CTET EVS Mock Test Paper 006 79 03/01/2022 CTET EVS Question Paper ( Morning Shift ) 1 / 25पर्यावरण अध्ययन की पाठ पुस्तक विद्यार्थियों को सहायता करती है पर्यावरण अध्ययन विषय के मुद्दों और सरोकारों को याद करने में पर्यावरण अध्ययन विषय के मुद्दों और सरोकारों की व्याख्या करने में सभी संसाधनों के द्वारा ज्ञान की रचना करने में पर्यावरण अध्ययन विषय के मुद्दों और सरोकारों के प्रति प्रतिक्रिया देने में 2 / 25धीमी गति से सीखने वाले विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण अध्ययन में सीखने सिखाने के लिए नाटक एक उत्तम विद्या मानी है । कौन सा कारण नाटक चुनने के लिए सबसे उचित है ?पारंपरिक नाटकीय विधाए बालक के लिए विषय वस्तु से उसे जोड़ने में सरल है ।पारस्परिक क्रिया के नाटक उनकी स्मृति में अधिक समय तक रहते हैं ।धीमी गति से सीखने वाले विद्यार्थी अभिनय पसंद करते हैं । A और B A और C B और C A , B और C 3 / 25विद्यार्थियों को जैव विविधता का अनुभव देने के लिए कौन सी युक्ति ठीक है ? पक्षियों की प्रजाति संबंधी पुस्तके व लेख पढ़ने के लिए देना प्रवासी पक्षियों के बारे में विभिन्न लघु चलचित्र दिखाना पक्षी अभयारण्य में अवलोकन के लिए ले जाना विलुप्त पक्षियों पर विभिन्न वार्ता व भाषण देना 4 / 25बच्चों में विश्लेषणात्मक विचार विकसित करने के लिए वंश वृक्ष एक उपयोगी उपकरण है - यह संयुक्त परिवार एवं उनके संबंधों के बारे में है यह केवल निकट परिवार के सदस्यों के बारे में है यह केवल दादा दादी नाना नानी के बारे में तथा परिवार के उन सदस्यों से उनके आपसी संबंधों के बारे में है । यह अनेक पीढ़ियों से परिवार के सदस्यों के आपसी संबंधों के बारे में है । 5 / 25एक ईवीएस की कक्षा को एक खुश गवार कक्षा होना चाहिए । इस संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही होगा ? शिक्षक कक्षा में खुश रहता है और विद्यार्थी उनके निर्देशों का खुशी-खुशी पालन करता है । सख्त अनुशासन का संचालन करना जिससे वह लिखित कार्यों पर केंद्रित रहे अवलोकन , अन्वेषण , प्रश्न पूछना एवं क्रिया कलाप करना सुनिश्चित करना कि वे पुस्तक को पढ़ें तथा बेहतर समझ के लिए पाठ्य विषय को रेखांकित करें । 6 / 25ई वी एस शिक्षण में क्षेत्रीय भ्रमण महत्वपूर्ण है निम्न में से कौन सा विकल्प इस प्रकार के भ्रमण के लिए सही है । पूर्व योजना तथा प्रतिपुष्टिक क्रियाकलाप के साथ स्कूल के नजदीक किसी स्थान पर जाना । किसी दूर दराज वह परीक्षित स्थान पर जाना किसी नजदीक स्थान पर जाना अपनी पसंद की किसी जगह पर जाना 7 / 25निम्न में से कौन सी विधि प्राथमिक कक्षाओं में ईवीएस की समझ के लिए सबसे उपयुक्त है - व्याख्यान विधि चॉक एवं टॉप विधि जाँच - आधारित शिक्षण जग एवं मग पद्धति 8 / 25कक्षा V के अध्ययन ' दीवार के उस पर' में एक शिक्षक आरिफ अपने छात्रों से जो खेल वो खेलते हैं उनके अनुभव साझा करने को कहते हैं । निम्न में कौनसा उसके प्रयास को सबसे ज़्यादा स्पष्ट करेगा ? खेल से संबंधित नियम की समझ का विकास खेलों से संबंधित मूल्यों का विकास कुछ मुद्दों की समझ का विकास , जैसे कि खेल लड़के व लड़कियों के लिए एक जैसे खेल , सभी के लिए समान अवसर तथा टीम भावना व्यक्तिगत अनुभव को साझा करने की क्षमता का विकास 9 / 25विद्यार्थी - केन्द्रित कक्षाएं विद्यार्थियों के सीखने के लिए सहायक वातावरण सुनिश्चित करती हैं । निम्न में से कौन-सा इसी बात को प्रस्तावित करता है ? शिक्षक निर्देश देता है तथा विद्यार्थियों से अपेक्षा करता है कि वे उनका पालन करें व अनुशासित रहें । शिक्षक पाठ्य पुस्तक पढ़ता है , श्यामपट पर प्रश्न एवं उत्तर लिखता है और विद्यार्थियों से उन्हें लिखने को कहता है । शिक्षक ऐसी सीखने की स्थिति उपलब्ध कराता है जो विद्यार्थियों को अवसर देती है कि वह अवलोकन करें कक्षा की गनिविधियाँ को शक्षक नियंत्रित करता है तथा उसमें विद्यार्थियों की भागीदारी कम से कम होती है । 10 / 25वर्षा के पानी को भविष्य में उपयोग करने के लिए संचित करना ________ कहलाता है । वर्षा के पानी को इकठ्ठा करना वर्षा के पानी को पंप करना वर्षा का उत्खनन वर्षा के पानी का संचयन 11 / 25निम्न पौधों में से कौन सा पौधा कीटों को जाल फसता है और कहा जाता है ? कस्कूटा ( अमरबेल) पौधा सूरजमुखी का पौधा कैक्टस पौधा घटपर्णी का पौधा 12 / 25पौधे में पानी देने के लिए उपयुक्त तकनीक जिसमें संकीर्ण नालियों से पानी सीधा पौधे के आधार में दिया जाता है , कहलाती है नैनो - सिंचाई माइक्रो (लघु ) - सिंचाई फेमटो - सिंचाई ड्रिप सिंचाई 13 / 25अधूरे जले जिवाश्मी ईंधन से फैलता है CO CO 2 SO 2 NO 14 / 25पशमीना ऊन किस जानवर से मिलती है ? भेड़ ऊँट बकरी ऐल्पेका 15 / 25वर्मी कंपोस्टिंग , एक विधि है जिसमें खाद बनाने में _______ उपयोग होता है । फीताकृमि ( Tapeworm ) जोंक (Leeches ) केंचुआ ( Earthworm ) अंकुश कृमि ( हुकवर्म ) (Hookworm ) 16 / 25निम्नलिखित में से भारत में मिलने वाला कौन सा सांप जहरीला नहीं है ? डुबोईया (Russell's viper ) अफाई (Saw - scaled viper ) भारतीय शैल अजगर ( Indian Rock Python ) करैत ( Common krait ) 17 / 25सांप के जहरीले दांतों को कहा जाता है ? कसक (Pangs ) विषदंत (Fangs) कृन्तक ( Incisors ) शल्क (Scales) 18 / 25सिंकोना पेड़ के किस भाग का उपयोग मलेरिया के उपचार के लिए किया जाता हैं ? जड़ छाल पत्ते बीज 19 / 25रोनॉल्ड रोज़ को 1902 में चिकित्सा के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार __________ शोध करने के लिए मिला । डेंगू मच्छर से फैलता है । मलेरिया मच्छर से फैलता है । चिकनगुनिया मच्छर से फैलता है प्लेग पिस्सुओं से फैलता है 20 / 25झूम खेती है : जैव खेती काट और दग्ध खेती कीटनाशकों का सीमित उपयोग रासायनिक खाद का सीमित उपयोग 21 / 25वे व्यक्ति जो वनों में काम से कम 25 वर्षों से रह रहे हैं उनका वन भूमि और उसमें होने वाली उपज पर अधिकार हो जाता है । यह एक्ट लिया गया है । वन एक्ट के अधिकार , 2007 से भारतीय वन एक्ट , 1927 से राष्ट्रीय वन नीति 1988 से भारतीय वन संशोधन एक्ट , 2019 से 22 / 25नीचे दिए गए विकल्पों में से मधुमक्खी की सर्वाधिक उपयुक्त विशेषताएँ पहचानिए । केवल रानी मक्खी ही अंडे देती है ।नर मक्खी की कार्यकर्ता के रूप में कोई विशेष भूमिका नहीं है ।सभी मादा मक्खी अंडे देती हैंकार्यकर्ता मक्खी भोजन को खोजती है और उसे छते में लेकर आती हैं । A , B और C A और C A , B और D A और D 23 / 25निम्नलिखित में से कौन - से जानवर का आगे का दांत उसकी पूरी ज़िंदगी बढ़ता रहता है ? बिल्ली गिलहरी साँप बाघ 24 / 25नई शिक्षा नीति , 2020 के अनुसार प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 1 से 5 ) के लिए निम्न में से क्या स्तर होगा ?आरंभिक स्तरमध्य स्तरबुनियादी स्तर केवल A केवल B A और C B और C 25 / 25पर्यावरण अध्ययन में ' सीखने का आकलन ' करने का उद्देश्य है कि - शिक्षक विद्यार्थियों को उपलब्धियों के विषय में जानकारी एकत्र करें । यह मूल्यांकन की अपेक्षा शिक्षण का एक मार्ग है । यह विद्यार्थियों द्वारा नवीन/नया ज्ञान में दक्षता प्राप्त करने की प्रगति के विषय में प्रतिपुष्टि देता है । यह विद्यार्थियों के सीखने के बारे में सूचना देता है जिसमें अगले चरण के लिए उन्हें सहारा दिया जा सके । Your score isThe average score is 56% 0% Restart quiz CTET Mock test 2024 (math , Hindi English )English Mock testClick hereMath Moct testClick hereHindi Mock TestClick here Join Our WhatsApp ChannelJoin NowJoin Our Telegram GroupJoin Now