[Download PDF ] SSC JHT Syllabus in Hindi 2024

अगर आप SSC JHT Syllabus in Hindi या English का pdf यहा से Download कर सकते है ।

Staff Selection Commission द्वारा SSC Junior Hindi Translator 2024 के लिये आवेदन मांगे है । आपने आवेदन किया है तो आपको SSC Junior Hindi translate Syllabus 2024 को देख लेना जरूरी है । साथ ही SSC JHT exam Pattern और Selection Process के बारे में भी जानकरी इस लेख में दिया गया है ।

EducationCareerZone.com अपने इस लेख में एसएससी जे एच टी सिलेबस के अलावा एग्जाम पैटर्न और चयन प्रक्रिया को विस्तार से एक एक करके समझाया है । अतः इस लेख को पूरा पढ़े ।

SSC JHT Syllabus Details in hindi

Exam NameSSC Junior hindi translate
Negative MarkingPaper 1 :- 0.25 Marks
Paper 2 :- No
Exam modePaper1 :- Online
Paper2 :- Offline
Exam Duration 2 hours 40 minutes Each Paper
Total marks200 Each Paper
ssc jht syllabus 2024 in hindi

SSC Junior Hindi translator Syllabus 2023 in hindi के बारे में जानने से पहले एग्जाम पैटर्न , क्वेश्चन पेपर और सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जान लेते है ।

SSC JHT (Junior Hindi translator ) Exam Pattern 2024

विषयप्रश्नों की संख्या
सामान्य हिंदी100
सामान्य अग्रेजी100
SSC Junior Hindi Translator Syllabus PDF
  • SSC JHT Paper 1 में कुल 200 वस्तुनिष्ठ बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते है ।
  • हल करने के लिये 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाता है ।
  • इसमे नेगेटिव मार्किंग भी है । एक प्रश्न गलत होने पर 0.25अंक काट लिये जाते है आपके प्राप्त अंको में से ।
  • पेपर 2 में उत्तरपुस्तिका पर सिर्फ अपना रोल नंबर सही सही लिखना होता है ।
  • पेपर 2 चूंकि ऑफलाइन होती है जिसमे आपको उत्तरपुस्तिका पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे मोबाइल नंबर , नाम , पत्ता आदि न लिखे ।

SSC JHT Selection process 2024

एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेशन में चयन प्रक्रिया की बात करे तो आपको बता दे कि कई चरणों मे सम्पन्न कराई जाती है । जो इस प्रकार है ।

  1. कंप्यूटर बेस परीक्षा CBT Exam
  2. लिखित परीक्षा ( descriptive )
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document verification )

#CBT EXAM ssc jht CBT exam में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है । ssc JHT CBT exam Syllabus के बारे में आगे विस्तार से चर्चा किया गया है ।

#Descriptive इसमे आपको एक लेख या एक पत्र लिखना होता है । इसमे कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है ।

#Document Verification इस उन अभियार्थी के लिये होता है जो दोनों परीक्षा पास कर जाते है । इसमें नोटिफिकेशन के अनुसार दीये मांगे गए दस्तावेज को दिखाना होता है । साथ ही एक फोटोकॉपी देना भी होता है ।

SSC JHT Syllabus in Hindi 2024

चूंकि ssc JHT exam में दो परीक्षा कराई जाती है । इसलिए नीचे जानेंगे कि किसमे कितने प्रश्न किस टॉपिक से पूछे जाते है ।

SSC JHT Paper 1 Syllabus

सामान्य हिंदी ( General Hindi ) और सामान्य अग्रेजी ( General English

  • अभियर्थियों को भाषा की समझ को परखने के लिये हिंदी या अंग्रेजी में प्रश्न तैयार किया जाता है ।
  • हिंदी या अग्रेजी भाषा को सही उच्चारण में पढ़े जाने और समझ से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है ।
  • भाषा की सटीक समझ
  • भाषा को प्रभावित ठंग से लिखने की क्षमता

SSC Junior Hindi Translator General Hindi Syllabus

  • व्यकारण और भाषा रचना
  • मोहवारे
  • अनेक शब्द के एक शब्द
  • समास
  • पर्यवाची शब्द
  • संज्ञा से अवयव तक
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • रिक्त स्थानों की पूर्ति करें
  • वन वर्तनी उच्चारण

SSC Junior English translator General English Syllabus:-

  • Indonims and Synonyms
  • Voice ( Active voice and. Passive voice )
  • Error Spoting
  • Sentence Structure
  • Sentence improvement
  • Direct and indirect
  • Irom and Phrase
  • Correct use of words
  • Split mistake

SSC JHT Paper 2 Syllabus 2024 in Hindi

  • इसमे दो पैसेज पूछे जाते है । पहला पैसेज को हिंदी में होते है जिसे अग्रेजी में लिखना होता है और दूसरे को जो अंग्रेजी में होता है उससे हिंदी में लिखना होता है ।
  • हिंदी या अग्रेजी किसी एक भाषा मे निबंध लिखने होता है ।
  • निबंध में व्यकारण पर अधिक ध्यान दिया जाता है ।

SSC JHT Syllabus 2024 Download Pdf

SubjectPdf
General HindiClick here
General EnglishClick here

SSC JHT Exam Syllabus 2024 के बारे में विद्यार्थियों द्वारा अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या ssc JHT Syllabus का Pdf Download कर सकते है ।

हा , इस लेख में ssc jht exam syllabus को डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है ।

Ssc jht में age limit कितनी है

इसमे अभियर्थियों को कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिक से अधिक 30 वर्ष तक के अभियार्थी फॉर्म भर सकते है ।

SSC Junior Hindi Translator eligibility क्या है ?

Ssc JHT के लिये Master’s degree हिंदी या अग्रेजी में होना अनिवार्य है ।

SSC JHT Sarlary कितनी है ?

Ssc Junior hindi translator की सैलरी 35400 से 112400 के बीच होती है

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment