SSC CGL General Intelligence and Reasoning Mock test Paper 002

30

14/07/2023 (9:00 AM - 10:00 AM ) SSC CGL Exam 2023 Tier 1 General Intelligence and Reasoning Question Paper

1 / 17

उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहला शब्द से संबंधित है ।
त्वचा  : स्पर्श :: नाक  : ?

2 / 17

उस विकल्प का चयन कीजिए जो छठे अक्षर समूह से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार पहला अक्षर समूह दूसरे अक्षर समूह से संबंधित है और तीसरा अक्षर समूह चौथे अक्षर - समूह से संबंधित है ।
HMD : KOE :: BNQ : EPR :: ? : FLV

3 / 17

गणेश अपनी माता के भाई के पिता की पोती के साथ टहल रहा था । वह किसके साथ टहल रहा था  ?

4 / 17

निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह ( ?) के स्थान पर आएगी  ?
8 , 15 , 26 , ? , 56 , 75 

5 / 17

उस विकल्प का चयन कीजिए जो पांचवी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है और चौथी संख्या तीसरी संख्या से संबंधित है ।

625 : 5 :: 2560  : 8 :: 5000 : ? 

6 / 17

दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए किन दो चिन्हों को आपस में बदला जाना चाहिए ?
588 ÷ 28 × 32 + 72  - 160 = 760

7 / 17

उस विकल्प का चयन कीजिए , जो दिए गए शब्दों के ऐसे सही क्रम का निरूपण करता है , जैसे वे अंग्रेजी शब्दकोश में दिखेंगे ।

  1. Warriors
  2. Warehouse
  3. Warcraft
  4. Warranty
  5. Wardrobe
  6. Wardenship

8 / 17

चार अक्षर समूह दिए गए हैं , जिनमें से तीन अक्षर समूह किसी न किसी रूप में एक जैसे हैं और एक भिन्न है । उस भिन्न अक्षर समूह का चयन कीजिए ।

9 / 17

तीन कथन दिया गया है , जिसके बाद चार निष्कर्ष 1 ,  2 , 3 और 4 दिए गए हैं । कथनों को सत्य मानते हुए भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तत्वों से भिन्न प्रतीत होते हो , निर्णय लीजिए कि कौन से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं ।

कथन

कुछ डेस्क ट्रे हैं ।
कुछ ट्रे प्लेट हैं ।
कुछ प्लेट डेस्क हैं ।

निष्कर्ष : 

  1. सभी डेस्क प्लेट हैं ।
  2. सभी प्लेट डेस्क हैं ।
  3. कुछ प्लेट ट्रे हैं ।
  4. सभी ट्रे डेस्क हैं ।

10 / 17

दिए गए संख्या युग्मन के दूसरी संख्या पहली संख्या पर कुछ गणितीय संक्रिया करके प्राप्त की जाती है एक संख्या - युग्म को छोड़कर शेष सभी संख्या - युग्मों में समान संक्रिया का पालन किया जाता है । विषम संख्या युग्म ज्ञात करें ।

11 / 17

उसे विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे पद से उस प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से और छठ पद पाँचवे में पद से संबंधित है ।

7183 : 3850 :: 6957 : ? :: 8972 : 5639

12 / 17

गणितीय चिन्हों के उस सही संयोजन का चयन कीजिए जो क्रमिक रूप से * चिन्हों को प्रतिस्थापित कर सकता है और दिए गए समीकरण को संतुलित कर सकता है ।
256 * 4 * 9 * 3 * 14 = 51 

13 / 17

दिए गए विकल्पों में उस विकल्प का चयन कीजिए जो पांचवी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है और चौथी संख्या तीसरी संख्या से संबंधित है ।
5 : 45 :: 3 : 3:: 6 : ?

14 / 17

एक निश्चित कूट भाषा में ' ASK ' को ' 62 ' और ' BYE '  को ' 64 ' के रूप में लिखा जाता है । उसी भाषा में ' CRY ' को कैसे लिखा जाएगा ?

15 / 17

उस समुच्चय का चयन करें जिसमें संख्याएं उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्या संबंधित है ।
( 55 , 11 , 25 )
(64 , 16 , 16 )

16 / 17

निम्नलिखित में से कौन सा अक्षर समूह दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगा ?
UV , OY , IB , EE ,  ?

17 / 17

उस विकल्प का चयन करें जो उन अक्षरों का प्रतिनिधित्व करता है , जिन्हें निम्नलिखित रिक्त स्थानों में बाएं से दाएं रखे जाने पर अक्षर - श्रृंखला पूरी हो जाएगी ।

C L __ V E C __ __ W E C L O __ __ C __ O __ E

Your score is

The average score is 35%

0%

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment