CTET CDP Mock Test Paper 005

187
Created on By careerzone

CTET CDP Mock Test Paper 005

29/12/2022 Morning Shift CDP Question Paper

1 / 30

घोषणात्मक ज्ञान (Declarative Knowledge)

2 / 30

अवधारणाओं को इस तरह से प्रस्तुत करना चाहिए जो

3 / 30

एक विद्यार्थी अपनी असफलता का कारण अपनी योग्यता की कमी को मानता है । वह योग्यता को अस्थाई मानता है और मानता है कि योग्यता प्रयासों द्वारा प्रभावित नहीं होती है । यह विचार दशा किस स्थिति को जन्म दे सकती है ?

4 / 30

प्रभावशाली समस्या समाधान में किसके बहिष्कार की आवश्यकता है ?

5 / 30

अभिकथन (A) :  आंतरिक अभिप्रेरणा एक बच्चे को स्वेच्छा से अपनी आंतरिक खुशी के लिए काम करने को प्रेरित करती है ।

कारण (R) : शिक्षक को आंतरिक रूप से अभिप्रेरित करने के स्थान पर विद्यार्थियों को बाह्य रूप से अभिप्रित करना चाहिए ।

सही विकल्प चुनें ।

 

6 / 30

निम्नलिखित में से अध्यापक द्वारा अपनाई गई कौन सी विधि अधिगम प्रक्रिया में विद्यार्थियों की सक्रिय भूमिका को कम महत्व देती है ?

7 / 30

रमेश विज्ञान विषयों को पढ़ाते समय अन्वेषण ,  प्रयोग ,  विभिन्न , व्यवहारिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को नया ज्ञान व समझ बनाने के अवसर प्रदान करता है वह ______ को  बढ़ावा देना चाहता है ।

  1. वैज्ञानिक तर्क
  2. तार्किक चिंतन
  3. कंठस्थिकरण
  4. अनुकरण

8 / 30

विद्यार्थियों को किसी भी अवधारणा के बारे में समझते हुए निम्न में से किस बात का ध्यान रखना चाहिए ?

  1. विद्यार्थियों में सीखने के लिए तत्परता
  2. विद्यार्थियों के सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भ
  3. विद्यार्थियों द्वारा चयनित अधिगम शैलियां

9 / 30

अंतरिक्ष की अवधारणा समझाते समय , एक अध्यापक ने महसूस किया कि विद्यार्थियों में इस विषय को लेकर उनके भ्रांतियां हैं । अध्यापक की इस स्थिति के प्रति क्या प्रतिक्रिया होनी चाहिए ?

10 / 30

अधिगम तब अधिक अर्थपूर्ण  होता है जब विषय वस्तु को ________ रूप में प्रस्तुत किया जाता है ।

11 / 30

कक्षा में विभिन्न योग्यताओं वाले शिक्षार्थियों की आवश्यकताऔ की पूर्ति कैसे की जा सकती है ?

12 / 30

निम्नलिखित में से कौन - सा स्वलीनता विकार का विशिष्ट लक्षण है ?

13 / 30

पठनवैकल्य (Dyslexia ) किस प्रकार की विकलांगता है ?

14 / 30

अभिकथन (A) :  सुविधावंचित समूह से आने वाले विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को संबोधित करने के लिए अध्यापक को उनके सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भो को जानना चाहिए ।

कारण (R) :  पाठ्यचर्या की अभिकल्पना औसत विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर करनी चाहिए ।

सही विकल्प चुने ।

15 / 30

समावेशी शिक्षा में किस की आवश्यकता है ?

16 / 30

विद्यार्थियों में समालोचनात्मक चिंतन का आकलन करने के लिए अध्यापक को निम्नलिखित में से किस का चयन करना चाहिए ?

17 / 30

आकलन के संदर्भ में निम्नलिखित में से क्या सही है ?

18 / 30

अधिगम दर में व्यक्तिगत विभिन्नताए किसका परिणाम है ?

19 / 30

एक प्रश्न - उत्तर सत्र के दौरान , एक अध्यापक केवल लड़कों को ही अपने भ्रम व प्रश्न पूछने के अवसर दे रहा है । यह प्रत्यक्ष रुप से किसकी प्रस्तुति है ?

20 / 30

मधुलिका नृत्य और योग कला के निपुण है । हावर्ड गार्डनर के अनुसार उसके पास किस प्रकार की बुद्धि उच्च स्तरीय है ?

21 / 30

एक प्रगतिशील कक्षा किसे समुन्नत ( Promote ) करती है ?

22 / 30

सिद्धान्तवादी और उनके द्वारा प्रतिपादित विचार का सही युग्म चुनिए :

23 / 30

जब विद्यार्थी किसी प्रश्न का हल खोजने के दौरान समस्या का सामना करते हैं तो अध्यापक विद्यार्थियों को किस तरह पाड़ (पथ) प्रदान कर सकते हैं ।

24 / 30

रजनी अपने दोस्तों के कार्यों को जैसे को तैसा मानसिकता के आधार पर जाती है । लॉरेंस कोहलबर्ग के सिद्धांत के अनुसार वर्तमान में रजनी संज्ञानात्मक नैतिक विकास के किस स्तर पर है ?

25 / 30

_________ का प्रयोग जीन पियाजे द्वारा संज्ञानात्मक मानसिक अवधारणाओं के वर्णन के लिए किया गया था ।

26 / 30

जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के अनुसार अधिकांश बच्चे किस अवस्था में वस्तुओं को श्रेणियों में व्यवस्थित करने में सक्षम होते हैं ?

27 / 30

जिन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सी अवधारणा 3 - 6 वर्ष की आयु वाले बच्चों को सिखानी चाहिए ?

28 / 30

अभिकथन (A) : बच्चे का सामाजीकरण सर्वप्रथम परिवार में उसके माता - पिता होता है ।

कारण (R) : परिवार बच्चों के सामाजीकरण का प्राथमिक कारक है ।

सही विकल्प चुनें ।

29 / 30

बच्चों का विकास _______ से ________ की ओर बढ़ता है ।

30 / 30

निम्लिखित में से कौन-सा स्थूल गत्यात्मक कौशल (Gross motor skill ) का उदाहरण हैं ?

Your score is

The average score is 54%

0%

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now