CTET Science Mock Test Paper 001

90

CTET Science Mock test Paper 001

01-02-2023 CTET Science Question Paper (Evening Shift)

1 / 15

निम्नलिखित में से कौन से समूच्चय में केवल भौतिक परिवर्तन है ?

2 / 15

निम्नलिखित को पहचानिए :

  1. प्रत्येक वस्तु अन्य प्रत्येक वस्तु पर यह बल लगती है ,
  2. किसी सात के इकाई क्षेत्रफल पर कार्य करता बल
  3. अस्पर्शी बल

 

3 / 15

पहचानिए की कौन एक भोज्य परिरक्षक नहीं है ?

4 / 15

अभिकथन (A) :  ऊंचाइयों पर जल का क्वथनांक निम्न हो जाता है ।

कारण (R) :  ऊंचाइयों पर वायुमंडलीय दाब का ह्रास (decrease) होता है ।

5 / 15

एक खिलौना कर 6 से.मी./ से. की चाल से सीधी रेखा में गति कर रही है और एक मिनट के पश्चात विरामावस्था में आ जाता है । इसने कितनी दूरी तय की है :

6 / 15

एक वास्तविक एवं आभासी प्रतिबिंब में क्या अंतर है ?

7 / 15

निम्नलिखित में से कौन सी अभिक्रिया संभव नहीं है ?

  1.  2Na  + MgO
  2. Mg  +  CuO
  3. Zn + CuO
  4. Cu  + FeSO 4

8 / 15

बल्ब के तंतु का कौन सा गुण उसे प्रदीप्त करता है ?

Which property of the filament in a bulb makes it glow ?

9 / 15

  1. पॉलिएस्टर एस्टरों (Esters) की पुनरावृत्ति श्रृंखला से बना होता है जो एक रसायन है और एक विशिष्ट फलों की गंध देता है ।
  2. एस्टर ( Esters) केवल कार्बन हाइड्रोजन और ऑक्सीजन से बने होते हैं और कार्बन का शृंखलन गुण इसकी लंबी श्रृंखलाएं बनता है ।

10 / 15

यदि अमोनियम क्लोराइड , जो एक उर्वरक के रूप में प्रयुक्त होता है , और सोडियम क्लोराइड को एक साथ मिश्रित कर ,  गर्म किया जाए , तब क्या होने की संभावना है ?

11 / 15

धोनी के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही है ?

  1. धोनी सभी माध्यमों से संचारित (Travel) होती है ।
  2. कुछ कंपन करती विशिष्ट वस्तुओं से ध्वनि उत्पन्न होती है ।
  3. कंपन का जितना उच्च आयाम होता है , ध्वनि उतनी ही प्रबल होती है ।
  4. कंपन की जितनी उच्च आवृत्ति होती है ,  ध्वनि उतनी ही कर्णभेदी होती है ।

12 / 15

एक छोटी गेंद का आयतन 25 CM 3 परिकलित(calculate) किया गया है वायु में इसका भर 30 g है । यह गेंद जल में तेरे की या डूबेगी

13 / 15

सेजल के पास दो रंगहीन विलियन X और Y है । वह X और Y में हल्दी का विलियन डालती है । X पीला हो जाता है और ईंट समान लाल हो जाता है।  तब वह Y को X में डालते हैं और लाल रंग हल्का होना प्रारंभ हो जाता है आप X और Y की प्रक्रिया के विषय में क्या निष्कर्ष निकाल सकते हैं ?

14 / 15

प्राणियों के उत्सर्जन तंत्र के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?

15 / 15

एक तत्व दो भिन्न ऑक्साइड A और B बनता है । दोनों कमरे के तापमान पर रंगहीन , गंधहीन एवं गैस है । A मानव के लिये हानिकारक है और B एक हरित घर गैस है । पहचानिए की A और B क्रमशः है ।

Your score is

The average score is 35%

0%

CTET Previous Mock Test Paper

CDP Mock test PaperClick here
English Mock test PaperClick here
Hindi language Mock test PaperClick here
EVS Mock Test PaperClick here
Math Mock TestClick here

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment