CTET EVS Mock Test Paper 006

79

03/01/2022 CTET EVS Question Paper ( Morning Shift ) 

1 / 25

पर्यावरण अध्ययन की पाठ पुस्तक विद्यार्थियों को सहायता करती है

2 / 25

धीमी गति से सीखने वाले विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण अध्ययन में सीखने सिखाने के लिए नाटक एक उत्तम विद्या मानी है । कौन सा कारण नाटक चुनने के लिए सबसे उचित है ?

  1. पारंपरिक नाटकीय विधाए बालक के लिए विषय वस्तु से उसे जोड़ने में सरल है ।
  2. पारस्परिक क्रिया के नाटक उनकी स्मृति में अधिक समय तक रहते हैं ।
  3. धीमी गति से सीखने वाले विद्यार्थी अभिनय पसंद करते हैं ।

3 / 25

विद्यार्थियों को जैव विविधता का अनुभव देने के लिए कौन सी युक्ति ठीक है  ?

4 / 25

बच्चों में विश्लेषणात्मक विचार विकसित करने के लिए वंश वृक्ष एक उपयोगी उपकरण है -

5 / 25

एक ईवीएस की कक्षा को एक खुश गवार कक्षा होना चाहिए । इस संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही होगा ?

6 / 25

ई वी एस शिक्षण में क्षेत्रीय भ्रमण महत्वपूर्ण है निम्न में से कौन सा विकल्प इस प्रकार के भ्रमण के लिए सही है ।

7 / 25

निम्न में से कौन सी विधि प्राथमिक कक्षाओं में ईवीएस की समझ के लिए सबसे उपयुक्त है -

8 / 25

कक्षा V के अध्ययन ' दीवार के उस पर' में एक शिक्षक आरिफ अपने छात्रों से जो खेल वो खेलते हैं उनके अनुभव साझा करने को कहते हैं । निम्न में कौनसा उसके प्रयास को सबसे ज़्यादा स्पष्ट करेगा ?

9 / 25

विद्यार्थी  - केन्द्रित कक्षाएं विद्यार्थियों के सीखने के लिए सहायक वातावरण सुनिश्चित करती हैं । निम्न में से कौन-सा इसी बात को प्रस्तावित करता है ?

10 / 25

वर्षा के पानी को भविष्य में उपयोग करने के लिए संचित करना ________  कहलाता है ।

11 / 25

निम्न पौधों में से कौन सा पौधा कीटों को जाल फसता है और कहा जाता है ?

12 / 25

पौधे में पानी देने के लिए उपयुक्त तकनीक जिसमें संकीर्ण नालियों से पानी सीधा पौधे के आधार में दिया जाता है , कहलाती है

13 / 25

अधूरे जले जिवाश्मी ईंधन से फैलता है

14 / 25

पशमीना ऊन किस जानवर से मिलती है ?

15 / 25

वर्मी कंपोस्टिंग , एक विधि है जिसमें खाद बनाने में _______ उपयोग होता है  ।

16 / 25

निम्नलिखित में से भारत में मिलने वाला कौन सा सांप जहरीला नहीं है ?

17 / 25

सांप के जहरीले दांतों को कहा जाता है ?

18 / 25

सिंकोना पेड़ के किस भाग का उपयोग मलेरिया के उपचार के लिए किया जाता हैं  ?

19 / 25

रोनॉल्ड रोज़ को 1902 में चिकित्सा के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार __________ शोध करने के लिए मिला ।

20 / 25

झूम खेती है :

21 / 25

वे व्यक्ति जो वनों में काम से कम 25 वर्षों से रह रहे हैं उनका वन भूमि और उसमें होने वाली उपज पर अधिकार हो जाता है ।  यह एक्ट लिया गया है ।

22 / 25

नीचे दिए गए विकल्पों में से मधुमक्खी की सर्वाधिक उपयुक्त विशेषताएँ पहचानिए ।

  1.  केवल रानी मक्खी ही अंडे देती है ।
  2. नर मक्खी की कार्यकर्ता के रूप में कोई विशेष भूमिका नहीं है ।
  3. सभी मादा मक्खी अंडे देती हैं
  4. कार्यकर्ता मक्खी भोजन को खोजती है और उसे छते में लेकर आती हैं ।

23 / 25

निम्नलिखित में से कौन - से जानवर का आगे का दांत उसकी पूरी ज़िंदगी बढ़ता रहता है ?

24 / 25

नई शिक्षा नीति , 2020 के अनुसार प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 1 से 5 ) के लिए निम्न में से क्या स्तर होगा ?

  1. आरंभिक स्तर
  2. मध्य स्तर
  3. बुनियादी स्तर

25 / 25

पर्यावरण अध्ययन में ' सीखने का आकलन ' करने का उद्देश्य है कि -

Your score is

The average score is 56%

0%

CTET Mock test 2024 (math , Hindi English )

English Mock testClick here
Math Moct testClick here
Hindi Mock TestClick here

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment