CTET CDP Mock Test Paper 006 238 Created on June 29, 2023 By careerzoneCTET CDP Mock Test Paper 00629/12/2022 Evening Shift CDP Question Paper 1 / 30निम्न में से कौन सा संवेग अर्थ पूर्ण सीखने की प्रक्रिया को सुसाधित करेगा ? तनाव भारी चिंता जिज्ञासा हीनता 2 / 30निम्न में से कौन-सा आंतरिक अभिप्रेरणा का उदाहरण है ? रूचि के कारण नया कौशल सीखना इनाम जीतने के लिए प्रश्नोत्तरी में भाग लेना सजा से बचने के लिए गृहकार्य पूरा करना माता-पिता की प्रशंसा पाने के लिए पढ़ाई करना 3 / 30सीखने का कौन सा दृष्टिकोण आंतरिक प्रेरणा पर केंद्रित है और सार्थक सीखने के लिए सामाजिक संपर्क पर जोर देता है ? व्यवहारवादी दृष्टिकोण संज्ञानात्मक दृष्टिकोण सामाजिक - सांस्कृतिक दृष्टिकोण मनो योनिक दृष्टिकोण 4 / 30अभिकथन (A) : संवाद व चर्चा की प्रक्रियाएं बच्चों को बेहतर समस्या समाधानकर्ता बनाने में सहायक है ।तर्क (R) : सीखने की प्रवर्ति सामाजिक है ।सही विकल्प चुनें : (A) और (R) दोनों सही है , और (A) की (R) सही व्याख्या करता है । (A) और (R) दोनों सही है , और (A) की (R) सही व्याख्या नहीं करता है । (A) सही है लेकिन (R) गलत हैं । (A) और (R) दोनों गलत है । 5 / 30बच्चों की सीखने की प्रक्रियाएं - सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भ में होती है । की उनकी आनुवांशिक संरचना के आकलन के बाद सटीक भविष्यवाणी की जा सकती है को कड़ी सजा देकर सुसाधित किया जा सकता है । में उनके विकास से बाधा उत्पन्न होती है । 6 / 30किस तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेने पर विद्यार्थी बहुत प्रभावी ढंग से सीखते हैं ? गैर संदर्भित गतिविधियां यांत्रिक रूप से की जाने वाली गतिविधियां अर्थ पूर्ण गतिविधियां ऐसी गतिविधियां जो शिक्षकों द्वारा पूर्ण रूप से नियंत्रित और निर्देशित हो । 7 / 30' अपनी सोच के बारे में सोच ' क्या कहलाती है ? पूर्वाभ्यास रटना अधिसंज्ञान साम्यीकरण 8 / 30________ समस्या - समाधान की प्रक्रिया में बाधक है । अनुरूपित सोच कलन विधि स्वानुभविक अनुक्रिया समुच्चय 9 / 30निम्नलिखित में से कौन सी प्रक्रिया सार्थक सीखने को बढ़ावा देती है ? अन्वेषण और चर्चा अनुकूलन मानकीकृत मूल्यांकन बार - बार वेधन और अभ्यास 10 / 30इनमें से कौन सा सामाजिक रचनावादी कक्षा का उदाहरण है ? एक कक्षा जहां शिक्षक पाठ्यपुस्तक में प्रश्नों के उत्तर निर्धारित करता है । एक कक्षा जहां जो पढ़ाया जाता है उसका निर्धारण इस बात से होता है कि क्या मूल्यांकन किया जाना है । एक कक्षा जहां शिक्षक विद्यार्थियों को उचित पुरस्कार देकर उनके व्यवहार को नियंत्रित करता है । एक ऐसी कक्षा जहां बच्चे सहयोगात्मक तरीके से सीखते हैं । 11 / 30समावेशी शिक्षा के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ? समावेशन में विशेष बच्चों के लिए विशेष स्कूलों का प्रस्ताव है । समावेशन और बहिष्करण की प्रक्रियाएं जुड़ी हुई है । समावेश केवल विकलांग बच्चों के लिए पाठ्यक्रम के अनुकूलन का प्रस्ताव करता है । समावेश सभी बच्चों के साथ समान व्यवहार करते हुए पाठ्यक्रम के मानकीकरण पर जोर देता है ।। 12 / 30रचनात्मकता की एक आवश्यक और विशिष्ट पहचान विशेषता है - अभिसारी सोच विचारों की मौलिकता कार्यो को दोहराने के लिए वरीयता विचार में केंद्रियता 13 / 30समावेशी स्कूलों को चाहिए कि वे -- विविधता को समझें , स्वीकार करें और महत्व दें । बच्चों को पहचाने , नामीकरण करें और उन्हें पृथक करें । एकरूपता और मानकिकरण पर ध्यान दें । दया और सहानुभूति की मनोवृति विकसित करने पर ध्यान दें । 14 / 30सीखने की अक्षमता वाले छात्रों के लिए निम्नलिखित में से कौन सा उचित समावेशन है ? मूल्यांकन के लिए मानकीकृत परीक्षण लंबी अवधि की लिखित परीक्षा तनाव में काम करने की क्षमता का परीक्षण अधिमान्य बैठने की व्यवस्था करना 15 / 30विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखने के लिए कौन से दर्शनशास्त्र का पालन करना चाहिए ? उनको पृथ्कीकरण करके अलग शैक्षिक संस्थानों में भेजा जाना चाहिए । इनको केवल व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए । इनको किसी प्रकार की शिक्षा की जरूरत नहीं है । इन्हें समावेशी शिक्षा का हक है ताकि वे ' सामान्य' स्कूलों में पढ़ सकें । 16 / 30शिक्षकों को जेंडर तटस्था भाषा का प्रयोग करना चाहिए और चर्चा करनी चाहिए कि जेंडर एक सामाजिक संरचना है जिससे ______ को बढ़ावा मिले । जेंडर रूढ़िवादिता जेंडर भेदभाव जेंडर अनुरूपता जेंडर समता 17 / 30अभिकथन (A) : शिक्षकों को बच्चों के मूल्यांकन के लिए मानकीकृत पाठ्यक्रम और प्रक्रियाओं का पालन करना चाहिए ।तर्क (R) : समावेशी शिक्षा का उद्देश्य मतभेदों को खारिज कर सभी को सामान्य बनाने की दिशा में काम करना है ।सही विकल्प चुनें : (A) और (R) दोनों सही है , और (A) की (R) सही व्याख्या करता है । (A) और (R) दोनों सही है , लेकिन (A) की (R) सही व्याख्या नहीं करता है । (A) सही है लेकिन (R) गलत हैं । (A) और (R) दोनों गलत है । 18 / 30निम्न में से कौन सा प्रश्न बच्चों के विवेचनात्मक चिंतन को बढ़ावा देगा ? 4 9 8 4 और 4 6 9 4 का जोड़ क्या है ? दूसरा विश्व युद्ध कब हुआ था ? महात्मा गांधी का जन्म किस वर्ष हुआ था ? हम पूर्वाग्रह व रूढ़िवादी सोच को कैसे चुनौती दे सकते हैं ? 19 / 30हावर्ड गार्डनर बुद्धिमता के स्थिर लक्षण होने की पारंपरिक सोच की आलोचना करते हैं । निम्न में से कौन सी बुद्धि को उन्होंने 8 प्रकार की बुद्धिमता में शामिल नहीं किया है ? प्राकृतिक बुद्धिमता सृजनात्मक बुद्धिमता भाषायी बुद्धिमता संगीतमय बुद्धिमता 20 / 30व्यगोत्स्की के अनुसार निम्न में से क्या बच्चों को समीपस्थ विकास के क्षेत्र की दूरी तय करने में मदद करेगा ? पाड़ (Scaffolding) अनुकूलन पूर्वाभ्यास निष्क्रिय अनुसरण 21 / 30बच्चों में नैतिक विकास का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया है ? बी • एफ • स्किनर लॉरेंस कोहलबर्ग लैब वाइगोत्सकी अल्बर्ट बंडूरा 22 / 30निम्न में से कौन लेव वायगोत्सकी के सिद्धांत से उत्पन्न होने वाला एक कक्षा निहितार्थ है ? शिक्षकों को चाहिए कि वह बच्चों के समर्थन के लिए दिए जाने वाली मदद की स्तर और मात्रा में बदलाव करें । शिक्षकों को उद्दीपन और प्रतिक्रिया के अनुकूलन को सक्षम करना चाहिए । शिक्षकों को सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के सुदृढ़ीकरण को बढ़ावा देना चाहिए । शिक्षकों को स्मृति रणनीतियों को बढ़ाने के तरीके तैयार करने चाहिए । 23 / 30किस चरण में बच्चों की तर्क सिलता समस्या को एक ही पहलू से प्रत्यक्ष दिखाई देने वाले अनुभूति पर सीमित रहती है ? औपचारिक पारंपरिक पूर्व संक्रियात्मक मूर्त संक्रियात्मक अमूर्त संक्रियात्मक 24 / 30अभिकथन (A) : जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत की एक प्रमुख आलोचना उनका यह विश्वास है कि सभी बच्चे चार चरणों के क्रम में एक ही तरीके से प्रगति करते हैं ।तर्क (R) : सामाजिक - सांस्कृतिक कारक संज्ञानात्मक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।सही विकल्प चुनें : (A) और (R) दोनों सही है , और (R) सही व्याख्या करता है (A) की । (A) और (R) दोनों सही है , लेकिन (R) सही व्याख्या करता है (A) की । (A) सही है लेकिन (R) गलत हैं । (A) और (R) दोनों गलत है । 25 / 30रमेश को अपने मित्र का पेन बहुत आकर्षित लगता है , वह उसे चुराने का विचार करता है परंतु वह उसे नहीं चुराता क्योंकि यदि उसके अभिभावकों को पता चलेगा तो वे उसे बुरा बालक कहेंगे । कोहलबर्ग के अनुसार रमेश नैतिक विकास की किस चरण में है ? यांत्रिक सापेक्षता अभिविन्यास सजा व आज्ञाकारिता अभिविन्यास सामाजिक अनुबंधन अभिविन्यास अच्छा लड़का - अच्छी लड़की अभिविन्यास 26 / 30अभिकथन (A) : किशोरों पर फिल्मों और विज्ञानों का एक बड़ा प्रभाव पड़ता है व उनके व्यवहार व मूल्य भी उससे प्रभावित होते हैं ।तर्क (R) : मीडिया किशोरों के समाजीकरण की एक शक्तिशाली द्वितीयक संस्था है ।सही विकल्प चुनें : (A) और (R) दोनों सही है , और (A) की (R) सही व्याख्या करता है । (A) और (R) दोनों सही है , लेकिन (A) की (R) सही व्याख्या नहीं करता है । (A) सही है लेकिन (R) गलत हैं । (A) और (R) दोनों गलत है । 27 / 30विकास के शीर्षगामी सिद्धांत में कहा गया है कि विकास किस प्रकार आगे बढ़ता है ? सिर से पैर की ओर पैरों से सिर की ओर केंद्र से छोर तक बाहर से केंद्र की ओर 28 / 30विकास - अव्यवस्थित होता है । पूरी तरह से अप्रत्याशित है । एक आयामी है । गतिशील है । 29 / 30अभिकथन (A) : कुछ संस्कृतियों में पहले मानसिक धर्म का आना उत्साह के साथ मनाया जाता है जबकि अन्य संस्कृतियों में इसे गुप्त रखा जाता है ।तर्क (R) : बच्चों के लिए बचपन के अनुभव उनके सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भ के आधार पर अलग तरह से होते हैं ।सही विकल्प चुनें : (A) और (R) दोनों सही है , और (A) की (R) सही व्याख्या करता है । (A) और (R) दोनों सही है , लेकिन (A) की (R) सही व्याख्या नहीं करता है । (A) सही है लेकिन (R) गलत हैं । (A) और (R) दोनों गलत है । 30 / 30किस स्तर पर बच्चे नियमों के साथ खेलों में भाग लेने में सक्षम होते हैं , उनकी एथलेटिक क्षमताओं का विकास होता है और तार्किक विचार प्रक्रिया भी बढ़ जाती है , हालांकि यह ठोस अनुभवो तक ही सीमित होती है ? बचपन मध्य बचपन किशोरावस्था शैशवावस्था Your score isThe average score is 55% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz Join Our WhatsApp ChannelJoin NowJoin Our Telegram GroupJoin Now