Ctet Math Mock Test Paper 001

146
Created on By careerzone

CTET Math Mock Test paper 001

1 / 29

एक शिक्षक विद्यार्थी की गतिविधियां अवधारणाओं की भ्रान्तियों को किस प्रकार संबोधित कर सकता है  ?

2 / 29

निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षार्थियों में गणितीय विवेचन ( तार्किकता ) को विकसित करने के लिए सबसे कम उपयुक्त है  ?

3 / 29

यदि एक बालिका 1/4  > 1/3  लिखित है तो उसकी उस त्रुटि को सुधारने के लिए अध्यापिका को क्या करना चाहिए  ?

4 / 29

एक शिक्षिका गणित की अपनी कक्षा में विभिन्न कक्षाओं की समय सारणियाँ ,  ट्रेन के आगमन और गंतव्य समय के रेलवे के चार्ट , अखबारों के में छपे सर्वेक्षण लेकर आती है । शिक्षिका का उद्देश्य है ।

5 / 29

एक प्रोट्रेक्टर ( चाँदा ) का उपयोग करते हुए जब एक बच्चे को 120° डिग्री का कोण बनाने के लिए कहा तब उसने 60° डिग्री का एक न्यून कोण बना दिया । बच्चे द्वारा की गई त्रुटि को सुधारने के लिए निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त क्या समाधान होगा ?

6 / 29

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार , सार्वभौमिक बुनियादी साक्षरता और संज्ञानात्मक प्राथमिक विद्यालयों में_________ वर्ष तक हासिल की जानी होगी ।

7 / 29

उपलब्धि परीक्षण के बाद ______ लेकर विद्यार्थियों के अधिगम में कठिनाइयों का आकलन किया जा सकता है ।

8 / 29

गणित अधिगम ________ पर केंद्रित होना चाहिए ।

9 / 29

प्राइमरी कक्षा की अध्यापिका अपने विद्यार्थियों को आकृतियों का एक समूह देती है और उन्हें उन आकृतियों के गुणों के आधार पर विभिन्न समूहों में वर्गीकृत करने को कहती है । वैन-हैले के सिद्धांत के अनुसार वह विद्यार्थियों का ज्यामितीय चिंतन के _________ स्तर पर आकलन कर रही है ।

10 / 29

एक छात्र तीन सौ छः को 3006 के रूप में लिखता है । उपरोक्त परिस्थिति के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सबसे उपयुक्त है ?

11 / 29

राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा , 2005 के अनुसार , स्कूली गणित उस परिस्थिति में होना चाहिए जहां :

  1.  एक शिक्षक प्रत्येक बच्चे को गणित में अर्थ पूर्ण समस्याएं प्रस्तुत और हल करने में सलंग्न रखता है ।
  2. बच्चे गणित को उनके दैनिक जीवन के हिस्से के रूप में देखते हैं जिसके बारे में वह चर्चा कर सकते हैं ।
  3. प्रत्येक बच्चा बिना शिक्षक की सहायता लिए पाठ्यपुस्तक के सभी प्रश्नों को हल करने की क्षमता रखता है ।
  4. जहां देश के लिए केवल महान गणितज्ञों के सृजन पर बल हो ।

सही विकल्प का चयन कीजिए : 

12 / 29

निम्नलिखित में से कौन सा गणितीय भाषा का गुण नहीं है ?

13 / 29

निम्नलिखित संख्याओं में से कौन सा संदर्भ शिक्षार्थियों को ऋणात्मक संख्याओं की अवधारणा को प्रस्तुत करने के लिए सबसे कम उपयुक्त है  ?

14 / 29

प्राथमिक स्तर पर संतुल्य भिन्नों की अवधारणा को प्रस्तुत करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी विधि सर्वाधिक उपयुक्त है  ?

15 / 29

निम्न में से कौन-सा पूर्व संख्या कौशल से संबंधित नहीं हैं  ?

16 / 29

नीचे दिए गए तालिका में एक जंगल में हर वर्ष खरगोशो की संख्या में होने वाली बढ़ोतरी को दिखाया गया है :

वर्षखरगोशों की संख्या
1 वर्ष10
2 वर्ष18
3 वर्ष32
4 वर्ष108

 

हर वर्ष के बाद खरगोशों की संख्या : 

17 / 29

मिलान चिंन्हों (Tally marks ) का प्रयोग निम्न में से किसको ज्ञात करने के लिए किया जाता है ?

18 / 29

अगली संख्या क्या है :

8×64 , 7×49 , 6×36 , _____ ? 

19 / 29

रिचा ने 16:45 बजे अपनी यात्रा शुरू की और 23:10 बजे समाप्त की । यात्रा पूरी करने में उसके द्वारा लिया गया समय है ।

20 / 29

एक बोतल के एक तिहाई भाग (1/3) में दूध है । बोतल को पूरा भरने के लिए 500mL पैकेट दूध की आवश्यकता है । बोतल की धारिता (capacity ) क्या है ?

21 / 29

22 / 29

एक सही घड़ी की मिनट की सुई 45 मिनट में निम्नलिखित में से कितने अंश का कोण अनुरेखीय करती हैं ?

23 / 29

एक बहुभुज को संबहुभुज कहा जाता है जब उसकी :

24 / 29

निम्नलिखित अक्षरों में से किसमें कोई रैखिक सममिति नहीं है ?

 

25 / 29

12 मिलियन को भारतीय संख्या प्रणाली में निम्न प्रकार से लिखा  जा सकता है :

26 / 29

ग्यारह हजार , ग्यारह सौ और ग्याहर के योगफल में से क्या घटाया जाए कि दस हजारक प्राप्त हो ?

27 / 29

33110 प्राप्त करने के लिए 8668 , 6888 और 8868 के योगफल में क्या जोड़ा जाए ?

28 / 29

फर्श पर कुल लाल और हरे बिंदु बनाने बनाये गए हैं । लाल बिंदु हरे बिंदु से बड़े हैं । श्वेता और कांता फर्श पर घेरे फेंकती हैं । घेरे के अंदर एक लाल बिंदु आने पर 5 अंक और हरा बिंदु आने पर 1 अंक मिलता है । जिसके पास अधिक अंक आऐंगे  वह विजेता होगा । श्वेता के घेरे में 5 लाल बिंदु और 7 हरे बिंदु और कांता के घेरे में 4 लाल बिंदु और 12 हरे बिंदु आए । विजेता को पहचानिए और कारण बताइए ।

 

29 / 29

निम्लिखित कथनों में से कौन-सा असत्य हैं ?

Your score is

The average score is 52%

0%

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment