CTET EVS Mock Test Paper 005

115

01/01/2022 CTET EVS Question Paper (Morning Shift)

1 / 22

नई शिक्षा नीति , 2020 के अनुसार प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 1 से 5 ) के लिए निम्न में से क्या स्तर होगा ?

  1. आरंभिक स्तर
  2. मध्य स्तर
  3. बुनियादी स्तर

2 / 22

पर्यावरण अध्ययन में ' सीखने का आकलन ' करने का उद्देश्य है कि -

3 / 22

दृष्टि बाधित विद्यार्थियों को पर्यावरण अध्ययन पढ़ने के लिए निम्न में से कौन सी युक्ति सर्वाधिक उपयुक्त है ।

4 / 22

शिक्षका ने अपने विद्यार्थियों को भोजन के रूप में ग्रहण किए जाने वाले पौधों के विभिन्न भागों जैसे जड़ , तना एवं पुष्पों के नाम जानने के लिए अपने परिवार के सदस्यों से परामर्श करने के लिए कहा । इस क्रियाकलाप की अभिकल्पना की गई है -

5 / 22

निम्न में से प्राथमिक स्तर के पर्यावरण अध्ययन का क्या उद्देश्य है : -

6 / 22

प्राथमिक कक्षाओं का पर्यावरण अध्ययन व विषय क्षेत्र है जिसमें एकीकरण है -

7 / 22

कक्षा IV के विद्यार्थियों को थीम आश्रय के लिए कौन - सी युक्ति पूछताछ को प्रोत्साहित करती हैं ?

8 / 22

पर्यावरण अध्ययन के शिक्षण में कला एवं कौशल का समावेश करना चाहिए , क्योंकि वह प्रोत्साहित करता है -

  1.  सृजनात्मकता
  2. सहपाठी (साथ -साथ ) सीखने को
  3. कक्षा में अनुशासन को
  4. समावेशन को

9 / 22

अपनी कक्षा IV के पर्यावरण अध्ययन के विद्यार्थियों के रचनात्मक आकलन के लिए उपयुक्त कार्य का चुनाव कीजिए -

10 / 22

निम्नलिखित का मिलान कीजिए -

Column 1 Column 2
(1.) छोले भठूरे A. गोवा
(2.) नारियल डली करी के साथ उबला टैपिओकाB. केरल
(3.) सरसों के तेल में बनी (पकी ) मछलीC. उत्तराखंड
(4.) नारियल के तेल में बनी ( पकी ) मछलीD.  कश्मीर
E. पंजाब

11 / 22

एक समूह को चुनिए जिस का प्रयोग पुनः चक्रण के पश्चात किया जा सकता है ।

12 / 22

निम्नलिखित में से सही कथन चुनिए - 

13 / 22

किसी सभा में अपना परिचय देते समय किसी छात्र के कथन पर विचार कीजिए -

" मैं जिस जगह से आता हूं वहां के अधिकतर लोग सरसों के तेल में बनी (पक्की ) मछली खाना पसंद करते हैं । "

यह छात्र किस जगह से आया हो सकता है  - 

14 / 22

किसी छात्र द्वारा नीचे दिए गए कथन पर विचार कीजिए

" मैं जिस क्षेत्र से आता हूं वहां बारिश बहुत कम होती है । गर्मी बहुत पड़ती है । हमारे घर मिट्टी के बने होते हैं । घरों की दीवारें बहुत मोटी होती है और  इन्हें मिट्टी से ही पोतकर सुंदर किया जाता है घरों की छतें कटीली झाड़ियां से बनी होती है । "

यह छात्र निम्नलिखित में से किस राज्य से आया हो सकता है ? 

15 / 22

' खेजड़ी'  वृक्ष के बारे में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए  -

  1. यह वृक्ष मुक्त रेगिस्तान क्षेत्र में पाया जाता है ।
  2. उगाने के लिए अधिक जल की आवश्यकता नहीं होती ।
  3. अपने तने में जल को संचित करता है जिसका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर किया जाता है ।
  4. इस वृक्ष की छाल का उपयोग दवाइयो के बनाने में होता है तथा इसकी लकड़ी पर की तो का प्रभाव नहीं पड़ता है ।
  5. इस वृक्ष में बहुत कम पत्तियां होती है ।

16 / 22

टूटता तारा होता है कोई -

17 / 22

माउंट एवरेस्ट की चोटी की ऊँचाई हैं -

18 / 22

मान लीजिए आप मध्यप्रदेश में हैं । इस राज्य के सापेक्ष किस दिशा में हमारे देश के सर्वाधिक घने जंगल हैं ?

19 / 22

तीन राज्यों का वह समूह , जिसके किसी किनारे पर बंगाल की खड़ी है कौन सा है ?

20 / 22

स्लॉथ के विषय में निम्नलिखित में से सही कथन चुनिए -

21 / 22

जब किसी एक कपङे पर दूध को उड़ेलते हैं मलाई उस पर ही रह जाती है पृथक्करण की यह प्रक्रिया हैं -

22 / 22

जड़त्व के बारे में सही कथन की पहचान कीजिए ।

Your score is

The average score is 55%

0%

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment