PPU PG admission 2022 ( last date , Eligibility criteria )

अगर आप ppu pg admission 2022 में एडमिशन लेने वाले हैं तो आपको कौन कौन से Document , Eligibility criteria आदि के बारे में पूरी जानकारी नीचे दिया गया है ।

Patliputra University PG Admission 2022 Date आ गया है । सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही लिया जायेगा । EducationCareerZone.com इससे जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से इस लेख में नीचे समझाया है । अतः इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े।

PPU PG Admission 2022 details

PPU PG Admission online form fee UR / OBC :- ₹400
SC /ST :- 300
Online apply26 – 08 – 2022
PPU PG Admission 2022 apply last date15th September 2022
ppu pg Admission 2022 first merit list17-09 -2022
Ppu PG 1st merit list admission last date21- 09 -2022
PPU PG Admission 2nd merit list 23-09-2022
PPU PG last date admission 2nd merit list27-09-2022
Ppu PG 3rd Merit list29 – 09 – 2022
Last date 3rd merit list 01-10- 2022
PPU PG Admission 2022

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी से पीजी करना चाहते हैं तो आप समय रहते ऑनलाइन फॉर्म भर दे । आइये अब एडमिशन प्रोवेसस के बारे में जान लेते है । ऑनलाइन प्राप्त आवेदन के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है । सीट उपलब्धता के आधार पर तीन बार लिस्ट जारी किया जाता है ।

PPU PG Admission 2022 Eligibility criteria

PPU PG 2022 में Admission के लिये eligibility criteria रखा गया है । फॉर्म भरने से पहले जान लेते है ।

  • कम से कम 45 % आपके बेचलर डिग्री में होने चाहिए ।
  • Subsidiary/pass course/Allied subiccts में कम से कम 55 % अंक होने चाहिए ।

PPU PG Admission 2022 Documents

PPU PG Admission 2022 के लिये आवेदन करने जा रहे है तो आपको बता दु कि निम्लिखित दस्तावेज को स्कैन करके अपने पास अवाश्य रख ले । ताकि कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े ।

  1. मार्क्स शीट :- 10th , 12th और UG ( स्नातक )
  2. कॉलेज परित्याग प्रमाण पत्र
  3. माइग्रेशन केवल अन्य विश्वविद्यालयों से उत्तीर्ण छात्रों के लिए
  4. जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो
  5. अगर आप ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से अप्लाई कर रहे हैं तो उसका सर्टिफिकेट
  6. अगर आप दिव्यांग कोटे से अपना आवेदन कर रहे हैं तो उसका प्रमाण पत्र ।

PPU PG Admission form fill Process

PPU PG Admission 2022 के लिये आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को हमने अपने यूट्यूब चैनल Online Education hub पर भर के बताया है । अगर आपको किसी प्रकार की दिक्कत हो रही तो जा कर देख सकते है ।

PPU PG Admission Form 2022

You PG Admission form 2022 भरते समय गलती हो जाती है तो आप उसके बाद में सुधार सकते है । क्या क्या सुधार दिया जा सकता है , उसकी लिस्ट नीचे दिया गया है ।

  • Candidate Name (अभ्यर्थी का नाम)
  • Father’s Name (पिता का नाम)
  • Mother’s Name (माता का नाम)
  • Religion (धर्म)
  • Category (श्रेणी)
  • Sub Category (उप – श्रेणी)
  • Minority Category (अल्पसंख्यक श्रेणी)
  • Economically Weaker Section (EWS) certificate (आर्थिक रूप से कमजोर (ई.डब्ल्यू.एस.) श्रेणी का प्रमाणपत्र)
  • Domicile (State)मूल निवास राज्य
  • Domicile Certificate No.(मूल निवास प्रमाणपत्र)
  • AADHAAR No.(आधार संख्या)
  • Permanent Address
  • Correspondence Address
  • Obtained marks of Intermediate and High school
  • Subject wise marks
  • College and course

PPU PG Admission 2022 कब से शुरू होगा

PPU pg में एडमिशन लेने के लिये ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 26 अगस्त से 8 सितंबर 2022 तक है

PPU PG 2022 Admission फी कितनी है ?

PPU PG में एडमिशन के लिये एप्लीकेशन फी जनरल और ओबीसी के लिए 400 और एसटी , एससी के लिए ₹300 रखे गए हैं ।सारी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में 2022 24 सेशन के लि PG Admission 2022-24 आवेदन कोन कोन से कोर्स के लिए होगा?

2022 24 session के लिये MA , B.Sc , M.Com , MCA और MBA. के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

क्या 2020 की परीक्षा में स्नातक पास किये विद्यार्थी बिना माइग्रेशन सर्टीफिकेट के फॉर्म भर सकता है ?

हाँ , 2022 के परीक्षा में स्नातक उतीर्ण विद्यार्थी बिना माइग्रेशन सर्टिफिकेट के फॉर्म भर सकता है , लेकिन 2021 और उससे पहले केवर्षों के विद्यार्थी के लिये माइग्रेशन सर्टिफिकेट अपलोड करना अनिवार्य है ।

Important Link

Whatsapp GroupClick here
Telegram GroupClick here
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment