Ctet Hindi Mock Test Paper 003

248
Created on By careerzone

CTET HINDI MOCK TEST PAPER 003

29/12/2022 CTET Hindi Question Paper (Morning Shift)

1 / 14

निम्नलिखित में से कौन-सी त्रुटि लेखन कौशल त्रुटि नहीं है ?

2 / 14

सरसरी तौर पर पठन व बारीकी से पठन किसके उपकौशल हैं ?

3 / 14

रोमी कक्षा तीन को पढ़ाती है । पाठ्यपुस्तक में दिए गए नाटक के शिक्षण के समय रोमी को किस विधि का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे कि उसके विद्यार्थी नाटक का आनंद ले सके ?

4 / 14

जोसेफ़ प्रथम पीढ़ी के शिक्षार्थियों ( जो पहली बार अंग्रेजी पढ़ रहे हैं ) को अंग्रेजी पढ़ाते समय द्वीभाषिक शब्द सूची का प्रयोग करता है । वह किस सिद्धांत का प्रयोग कर रहा है ?

5 / 14

प्रतिस्थापन ( विकल्प ) सूची किसके शिक्षण में इस्तेमाल की जाती है ?

6 / 14

निंदा अपनी कक्षा में ' चीता चीता ' कविता का पठन व गायन करवाने से पहले चीते पर चर्चा करती है । निंदा क्या करने की कोशिश कर रही है ?

7 / 14

भाषा अधिगम के संदर्भ में भाषा अर्जन उपकरण की अवधारणा किसके द्वारा प्रतिपादित की गई ?

8 / 14

चोम्स्की द्वारा प्रतिपादित भाषा अर्जन उपकरण का क्या प्रकार्य है  ?

9 / 14

गुरजीत भाषा अधिगम में शब्द भंडार के महत्व को समझती है । आपके अनुसार शब्द भंडार विकसित करने के सर्वोत्तम युक्ति कौन सी है ?

10 / 14

सुजाता अपने विद्यार्थियों को वाक्य संरचना सिखा रही है । वह ड्रिल की विकल्प सूची का प्रयोग कर रहे हैं । वह भाषा शिक्षण के किस उपागम का प्रयोग कर रही है ।

11 / 14

रवि अपने विद्यार्थियों को ड्रामा सिखा रहा है । ड्रामे का प्रयोग करने करके रवि अपने विद्यार्थियों की किस तरह से मदद कर रहा है ?

12 / 14

मोनिका अपने शिक्षार्थियों की हमेशा यह मदद करती है कि वह अंग्रेजी की कक्षा में सीखे गए शब्दों को अन्य विषयों के साथ जोड़ना व प्रयोग करना सीखे । इससे उसके विद्यार्थियों को इस बात में मदद मिलेगी ?

13 / 14

रितु चाहती है कि उसके विद्यार्थी शब्दों को सही तरह से लिख सकें । शब्द रचना के किन तत्वों को समझने की जरूरत है ?

14 / 14

सुधा कक्षा दो में अंग्रेजी पढ़ा रही हैं । वह आदेश और निर्देश दे रही हैं जिससे कि विद्यार्थी आदेश अनुसार निष्पादन कर सके ।  वह भाषा अधिगम के किस उपागम का अनुसरण कर रही है ?

Your score is

The average score is 52%

0%

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment