Ctet Math Mock Test Paper 002

109
Created on By careerzone

Ctet Math Mock Test Paper 002

28/01/2023 CTET Math Question Paper (Morning Shift)

1 / 29

गणित के लिए ब्लूम टैक्सोनॉमी के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?

2 / 29

निम्नलिखित में से कौन से गणित में खुले सीरे वाले प्रश्नों की विशेषता नहीं है ?

3 / 29

किताब " अ हैंडबुक फॉर डिजाइनिंग मैथमेटिक्स लेब्रॉरेट्री इन स्कूल्स " एनसीईआरटी 2005 के लेखक निम्नलिखित में से कौन है ?

4 / 29

जब कक्षा 2 के छात्रों को 38 लिखने के लिए कहा गया तो उसने 308 लिखा । गणित के प्राथमिक कक्षा में शिक्षक के रूप में आप इस बच्चे की त्रुटि कैसे सुधरेंगे ।

5 / 29

निम्नलिखित कथनों में से कौन सा गणित शिक्षक में समानता के सिद्धांत को सर्वाधिक उपयुक्त रूप से निरूपित करता है ?

6 / 29

राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा , 2005 के अनुसार , गणित की कक्षा में अर्थपूर्ण समस्याओं को प्रस्तुत करना एक महत्वपूर्ण व्यवहार है । निम्नलिखित में से कौन सा कथन उपरोक्त कथन से सबसे कम रूप से संबंधित है ?

7 / 29

शब्दावली ' क्षेत्र मॉडल ' लंबाई या मापन मॉडल और समुच्चय(सेट) मॉडल निम्नलिखित में से कौन-सी गणितीय अवधारणाओं के शिक्षण से संबंधित है ?

8 / 29

निम्नलिखित में से कौन सा वैन हैले के ज्यामितीय चिंतन  के स्तरों के सही अनुक्रम को निरूपित करता हैं ?

9 / 29

गुरदीप प्राथमिक गणित कक्षाओं में उपयोग हेतु गणित का एक कीट विकसित करना चाहता है । उसे सम्मिलित करना चाहिए -

10 / 29

निम्नलिखित में से कौन सा गणित में कला को समाहित करने का फायदा नहीं है ?

11 / 29

कक्षा 5 में भिन्नों के योग की अवधारणा का परिचय कराते हुए , गणित की 1 शिक्षिका दलजीत एक समस्या को हल करने के लिए केवल सही मानक क्रियाविधि के उपयोग पर बल देती है । वह सिखाई गई कलन विधि से , अपने शिक्षार्थियों को कई प्रश्न अभ्यास के लिए देती है गणित की एक शिक्षिका के रूप में, दलजीत दर्शाती है

12 / 29

निपुण भारत मिशन के अनुसार विद्यार्थियों के बीच में मूलभूत संख्यात्मक कौशल को बढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी शैक्षणिक प्रक्रियाओं को सराहा जा सकता है ?

A.  कक्षा के माहौल को अवधारणाओं की खोज और दृश्यीकरण की भावना पैदा करने वाली होनी चाहिए ।

B. बच्चे को वास्तविक जीवन की समस्याओं को हल करने में सक्षम बनाने के अवसर प्रदान करें , न कि केवल पाठ्यपुस्तक की समस्याओं को ।

C. निर्देश स्थानीय भाषा में दिया जाना चाहिए ।

D. गणित की कक्षाओं में त्रुटियों के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए ।

सही विकल्प का चयन कीजिए

13 / 29

एक बच्चा गणित की कक्षा में कहता है कि 5 बिंदु 5 लड़कियाँ, 5 कंचे सभी  संख्या 5 को निरूपित करते हैं बच्चा संख्या के किस पहलू की ओर संकेत कर रहा है ?

14 / 29

निम्नलिखित में से कौन-सी युक्तियां गणित में कम उपलब्धि वाले विद्यार्थियों के लिए प्रयुक्त नहीं है ?

15 / 29

राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा , 2005 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा बच्चे के गणितीय चिंतन को दर्शाता  हैं ।

16 / 29

एक गणित टेस्ट में कक्षा 5 के विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त किए गए अंक नीचे दर्शाए अनुसार है:

6 , 1, 2 , 8 , 5, 0 , 5 , 5 , 1 , 9 , 7 , 8 , 5 , 0 , 0 , 8 , 5 , 0 , 0 , 8 , 3 , 8 , 10 , 10 , 3 , 4 , 7 , 8 , 9 , 8 , 0 , 2

कितने विद्यार्थियों ने 5 या 5 से अधिक अंक प्राप्त किया ?

17 / 29

निम्नलिखित में से किस आकृति का अधिकतम क्षेत्रफल है ?

18 / 29

एक खिलौने कार का मूल्य ₹35 .00 , एक केले का मूल ₹2.50 ,  एक नोटबुक का मूल्य ₹25 तथा नींबू के जूस के एक गिलास का मूल्य ₹12.50  है यदि और और अरुण के पास ₹50 हैं , तो निम्नलिखित में से किस संयोजन के लिए उसके पास पर्याप्त धनराशि है ?

19 / 29

जून 2022 में , बिजली के एक मीटर में रीडिंग 263 यूनिट थी । अगले माह यह रीडिंग 345 यूनिट हो गई । यदि प्रथम 50 यूनिटों के लिए विद्युत शुल्क के 4 रुपए प्रति यूनिट है तथा 51 से 100 यूनिटों के लिए यह शुल्क ₹5 प्रति यूनिट है ; तो जुलाई 2022 के लिए कुल विद्युत शुल्क क्या होगा ?

20 / 29

बिन्सी का जन्म 08-08-2007 में हुआ । 31-07-2022 में उसकी आयु थी

21 / 29

विद्यार्थी शिक्षक ने कक्षा 5 के विद्यार्थियों को 3 आकृतियाँ (1) वृत्त ,(2) वर्ग और (3) त्रिभुज दी । उन्होंने उनसे पूछा , " इनमें से कितनी आकृतियां आधे घूर्णन के बाद समान रहेगी ? वह अपने विद्यार्थियों को निम्न के बारे में अध्ययन कर आना चाह रहे हैं :

22 / 29

एक 12 घंटे वाली गाड़ी में 9:AM मिनट की सुई के सिरे और घंटे की सुई के सिरे के बीच की दूरी क्या होगी यदि मिनट की सुई की लंबाई 4 सेंटीमीटर है और घंटे की सुई की लंबाई 3 सेंटीमीटर है  ?

23 / 29

अक्षर H मैं बने सभी कोणों का योगफल बराबर है

24 / 29

निम्नलिखित में से कौन सी संख्या 9 से विभाजित है  ?

25 / 29

यदि x और y दो संख्याएं इस प्रकार है कि उनका योग 110 है और उनका अंतर 100 है तो

26 / 29

दो सम संख्याओ और दो विषम संख्याओं का योगफल होता है :

27 / 29

केक के एक आयताकार टुकड़े को चार समान भागों में बांटा जाता है । इनमें से एक बार को दो बराबर भागों में बांटा जाता है । इस प्रकार प्राप्त एक भाग को पुनः चार बराबर भागों में बांटा जाता है तो सबसे छोटा भाग होगा ।

28 / 29

केक के एक आयताकार टुकड़े को चार समान भागों में बांटा जाता है । इनमें से एक बार को दो बराबर भागों में बांटा जाता है । इस प्रकार प्राप्त एक भाग को पुनः चार बराबर भागों में बांटा जाता है तो सबसे छोटा भाग होगा ।

29 / 29

अनघा 3  से 11 तक की संख्याओं के उपयोग से 3 × 3 मैजिक वर्ग बनाना चाहती है । प्रत्येक पंक्ति में संख्याओं का योगफल क्या होगा  ?

Your score is

The average score is 46%

0%

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now