अंक से पास कर सके ।

EducationCareerZone.com के इस लेख में SSC MTS Recruitment Syllabus in hindi के बारे में और ssc mts new Exam Pattern के बारे में इस लेख में विस्तार से बताया हैं। अतः इसे पूरा पढ़े ।

SSC MTS Syllabus Details in hindi

परीक्षा का नामMTS(Multi tasking staff )
परीक्षा कराने वाली संस्था का नामकर्मचारी चयन आयोग
उम्र सिमा18 से 25 वर्ष
शैक्षणिक योग्यताकम से कम 10वी पास
परीक्षा का प्रकारऑनलाइन
आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन
ssc mts 2024 syllabus

अब आपको इस परीक्षा के सिलेबस के बारे में विस्तार से बताने वाला हु । आपको यह जानकरी मिल जाएगी कि किस विषय के किस टॉपिक से कितने प्रश्न पूछे जाते है । ताकि आप उसे ही ध्यान में रखकर अपनी तैयरी कार सके ।

ssc mts syllabus 2024 in hindi topic wise

किसी सरकारी नौकरी की परीक्षा को पास करने के लिये उसके सिलेबस के बारे में जानाकरी होने के साथ साथ यह भी जानकरी होनी चाहिए कि किस टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते है । आइये एसएससी mts के बारे में जानते है ।

ssc mts syllabus Math

SSC MTS 2024 Syllabus में Math में 10वी क्लास तक से ही प्रश्न रहते है ।

  • Whole Numbers
  • LCM & HCF
  • Decimals and Fractions
  • Relationship between Numbers
  • BODMAS
  • Percentage
  • Ration & Proportions
  • काम और समय (Work and time )
  • direct and inverse Proportions
  • औसत (Averages )
  • लाभ – हानि ( Profit -loss )
  • ज्योमिति
  • त्रिकोणमिति
  • समय और दूरी
  • graphs & Data

ssc mts syllabus Reasoning

  • कॉडिंग और डिकोडिंग
  • Analogy
  • अल्फान्यूमैरिक
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग और एनालिसिस
  • उम्र से संबंधी प्रश्न
  • घड़ी और कैलेंडर
  • सीटिंग अरेंजमेंट
  • नंबर से संबंधित प्रश्न

ssc mts syllabus General Awareness

  • इतिहास ज्योग्राफी
  • भूगोल
  • नागरिक
  • कला एवं संस्कृति
  • अर्थशास्त्र
  • विज्ञान
  • सामान्य विज्ञान
  • पर्यावरण अध्ययन
  • कर्रेंट अफेयर्स

ssc mts syllabus english

  • Vocabulary
  • Grammar
  • Sentence Structure
  • Synonyms & Antonyms
  • Test Comprehension
  • Simple Paragraph

SSC MTS syllabus 2024 in hindi pdf download

गणितClick here
रीजनिंगClick here
सामान्य अध्ययनClick here
अग्रेजीClick here
ssc mts 2023 syllabus pdf

अगर एसएससी mts का सिलेबस अग्रेजी में डाउनलोड करना चाहते है तो उसका लिंक नीचे दिया गया है । आप उस पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है ।

SSC MTS 2024 Syllabus in English

MathClick here
ReasoningClick here
General AwarenessClick here
EnglishClick here
ssc mts syllabus 2024 pdf free download

Ssc MTS Exam Syllabus 2024 के आर में जानने से पहले SSC MTS Exam Pattern किये गए बदलाव के बारे में जान लेते है ।

SSC MTS 2024 Exam Pattern

2024 में होने वाली एसएससी mts परीक्षा के पैटर्न में बहुत बड़ी बदलाओ किया गया है । परीक्षा को अब Session 1 और Session 2 में कर दिया गया है । आइये दोनो सेशन में कैसे प्रश्न होंगे और किन किन विषयो को रखा गया है ।

Session 1

SubjectNo of Q’sMarks
Math2060
Reasoning2060

Session 2

SubjectNo of Q’sMarks
English2575
General Awareness2575
Join Whatsapp GroupClick here
Join Telegram GroupClick here

#01:- SSC Mts के दोनों Session में वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है । यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित की जाती है । प्रश्न पर की भाषा हिंदी और अग्रेजी के अलावा 13 और भाषा मे होती है । आप अपनी सुविधा अनुसार भाषा का चयन करें ।

#02 :- Session 1 में प्रश्नों की कुल संख्या 40 होती है जिसको हल करने के लिये 45 मिनट का समय दिया जाता है । प्रत्येक एक प्रश्न के लिये 3 अंक दिये जाते है ।

#03:- Session 2 में प्रश्नों की कुल संख्या 50 होती है । जिसको हल करने के लिए भी 45 मिनट का समय दिया जाता है । इस सेशन में भी प्रत्येक एक प्रश्न के लिए 3 अंक दिया जाता है ।

#04:- किसी भी प्रश्न का गलत जबाब देने पर अभ्यर्थियों को प्रत्येक एक प्रश्न के लिए उनके प्राप्त अंक में से एक अंक घटा देते है । यानि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग किया जाता है ।

#05 :- अभ्यर्थियों का चयन Session 2 के आधार पर किया जाता है । जबकि Session 1 सिर्फ क्वालीफाइंग नेचर का है । जिसमें UR के लिये 30% , OBC के लिए 25 % और बाकी सभी के लिए 20% अंक लाना अनिवार्य है ।

SSC CGL Syllabus 2024
SSC CHSL Syllabus 2024
SSC GD Syllabus 2024
SSC CPO Syllabus 2024

FAQ : SSC MTS syllabus in hindi 2024

क्या ssc mts 2024 syallbus का pdf Download कर सकते है ?

हां , आप यह से एसएससी mts एग्जाम के लिये सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है । सभी विषयों का लिंक educationcareerzone.com पर दिया गया है ।

Ssc mts एग्जाम में कितने tier होते है ?

यह परीक्षा दो टियर में सम्पन्न कराई जाती है पहला टियर में वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते हैं जो दो सेशन में बटा होता है और टायर टू में डिस्क्रिप्टिव होता है ।

Ssc mts 2024 का एग्जाम पैटर्न क्या है ?

👉 एसएससी ने mts परीक्षा 2024 के एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया है । जिसमें दो session कर दिया है एक कॉल फाइंड नेचर का है तो दूसरा सेक्शन से मेरिट लिस्ट बनाया जाएगा

क्या एसएससी एमटीएस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होता है ?

👉 हां, एसएससी एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होता है । एक प्रश्न के गलत जवाब देने पर एक नंबर काट लिया जाता है , जबकि एक प्रश्न कोई सही होने पर तीन नंबर दिए जाते हैं ।

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment