CTET Hindi Mock test Paper 005

253

CTET Hindi Mock Test Paper 005

Total Questions : 30

03-01-2022 CTET Hindi Question Paper (Morning Shift)

1 / 36

नॉम चॉमस्की के इस वाक्य पर ध्यान दीजिए -

" रंगरहित हरे विचार शांतिपूर्वक सोते हैं " यह किस तरह के वाक्य का उदाहरण है ?

2 / 36

' दूषित '  में कौन सा प्रत्यय है -

3 / 36

भाषा जागरूकता के बारे में क्या सही है ?

4 / 36

' परिणामतः ' , '  इसलिए ' , ' इससे आगे ' , ' हालांकि '  किसके उदाहरण है ?

5 / 36

बहुभाषिकता हमारे मस्तिष्क को सकारात्मक रूप से प्रभावित करती है और हमारे संज्ञानात्मक कौशलों को समृद्ध करती है । द्विभाषावाद का यह परिप्रेक्ष्य बीसवीं शताब्दी के अधिकांश समय के दौरान द्विभाषा के प्रति विकसित दृष्टिकोणों से सर्वथा भिन्न है । शुरुआती दौर में दूसरी भाषा को किस रूप में जाना जाता था ?

6 / 36

मेरी कक्षा में सदफ नामक विद्यार्थी है ।

उसने कही से ' अच्छा ' और 'हुम्म ' जैसे शब्द सुनें और उनके बारे में जानना चाहती है । पाठ्यक्रम की पुस्तक में इसके बारे में कोई व्याख्या नहीं है । मुझे क्या करना चाहिए ?

7 / 36

' मिश्रित अधिगम ' कौन सा है ?

8 / 36

भाषा शिक्षा में रचनात्मकता से क्या तात्पर्य है ?

9 / 36

' ट्रान्सलैंग्यूजिंग '  से क्या तात्पर्य है ?

10 / 36

निम्नलिखित में से कौन सी भाषा शिक्षण की अवधारणा नहीं है ?

11 / 36

भारत में अंग्रेजी के भाषा के संदर्भ में क्या सही है

12 / 36

भाषा शिक्षण में ' समावेशन ' से क्या आशय है ?

13 / 36

' वॉशबैक '  शब्द संबंधित है कि किस प्रकार के कोई जांच परीक्षण ____________

14 / 36

निम्नलिखित में से कौन सी भाषा शिक्षण की अवधारणा नहीं है ?

15 / 36

शोएब ने ' भूतकाल ' की अवधारणा समझने के लिए एक पाठ्य सामग्री का प्रयोग किया । उसने उदाहरण दिए ,  विद्यार्थियों को नियम समझाएं और नियमों का अभ्यास करवाया फिर भी विद्यार्थी अच्छी तरह से अभ्यास कार्य नहीं कर पा रहे हैं  । शोएब के लिए नीचे दिए गए सुझावों में से गलत सुझाव को चिन्हित करें ।

16 / 36

निम्नलिखित में से कौन सा कथन पाठ्य सामग्री आधारित व्याकरण पाठों के संदर्भ में सही नहीं है ?

17 / 36

भाषा और अर्जन के बारे में क्या सही है ?

18 / 36

स्टीफन क्रैशन के अनुसार यदि एक शिक्षार्थी ' i ' की अवस्था में है तब ' i + 1 ' स्तर के किस प्रकार के निवेश से अर्जन संभव है ?

19 / 36

मातृभाषा आधारित बहुभाषिकता क्या है ?

20 / 36

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 कहती है ________

 

21 / 36

हिंदी के अंग से जुड़ा मुहावरा नहीं है -

22 / 36

' कर्कश ' का विलोम शब्द है ?

23 / 36

निम्नलिखित में से कौन सा व्याकरण के पाठ का चरण नहीं है ?

24 / 36

विजातीय' का विलोम शब्द है ___________

25 / 36

'  भाषा अध्यापक - शिक्षा ' में विमर्श , चिंतन - मनन से क्या तात्पर्य है ?

26 / 36

शिक्षार्थी केंद्रित कक्षा कौन सी है ?

27 / 36

कक्षा में अध्यापक की भाषा के सही उदाहरण की पहचान करिए ।

28 / 36

' अन्ततः'  , 'इसके साथ' , 'इसके अलावा ' यह किसके उदाहरण हैं ।

29 / 36

' समाज'  में 'ईक' प्रत्यय लगाने पर बनने वाला शब्द है -

30 / 36

निम्नलिखित वार्तालाप पढ़ें -

मैं चाहती हूं कि ओ अक्षर से शुरू होने वाले विद्यार्थी यहां खड़े हो जाएं और वह अक्षर से शुरू होने वाले विद्यार्थी वहां खड़े हो जाएं

क्या आप समझ गए

विद्यार्थी : ( सभी चुप हैं )

एक विद्यार्थी :  जी हां ( बहुत ही धीमे से )

विद्यार्थी उत्तर नहीं देना चाहते हैं  ।

निम्नलिखित में से कौन सा उदाहरण सही नहीं है ? 

31 / 36

' क्या हम जानते हैं कि वास्तव में क्रिया कहां हो रही है ? ' यह प्रश्न किस लिए है ? 

32 / 36

' हाथ बढ़ाना ' मुहावरे से अभिप्राय है -

33 / 36

निम्नलिखित में से कौन सा ' अधिगम के लिए आकलन ' का उदाहरण है ?

34 / 36

' निवेश परिकल्पना '  अनुशंसा करती है की भाषिक निवेश भाषिक दक्षता के वर्तमान स्तर से अधिगम प्रतिफलों को सही तरह से प्राप्त करने के लिए आदर्श है ।

35 / 36

माध्यमिक स्तर पर भाषा अधिगम में ' बोधगम्य निवेश ' क्या है ?

36 / 36

विविध संदर्भ में स्वाभाविक विमर्श में शामिल किया हुआ संग्रह क्या है ?

Your score is

The average score is 39%

0%

CTET Previous Mock test Paper

English language Mock test PaperClick here
CDP Mock test PaperClick here
EVS Mock test PaperClick here
Hindi Mock test Paper 004Click here
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment