CTET EVS Mock Test Paper 001 568 Created on June 18, 2023 By careerzoneCTET EVS Mock test 00128/12/2022 CTET EVS Question Paper Morning Shift 1 / 30खेल खेल में पाठ पढ़ाते हुए सरिता विद्यार्थियों को खेल के मैदान में ले जाती है और उन्हें अलग-अलग दिनों में विभिन्न खेल खिलाती है । मीनू उसी पाठ को अलग-अलग खेलों के चित्र कार्ड को दिखाकर विद्यार्थियों को पढ़ाती है । विद्यार्थियों को अधिकतम शामिल करने में कौन ज्यादा प्रभावी रणनीति का उपयोग कर रही है ? सरिता मीनू परिस्थिति पर निर्भर करता हैं । दोनो सरिता और मिंज 2 / 30एक ईवीएस की कक्षा में , एक शिक्षक चर्चा करता है कि मक्खियाँ बिमारियाँ फैलातु है । चर्चा के लिए सबसे उपयुक्त सीखने का संसाधन होगा अखबार फ्लॉशकडर्स स्लोगन्स पोस्टर्स 3 / 30उपाख्यानात्मक अभिलेख में इनमें से क्या नहीं होना चाहिए ?समस्याओं पर केंद्रित होनानिर्णायक होनाबच्चों की ताकत और कमजोरियों को पहचाननाबच्चों की रुचि और जिज्ञासा को पहचाननासही युग्म चुनिए A औऱ B C और D B और C B और D 4 / 30विद्यार्थियों में अवधारणात्मक समझ तब अच्छी होती है जब शिक्षके जोर डालते हैं संवाद पर लिखित एवं मौखिक परीक्षा पर पाठ्य पुस्तकों पर प्रतिस्पर्धा पाए 5 / 30पर्यावरण अध्ययन शिक्षा के क्षेत्र में सम्मिलित है औपचारिक शिक्षा अनौपचारिक शिक्षा औपचारिक और अनौपचारिक शिक्षा विद्यालय शिक्षा 6 / 30एक पर्यावरण अध्ययन शिक्षक होने के नाते आप अपनी कक्षा के औसत छात्रों के लिए क्या करेंगे ? उन्हें कई बार अवधारणा लिखने के लिए देना उन्हें पहली पंक्ति में बैठाकर लगातार मार्गदर्शन करना । उनके कमजोर पक्षों को ढूंढना एवं सुधारने के लिए समाधान खोजना एवं लागू करना । उनको अतिरिक्त कार्य घर में अभ्यास के लिए देना 7 / 30गलत कथन का चयन कीजिए । ईवीएस एक अंतः विषयक विषय है । ईवीएस पढना -पढ़ाना स्थानीय संसाधनों के माध्यम से होना चाहिए । ईवीएस मुख्यतः जैव -विविधता के अध्ययन से जुड़ी है । कक्षा I और II में ईवीएस शिक्षण भाषा और गणित के माध्यम से होना चाहिए । 8 / 30पर्यावरण अध्ययन के शिक्षण अधिगम में विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न पूछना अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि ये प्रश्न संकेतक हैंविद्यार्थियों की जिज्ञासा केविद्यार्थियों के समझ में अंतर केशिक्षक की क्षमता के A और B B और C केवल C A , B और C 9 / 30निम्नलिखित में से पर्यावरण अध्ययन पुस्तक में पहेलियों को सम्मिलित करने के उद्देश को पहचानिए । विद्यार्थियों के मन को भ्रमित करना विद्यार्थियों में तर्क क्षमता विकसित करना विद्यार्थियों के मन को भ्रमित करना और स्वयं आनंदित होना विद्यार्थियों को खेल खिलाना 10 / 30ई वी एस के शिक्षण में न्यूनतम पूर्ण क्रियाकलाप की पहचान कीजिए । विद्यार्थियों से परिचर्चा कार्यपत्रों पर चित्रों और रूपरेखा को बनाना अवज्ञाकारी विद्यार्थियों को सजा देना विद्यार्थियों को बाहर प्रकृति की सैर पर ले जाना 11 / 30आकर्षक एवं प्रासंगिक अनुदेशात्मक सामग्री का उपयोग सहायक है क्योंकि वे सभी ज्ञानेंद्रियों को संक्रिय करते हैं । अधिगम को अधिक अर्थपूर्ण बनाते हैं । शिक्षकों को शिक्षण - अधिगम प्रक्रिया में सहायता करते हैं । विद्यार्थियों का ध्यान आकर्षित करते हैं । 12 / 30एक EVS शिक्षक के द्वारा प्रयुक्त होने वाली भाषा औपचारिक एवं परिभाषाओं पर बल देने वाली होनी चाहिए । बच्चों के लिए कठिन होनी चाहिए ताकि वे समझ न पाए । बच्चों की दैनिक/रोजमर्रा की भाषा से संबंधित होनी चाहिए । प्राविधिक प्रकृति की होनी चाहिए । 13 / 30पर्यावरण अध्ययन में , निम्नलिखित में से कौन से समस्या समाधान के गुण है ?सृजनचयनभाषणलेखनसही विकल्प चुनिए - A और B C और D A और D B और D 14 / 30रमेश अपनी कक्षा 5 की पर्यावरण अध्ययन की कक्षा में खोजपूर्ण प्रश्न पूछता है । उपयुक्त उद्देश्य विद्यार्थियों के इस कौशल के विकास का नहीं है ? प्रदर्शन कौशल अवलोकन कौशल रचनात्मक कौशल श्रवण कौशल 15 / 30जब पर्यावरण अध्ययन के शिक्षण अपने बच्चों को चिड़ियाघर देकर जाते हैं , तो वह किस उद्देश्य की पूर्ति करना चाहते हैं ? बच्चों को जानवरों के संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना बच्चों को मजेदार तरीके से सीखने का मौका देना वास्तविक जीवन की परिस्थितियों और कक्षा विद्यार्जन के बीच परस्पर संबंध स्थापित करना बच्चों में पशुओं को पालने के कौशल को विकसित करना 16 / 30निम्नलिखित का सही मिलान कीजिए :राष्ट्रीय पार्कजिम कार्बेटकाजीरंगारणथंबौरगिरभारत के राज्यअसमउत्तराखंडगुजरातराजस्थान A - iii , B - iv , C - i , D - ii A- ii , B - i, C - iv , D - iii A- iv , B - ii , C - i , D - iii A -i , B - iii , C - iv , D - ii 17 / 30बाघों ( टाइगर्स ) निम्नलिखित में से कौन सी विशेषताएं उन्हें अंधेरे में आगे बढ़ने और अपना शिकार खोजने में मदद नहीं करती है ? संवेदनशील गलमुच्छे विभिन्न दिशाओं में कानों की गति जोर की गर्जना सुनने का तीव्र आभास 18 / 30चिड़ियों की आंखों के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही है ?S1 : सभी चिड़ियों के अपने सिर के दोनों तरफ आंखें होती है ।S2 : चिड़िया दो भिन्न-भिन्न वस्तुओं पर एक ही समय पर दृष्टि केंद्रित नहीं कर पाती है । S1 सही है और S2 गलत है S1 गलत है और S2 सही है S1 और S2 दोनों सही हैं S1 और S2 दोनों गलत है 19 / 30नीचे कक्षा 5 के 4 बच्चों के खून की जांच रिपोर्ट में उनके मूलो बिस्तर के बारे में बताया गया हैअमन - 8 g/dlराधिका - 10 g/dlसुरजीत - 14 g/dlमारिया - 6 g/doइनमें से किन बच्चों के रक्त अल्पता ( एनीमिया ) है ? अमन और मारिया राधिका और सुरजीत अमत , राधिका और सुरजीत अमन , राधिका और मारिया 20 / 30निम्नलिखित में से कौन सा कथन हाथियों के बारे में सही है ?अभिकथन (A ) : हाथियों के झुंड में केवल मादा हाथी और बच्चे हाथी होते हैंतर्क ( R ) नर हाथी चारों और अकेले ही घूमते हैं । (A) और (R) दोनों सही है , और (R) , (A) का सही व्याख्या है है (A) और (R) दोनों सहीं है , और (R) , (A) का सही व्याख्या नहीं है (A ) सही है लेकिन R सही नहीं है (A) और ( R ) दोनों सही नहीं हैं । 21 / 30एक रेलगाड़ी अहमदाबाद से त्रिवेंद्रम की ओर जाते हुए कई सुरंगों से गुजरती है । यह सुरंग किन पहाड़ियों में है पूर्वी घाट पश्चिमी घाट हिमालय अरावली 22 / 30भारत के अनेक इलाकों में पायी गई बावड़ियों ( stepwells ) के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है ? ये जल संरक्षण की पारंपरिक व्यवस्था हैं । बावड़ियों का जल पीने के लिए उपयोग में नहीं लाया जा सकता हैं । ये वर्षाजल संग्रहण और पुनः आवेंशन के सिद्धांत पर आधारित हैं। इनका उपयोग सामुदायिक संसाधन के रूप में किया जाता है । 23 / 30निम्नलिखित में से कौन सा समूह सब्जी का है ? आलू , बैगन , टमाटर केला , बैंगन , मूली टमाटर , केला , अदरक केला , भिंडी , आलू 24 / 30मधुमक्खियों के छत्ते में मधुमक्खियों के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ? केवल रानी मक्खी ही अंडे देती है । श्रमिक मक्खी ( काम करने वाली ) नर मक्खी होती है । छते में कुछ ही नर मक्खियां होती हैं । छते में केवल एक ही रानी मक्खी होती है । 25 / 30फूलों की पहचान कीजिए ।केवल रात में ही खिलता हैऔषधि बनाने के काम में लाया जाता हैरंगाई के काम में लाया जाता हैंपूरे वर्ष भर खिलता है1 , 2 , 3 , और 4 क्रमशः हैं । गुड़हल , गेंदा , गुलाब , धतूरा रात की रानी , गुड़हल , गेंदा , गुलाब चमेली , गुलाब , धतूरा , गुलदाउदी सदाबहार , धतूरा , गुलाब , गुलदाऊदी 26 / 30निम्नलिखित में से कौन से किट समूह में रहते हैं और उन सभी की विशिष्ट भूमिकाएं बंटी हुई है ? मधुमक्खी , चीटियाँ , मकड़ी ततैया (wasps ) , दीमक , चीटियाँ चीटियां , मच्छर , मकड़ी मधुमक्खी , घर में पाई जाने वाली मक्खी , दीमक 27 / 30नर चिड़िया बहुत सारे समुंदर बुनावट वाले घोंसले बनाता है और मादा चिड़िया इनमें से सबसे बढ़िया घोंसला अपने अंडे देने के लिए चुनती है । यह कौन सी चिड़िया है ? बया ( जुलाहा चिड़िया ) फाखता दर्जिन चिड़िया शकरखोरा 28 / 30निम्नलिखित में से कौन सा कथन लिंक रूढ़िबद्धता ( Gender stereotyping ) का प्रदर्शन करता है ? सामान्यतः लड़कियां लड़कों से बेहतर खाना बनाती है । एशियाई लोग लेखों में अच्छे नहीं होते हैं । सामान्यतः लड़कों की तुलना में लड़कियों का पेशीय द्रव्यमान कम होता है । लड़कों व लड़कियों ने कुश्ती में हिस्सा लिया । 29 / 30सौर सेल के निर्माण हेतु किस पदार्थ का उपयोग किया जाता है ? लैड सोडियम कॉपर सिलिकॉन 30 / 30निम्नलिखित में से किसी अध्यापक का कौन सा कथन " लिंग पूर्वाग्रह " का प्रदर्शन करता है ? "विद्यार्थियों ! तुम सभी ने अच्छा काम किया है ! " " लड़कों ! तुम हमेशा शोर मचाते हो ! " " लड़कों और लड़कियों , चलो हम सब एक खेल खेलें । " " विद्यार्थियों , मैं तुम्हारे प्रदर्शन से खुश नहीं हूँ । " Your score isThe average score is 51% LinkedIn Facebook VKontakte 0% Restart quiz Join Our WhatsApp ChannelJoin NowJoin Our Telegram GroupJoin Now